1.

लोकसभा चुनाव के 7वें और अंतिम चरण के लिए यूपी की 13 सीटों पर मतदान जारी। इस चरण में पीएम मोदी की संसदीय सीट वाराणसी में भी चुनाव हो रहा है।

2.

गोरखपुर में मतदान से पहले सीएम योगी ने भगवान को याद किया। गोरखनाथ मंदिर में सीएम ने अपने गुरु और भगवान हनुमान समेत देवी देवताओं की पूजा-अर्चना की।

3.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुबह 7 बजे सबसे पहले मतदान किया। सीएम ने गोरखपुर शहर के प्राथमिक पाठशाला गोरखनाथ, झूलेलाल मंदिर के सामने स्थित पोलिंग बूथ नंबर 246 में वोट डाला। पहला वोट डालने के लिए चुनाव अधिकारी ने उन्हें सर्टिफिकेट भी दिया।

4.

वोट डालने के बाद सीएम योगी ने कहा लोकतंत्र के इस पर्व पर लोगों में भारी उत्साह है। साथ ही कहा कि लोकहित में काम ही आप लोगों के बीच टिका सकता है।

5.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में वोट डाला। उन्होंने बूथ नंबर 326 पर अपने वोट का इस्तेमाल किया।

6.

वोटिंग के बाद नीतीश ने कहा कि इतने लंबे वक्त तक चुनाव नहीं कराने चाहिए और 2-3 चरण में ही चुनाव संपन्न होने चाहिए।

7.

पंजाब के जालंधर में क्रिकेटर हरभजन सिंह कतार में खड़े होकर मतदान के लिए अपनी पारी का इंतजार करते दिखे।

8.

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने पटना में बूथ संख्या 49 में डाला वोट।

9.

सोनभद्र में घोरावल विधानसभा के 197 नंबर बूथ पूर्व माध्यमिक विद्द्यालय मदैनिया में भी ईवीएम मशीन खराब होने से मतदान अभी नही शुरू हो पाया है।

10.

गाजीपुर में मनोज सिन्हा की 100 वर्षीय बुजुर्ग भाभी ने किया मतदान।गाजीपुर की मुहम्मदाबाद विधानसभा और बलिया लोकसभा के मोहनपुरा में डाला वोट।