एक्सप्लोरर
Advertisement
TOP 10 NEWS: केंद्रीय कैबिनेट की अहम बैठक समेत पढ़ें 17 जुलाई की बड़ी खबरें
TOP 10 NEWS: केंद्रीय कैबिनेट की अहम बैठक समेत पढ़ें 17 जुलाई की बड़ी खबरें। प्रयागराज के बाद अब बरेली में गायों की मौत पर हड़कंप मचा हुआ है। किस केस में योगी को बड़ी राहत मिली है। ये सब जानने के लिए पढ़ें एबीपी गंगा टॉप-10
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की अहम बैठक आज होगी। ये बैठक दोपहर 1 बजे संसद भवन परिसर में होगी। बैठक में श्रम सुधार से जुड़े एक और महत्वपूर्ण बिल को मंजूरी मिल सकती है।
- सुप्रीम कोर्ट के नए भवन का आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद उद्घाटन करेंगे। 12 एकड़ क्षेत्र में फैले नए परिसर में सुप्रीम कोर्ट के कई प्रशासनिक विभाग शिफ्ट होंगे। लेकिन अदालती कार्रवाई पुरानी इमारत में ही चलती रहेगी। लंबे अरसे से कोर्ट में जगह की कमी महसूस की जा रही थी। नए दफ्तर परिसर से न सिर्फ कामकाज में सुविधा होगी, बल्कि वर्षों से चैंबर के लिए इंतजार कर रहे सैंकड़ों वकीलों को नए चैंबर मिलेंगे। इस कार्यक्रम में कोर्ट के फैसले हिंदी और प्रादेशिक भाषाओं में उपलब्ध कराने की सुविधा की भी शुरुआत की जाएगी।
- लखनऊ के राजभवन में सुबह 11 बजे यूपी के सीएम योगी स्वामी विवेकानंद की मूर्ति का अनावरण करेंगे, इस मौके पर राज्यपाल राम नाइक भी सीएम योगी के साथ मौजूद रहेंगे। इस कार्यक्रम में यूपी के कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी विशिष्ठ अतिथि होंगे।
- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रयागराज की स्पेशल एमपी-एमएलए कोर्ट से मंगलवार को बड़ी राहत मिली है. 20 साल पुराने पुलिस कांस्टेबल सत्य प्रकाश यादव की हत्या के मामले में योगी आदित्यनाथ के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ था, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया है. इस मामले में सीबीसीआईडी ने फाइनल रिपोर्ट तैयार की थी. सीजेएम के आदेश को इस मामले में चुनौती दी गई थी
- मनी लॉड्रिंग मामले में आरोपी और निचली अदालत से अग्रिम जमानत पर बाहर प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा को मिली अग्रिम जमानत रद्द करने की ईडी की याचिका पर आज दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई होनी है। अदालत को पिछली सुनवाई के दौरान ईडी की याचिका पर सुनवाई करते हुए रॉबर्ट वाड्रा को नोटिस जारी कर जवाब देने को कहा था।
- यूपी में प्रयागराज समेत राज्य के अलग-अगल हिस्सों से गायों की मौत के खबर के बीच बरेली में पिछले चार महीनों में 125 गायों की मौत का मामला सामने आया है। पिछले 4 महीने में कान्हा उपवन में 125 गायों की मौत के बाद हड़कम्प मचा हुआ है। वही पूरे मामले की शिकायत मेयर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कर दी है।
- बरेली के बीजेपी विधायक राजेश मिश्र की बेटी साक्षी के प्रेम विवाह पर अब सियासत शुरू हो गई है। यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने विधायक राजेश मिश्र का बचाव करते हुए कहा है कि मामला बीजेपी के विधायक से जुड़ा होने की वजह से कुछ लोग इसे बेवजह ज्यादा तूल दे रहे हैं। उनके मुताबिक यह बेहद संवेदनशील मामला है। साक्षी - अजितेश की लव मैरिज और उसके बाद मचे कोहराम के पीछे किसी सियासी साजिश की आशंका पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले को गंभीरता से देख रही है। डिप्टी सीएम केशव इस मामले में ज़्यादा कुछ बोलने के बजाय बचते हुए नज़र आए।
- समाजवादी पार्टी के सांसद और रामपुर के कद्दावर नेता आजम खान और उनके करीबी रिटायर्ड सीओ आले हसन के खिलाफ लोगो को सपा सरकार में डरा धमका कर उनकी ज़मीन कब्जाने के आरोपों में अब तक 13 मुक़दमे दर्ज हो चुके हैं और अब रामपुर के ही लोग आज़म खान के खिलाफ सड़कों पर उतर आये हैं। रामपुर के जिला अधिकारी और एसपी के मुताबिक लगभग 26 किसानो ने शिकायत की है कि सपा सरकार में मंत्री रहते हुए आज़म खान और तत्कालीन सीओ सिटी आले हसन ने उन्हें डरा धमका कर और झूठे मुकदमो में फंसा कर उनकी ज़मीने हड़प लीं और उन्हें आज़म खान कि यूनिवर्सिटी के नाम ज़बरदस्ती लिखा लिया गया है।
- श्रावण मास शुरू होते ही काशीपुर के प्राचीन मोटेश्वर महादेव मंदिर पर शिव भक्तों का जनसैलाव उमड़ पड़ा। सुबह से ही मन्दिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है। मन्दिर में घन्टों और हर हर महादेव के जयकारे गुज रहे हैं। श्रद्धालु सावन के पहले दिन भगवान की पुजा अर्चना कर रहे हैं ताकि भगवान भोले नाथ को प्रसन्न कर सके। आज के दिन शिव को मनाने के लिए उनके भक्त बेल पत्र, धतूरा, भाँग, मदार के फूल का चढावा चढाते हैं। शिव भक्तों का कहना है कि भगवान शिव का यह सब पसन्दीदा चढावा है। इसको चढ़ाने से भगवान शिव प्रसन्न हो उठते हैं। शिव की आराधना से भक्तों की हर मनोकामना पूर्ण होती है। इस पूरे महीने में शिव भक्तों का मन्दिर में पुरा मेला लगा रहता है।
- हेग स्थित अंतरराष्ट्रीय न्याय अदालत (आईसीजे) भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव से संबंधित मामले में आज अपना फैसला सुनाएगी। भारतीय समयानुसार आज शाम 6.30 बजे फैसला आएगा। हेग के 'पीस पैलेस' में 15+1(पाकिस्तानी एडहॉक जज तसद्दुक हसन जिलानी) यानि 16 जजों की बैंच बैठेगी। आईसीजे अध्यक्ष अब्दुलकावी अहमद यूसुफ अदालत के फैसले की मुख्य बातें पढ़कर सुनाएंगे। इस दौरान भारत और पाकिस्तान के आधिकारिक प्रतिनिधि अदालत में मौजूद रहेंगे। भारत के एजेंट और विदेश मंत्रालय में पाकिस्तान-अफगानिस्तान-ईरान मामलों के प्रभारी संयुक्त सचिव दीपक मित्तल अदालत में रहेंगे। जाधव पाकिस्तान की जेल में बंद है और उसे मौत की सजा मिली है।
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion