-
लोकसभा में आज वित्त विधेयक पर चर्चा की जाएगी और उसे पारित किया जाएगा। विधेयक पर चर्चा का जवाब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देंगी। चूंकि वित्त विधेयक में बजट में टैक्स से जुड़े प्रस्तावों पर चर्चा होती है लिहाजा संभावना है कि वित्त मंत्री विदेशी निवेशकों पर कर लगाये जाने को लेकर उपजी भ्रम की स्थिति पर सरकार की ओर से सफाई देंगी। इस भ्रम के चलते बजट पेश होने के बाद से ही शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली थी।
-
अयोध्या मामले की नियमित सुनवाई होगी या नहीं। सुप्रीम कोर्ट आज ये तय करेगा। फिलहाल कोर्ट के आदेश पर मामले में मध्यस्थता प्रक्रिया चल रही है। कुछ पक्षकारों ने कोर्ट में अर्ज़ी दाखिल कर कहा है कि बातचीत के ज़रिए हल निकालने की हो रही कोशिश में सही तरक्की नहीं हो रही है। इसको आगे बढ़ाना सिर्फ समय की बर्बादी है, इसलिए प्रक्रिया बंद कर दोबारा सुनवाई शुरू की जाए। पिछले हफ्ते कोर्ट ने मध्यस्थता कमिटी के अध्यक्ष से रिपोर्ट मांगते हुए कहा था कि अगर हमें लगा कि मध्यस्थता प्रक्रिया को जारी रखना ज़रूरी नहीं है तो हम 25 जुलाई से सुनवाई शुरू कर सकते हैं।
-
कर्नाटक के नाटक का द एंड हो सकता है, आज विधानसभा में बहुमत परीक्षण है। कर्नाटक में जारी सियासी संकट को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को बड़ा फैसला सुनाते हुए दो बातें साफ कर दी- पहली ये कि 15 बागी विधायकों के इस्तीफे को लेकर स्पीकर का फैसला ही अंतिम होगा और इसके लिए कोई समय सीमा तय नहीं की जा सकती। कोर्ट ने दूसरी बड़ी बात यह कही कि 18 जुलाई को विधानसभा में कुमारस्वामी जो विश्वास मत पेश करने वाले हैं, उसे लेकर पार्टी की ओर से जारी किया गया व्हिप इन 15 बागी विधायकों पर लागू नहीं होगा। यानी ये 15 बागी विधायक इसके लिए बाध्य नहीं है। ऐसे में अगर 15 बागी विधायक आज विधानसभा की कार्यवाही में हिस्सा नहीं लेते हैं तो कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली कांग्रेस जेडीएस गठबंधन सरकार का गिरना तय है।
-
महाराष्ट्र में इस साल अक्टूबर में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले शिवसेना यूथ विंग के अध्यक्ष आदित्य ठाकरे आज जलगांव से 'जन आशीर्वाद' यात्रा शुरु कर रहे है। यह यात्रा उत्तरी क्षेत्र के 4 जिले कवर करेगी। वह जलगांव, धुले, नाशिक और अहमदनगर में रैलियां करेंगे। 2014 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने 122 और शिवसेना ने 63 विधानसभा सीटें जीती थी। राजनीतिक हलकों में अटकलें हैं कि आदित्य चुनावी मैदान में उतरने वाले पहले ठाकरे बन सकते हैं।
-
यूपी विधानमंडल का मानसून सत्र आज से शुरू हो रहा है। विधानसभा में 23 जुलाई को अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा। सदन में 24 जुलाई को अनुपूरक अनुदानों पर चर्चा होगी। विधानसभा की केवल सात बैठकें होंगी। इस बार सदन का नजारा कुछ बदला-बदला सा रहेगा क्योंकि इसके 11 सदस्य नजर नहीं आएंगे। ये सभी सदस्य लोकसभा चुनाव जीते हैं। विपक्षी सदस्यों को सपा के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खां की कमी दिखेगी, जो रामपुर से लोकसभा सांसद निर्वाचित हुए हैं।
-
यूपी के सम्भल जिले में बुधवार को हुई एक दुस्साहसिक वारदात में अज्ञात बदमाशों ने दो पुलिसकर्मियों की गोली मारकर हत्या करके तीन कैदियों को छुड़ा लिया। पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बताया कि कुछ कैदियों को लेकर मुरादाबाद जा रही एक वैन को अज्ञात बदमाशों ने बनियाठेर इलाके में जबरन रोक लिया और सुरक्षा में तैनात सिपाहियों हरेन्द्र और बृजपाल को गोली मार दी। उन्होंने बताया कि इस वारदात में दोनों सिपाहियों की मौत हो गयी।
-
इलाहाबाद हाईकोर्ट क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहाँ की अमरोहा के दिदौली थाना पुलिस के खिलाफ दाखिल अवमानना याचिका पर आज सुनवाई करेगा। पिछली सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने राज्य सरकार के अधिवक्ता से जानकारी मांगी थी। कोर्ट ने अपर मुख्य स्थायी अधिवक्ता संजय सिंह से 18 जुलाई तक याची के आरोपो के बाबत जानकारी देने को कहा है। याची का कहना है कि इसी साल 28 अप्रैल को वह अपनी बेटी व मेड के साथ अमरोहा आयी थी। शाम साढ़े आठ बजे एसएचओ देवेंद्र कुमार अन्य पुलिस कर्मियों के साथ उसके घर पर आये और बात कर चले गए। रात 12 बजे दुबारा पुलिस घर पर आयी। यह सब शामी के कहने पर हुआ। पुलिस ने घर में घुस कर गाली गलौज करने लगी और बेटी व मेड के साथ उसे जबरन थाने ले गयी तथा मेडिकल कराया। याची को रातभर थाने में बैठाए रखा। पुलिस ने दूसरे दिन 29 अप्रैल को 9 बजकर 5 मिनट पर चालान काटा और उसे गिरफ्तार कर लिया। याची ने पुलिस कार्यवाही को डी.के. वसु केस के फैसले का उल्लंघन बताया।
-
यूपी के सोनभद्र में भूमि विवाद को लेकर फायरिंग में दस की हत्या कर दी गई, जबकि 25 गंभीर रूप से घायल हो गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोनभद्र में हुई इस घटना पर संज्ञान लेते हुए मृतकों के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी सोनभद्र को वारदात में गंभीर रुप से घायल हुए लोगों को तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने डीजीपी को व्यक्तिगत रूप से मामले की निगरानी करने और दोषियों को पकड़ने के लिए बहुत प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया है। मुख्यमंत्री ने कमिश्नर मीरजापुर और एडीजी जोन वाराणसी द्वारा मामले की साझा जांच रिपोर्ट 24 घंटों में मांगी है ताकि इस मामले में जिम्मेदारी तय की जा सके।
-
पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट कठुआ दुष्कर्म मामले की पीड़िता बच्ची के पिता की याचिका पर आज सुनवाई करेगा। पीड़ित पिता ने अपनी याचिका में जम्मू एवं कश्मीर में बीते साल आठ साल की बच्ची से दुष्कर्म व हत्या के दोषियों के लिए मौत की सजा की मांग की है। पीड़ित पिता ने तीन दोषियों की दी गई आजीवन कारावास की सजा में बढ़ोतरी की मांग की है।
-
गौरक्षा के नाम पर हो रही हिंसा पर लगाम लगाने के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने 'मध्य प्रदेश गौवंश वध प्रतिषेध (संशोधन) विधेयक-2019' को बुधवार को मानसून सत्र में विधानसभा में पेश किया। विधेयक पर आज विधानसभा में चर्चा होगी उम्मीद है कि विधेयक आज ही पारित हो जाएगा। इसके कानून बनने पर गौरक्षा के नाम पर हिंसा करने वालों को मध्य प्रदेश में छह महीने से लेकर पांच साल तक की जेल की सजा मिल सकती है तथा गौवंश को लाने-ले जाने वाले व्यक्तियों को इसके लिए अभिवहन अनुज्ञा पत्र दिए जाएंगे, ताकि गौवंश के परिवहन में आने वाली कठिनाइयां दूर हो सकें।
अयोध्या मामले से लेकर कर्नाटक के 'नाटक' तक, पढ़ें 18 जुलाई की बड़ी खबरें
ABP Ganga
Updated at:
18 Jul 2019 06:09 AM (IST)
एबीपी गंगा टॉप-10 में पढ़िए 18 जुलाई की बड़ी खबरें। अयोध्या मामले पर आज फिर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी हैं। वहीं, संसद में आज क्या कुछ होना है। कर्नाटक के नाटक का क्या आज द एंड हो जाएगा।
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -