-
बीजेपी संसदीय दल की आज बैठक है। बैठक में बीजेपी के लोकसभा और राज्यसभा के सांसद मौजूद रहेंगे। बैठक सुबह 9.30 बजे संसद के एनेक्सी हॉल में होगी। वहीं, कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी आज पार्टी के लोकसभा सदस्यों के साथ बैठक करेंगी। सुबह 10.15 बजे संसद भवन परिसर में होगी।
-
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का आखिरी खत सामने आया है, जिसमें उन्होंने अजय माकन पर कई सारे आरोप लगाए हैं। यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे इस खत में शीला ने ज्य प्रभारी पीसी चाको के बीच चल रहे सियासी टकराव का जिक्र किया और इनसब के लिए अजय माकन को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने लिखा, 'दिल्ली को मजबूत करने के लिए इरादे से मैं फैसले ले रही हूं, लेकिन पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन के इशारे पर प्रदेश प्रभारी पीसी चाको बेवजह कदम उठा रहे हैं।' उन्होंने अजय माकन पर चाको को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इससे पार्टी को नुकसान होगा।
- विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस दावे का खंडन किया है जिसमें उन्होंने कहा है कश्मीर मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे कभी मदद मांगी थी। मंत्रालय ने स्पष्ट कहा कि भारत केवल पाकिस्तान के साथ केवल कश्मीर पर द्विपक्षीय बातचीत कर सकता है। कश्मीर पर भारत का रुख बरकरार है कि वो इस मसले में तीसरी पार्टी को हस्तक्षेप नहीं करने दिया जाएगा।
-
आम्रपाली के अधूरे बिल्डिंग प्रोजेक्ट पूरा करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट आज आदेश देगा। कोर्ट ये तय करेगा कि इसका ज़िम्मा नोएडा-ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी को दिया जाए या किसी और संस्था को। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा था कि निवेशकों के साथ धोखा करने वाले इस समूह ने अथॉरिटी की लीज़ शर्तों का भी उल्लंघन किया है। इसलिए अथॉरिटी ज़मीनों का लीज़ रद्द कर कब्ज़ा ले। प्रतिष्ठित बिल्डर की मदद से प्रोजेक्ट पूरा करे।
-
यूपी विधानमंडल का मानसून सत्र चल रहा है। विधानसभा में आज अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा। आज पेश होने वाले अनुपूरक बजट में खासतौर पर महिला पीएसी बटालियन की स्थापना के लिए कैराना में जमीन खरीदने का प्रस्ताव आ सकता है । अनुपूरक बजट में उन मदो/योजनाओं को लिया जाता है, जो मुख्य बजट में शामिल नहीं होती। आज कैबिनेट बैठक में पास होने के बाद, विधानसभा के पटल पर 12:20 पर रखा जायेगा बजट। सदन में 24 जुलाई को अनुपूरक अनुदानों पर चर्चा होगी। 25 और 26 जुलाई को सदन में विधायी कार्य होंगे। मानसून सत्र 18 जुलाई को शुरू हुआ था, जो 26 जुलाई तक चलेगा।
-
यूपी में सपा के कार्यकर्ता सोनभद्र में हाल में जमीन विवाद को लेकर हुए सामूहिक हत्याकांड के विरोध में और उसके पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए आज सोनभद्र जाएंगे। पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ख़ुद सोनभद्र जाएंगे या नहीं, इसपर पार्टी ने कुछ साफ़ नहीं किया है। ऐसे में अगर अखिलेश लखनऊ से निकलकर सोनभद्र जाने की कोशिश करते हैं तो संभव है प्रशासन उन्हें यहीं रोकने की कोशिश करे। इसको लेकर लखनऊ में विवाद होने की गुंजाइश है।
-
कर्नाटक में जल्द बहुमत परीक्षण की मांग करने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा। कुमारस्वामी सरकार से समर्थन वापस लेने वाले 2 विधायको, KPJP के आर शंकर और निर्दलीय एच नागेश ने याचिका दायर कर कहा है कि बहुमत खो चुकी सरकार सदन में वोटिंग टालने में लगी है। कोर्ट तुरंत बहुमत परीक्षण का आदेश दे।
-
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर चुनावी हलफनामे में जानकारी छुपाने का आरोप लगाने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा। याचिकाकर्ता सतीश उके का कहना है कि फडणवीस ने 2014 में विधानसभा चुनाव लड़ते वक्त अपने खिलाफ लंबित 2 आपराधिक मुकदमों की जानकारी छुपाई थी। बॉम्बे हाई कोर्ट इस मामले में फडणवीस को राहत दे चुका है।
-
दिल्ली के विकास सदन में डीडीए आवास योजना 2019 के तहत आवेदकों को फ्लैटों के आवंटन के लिये आज होने वाले ड्रॉ की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। 10 जून को समाप्त हुई योजना के तहत दिल्ली के वसंत कुंज और नरेला औद्योगिक इलाकों में करीब 18,000 नव-निर्मित फ्लैंटों की बिक्री होनी है, जिसके लिये डीडीए को लगभग 50,000 आवेदन मिले थे। इस योजना के लिये ड्रा का आयोजन आज दोपहर 12 बजे होगा और प्रक्रिया को डीडीए की वेबसाइट के माध्यम से वेब पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।
- उत्तर प्रदेश में आंधी तूफान में 23 और लोगों की मौत हो गई है। जहां मुथरा में दो लोगों पर आकाशीय बिजली गिरी। जिसमें एक की मौत हो गई है, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
शीला दीक्षित का आखिरी खत समेत पढ़ें 23 जुलाई की बड़ी खबरें सिर्फ एक क्लिक में...
ABP Ganga
Updated at:
23 Jul 2019 07:11 AM (IST)
एबीपी गंगा टॉप-10 में पढ़ें 23 जुलाई की 10 बड़ी खबरें। ट्रंप के किस बयान का भारत ने किया खंडन, तो शीला दीक्षित के आखिरी खत में क्या कुछ लिखा है।
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -