-
कर्नाटक विधानसभा में आज भी जारी रहेगी विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा, बीजेपी विधायक गुरुवार रात विधानसभा में ही रहे। गुरुवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने सदन में बीजेपी पर सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगाया। तो वहीं बीजेपी ने कांग्रेस-जेडीएस पर जानबूझकर मतदान में देरी का आरोप लगाया। बीजेपी के नेताओं ने कर्नाटक के राज्यपाल से भी मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा।
-
उत्तर प्रदेश विधानमंडल का मानसून सत्र चल रहा है। आज अध्यादेश, अधिसूचनाएं व नियमों आदि से संबंधित दस्तावेज पटल पर रखे जाएंगे। सत्र 26 जुलाई तक चलेगा। इस दौरान विधानसभा में 23 जुलाई को अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा, जबकि 24 जुलाई को अनुपूरक अनुदानों पर चर्चा होगी। गौरतलब है कि गुरुवार को उत्तर प्रदेश विधान परिषद में मानसून सत्र के पहले दिन मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी ने कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सदन में जमकर हंगामा किया।
-
बीजेपी के नवनियुक्त उत्तर प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह आज बीजेपी राज्य मुख्यालय पहुंचेंगे। प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद स्वतंत्र देव सिंह पहली बार पार्टी प्रदेश मुख्यालय पहुंचेंगे। स्वतंत्र देव सिंह आज दोपहर दो बजे चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पहुंचेंगे। एयरपोर्ट से दोपहर तीन बजे पार्टी के राज्य मुख्यालय पहुंचेंगे। इस मौके पर पार्टी कार्यकर्ता स्वतंत्र देव सिंह का स्वागत करेंगे।
-
बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में बड़े नेताओं पर निचली अदालत में चल रहे मुकदमे के निपटारे पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी। लखनऊ की निचली अदालत में सुनवाई कर रहे जज एस के यादव ने सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि उन्हें केस निपटाने में 6 महीने लगेंगे। जबकि वो 30 सितंबर को रिटायर होने वाले हैं। कोर्ट ने इस पर यूपी सरकार से जवाब मांगा है। जज को सेवा विस्तार देने की मंशा जताते हुए कोर्ट ने टिप्पणी की थी- हम चाहते हैं कि जज फैसला सुना कर रिटायर हों।
-
पीएम नरेंद्र मोदी के वाराणसी सीट से हुए निर्वाचन के खिलाफ दाखिल चुनाव अर्जी पर आज फिर इलाहबाद हाइकोर्ट सुनवाई होगी। सेना के बर्खास्त सिपाही और वाराणसी सीट से समाजवादी पार्टी का टिकट पाने वाले तेज बहादुर यादव की अर्जी पर बुधवार को हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी नहीं हो सकी थी। बुधवार को हुई पहली सुनवाई के दौरान तेज बहादुर की तरफ से उनके वकील शैलेन्द्र कुमार ने करीब डेढ़ घंटे तक दलीलें पेश कीं। हालांकि उनकी बहस पूरी नहीं हो सकी। अदालत अब इस मामले में आज आगे की सुनवाई करेगी। इस बहस के बाद ही अदालत यह तय करेगी कि तेज बहादुर यादव की अर्जी को सुनवाई के लिए मंजूर किया जाए या नहीं।
-
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में जमीन पर कब्जे को लेकर हुए हत्याकांड में पुलिस ने मुख्य अरोपी ग्राम प्रधान, भतीजे समेत 24 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। 11 नामजदों के साथ 61 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले का दौरा किया। प्रतिनिधिमंडल उस जगह गया, जहां 10 लोगों की हत्या कर दी गयी थी।कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश से प्रकरण की न्यायिक जांच कराने की मांग की।
-
जौहर यूनिवर्सिटी के लिए किसानों की जमीनें कब्जाने के आरोप में फंसे समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खां को प्रशासन ने भूमाफिया घोषित कर दिया है। उप जिला अधिकारी की ओर से उनका नाम उत्तर प्रदेश एंटी भू माफिया पोर्टल पर दर्ज कराया गया है.आजम खां के खिलाफ एक सप्ताह के दौरान जमीन कब्जाने के 13 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं. जिसके बाद आजम खान की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है।
-
चांद और सितारे वाले हरे झंडे पर बैन लगाने की मांग पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा। यूपी शिया वक़्फ़ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिज़वी ने याचिका दायर कर ये मांग की है। उनका कहना है कि इस झंडे का इस्लाम से कोई संबंध नहीं है। असल में ये पाकिस्तान की पार्टी मुस्लिम लीग का झंडा है। मुस्लिम इलाकों में इस तरह का झंडा फहराया जाना गलतफहमी और सम्प्रदायिक तनाव की वजह बनता है। पिछले साल कोर्ट ने केंद्र से मसले पर पक्ष रखने को कहा था।
-
एक्टर एजाज़ खान को मुम्बई पुलिस की साइबर सेल ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आज एजाज खान को बांद्रा कोर्ट में पेश करेगी। बिग बॉस रिएलिटी शो में प्रतियोगी रह चुके एजाज़ खान पर दो समुदायों में नफरत फैलाने और धार्मिक भावना भड़काने का आरोप है। दरअसल बीते दिनों टिक टॉक एप्प पर 7 ग्रुप ने तबरेज अंसारी मॉब लीनचिंग मामलें में विवादित वीडियो बनाया था। इन लड़कों पर मुम्बई पुलिस ने आपराधिक मामला दर्ज किया था। इन आरोपी लड़कों के समर्थन में एजाज उतर आया था और उन्हें अपने दफ्तर में बुलाकर कई टिक टॉक वीडियो बनाए थे। इन्ही वीडियो में एजाज़ ने आरोपी फैजु के साथ कई ऐसे वीडियो बनाए जो दो समुदायों में नफरत फैलाने और धार्मिक भावना भड़काने की श्रेणी में आता है।
- बॉक्स ऑफिस पर आज रिलीज होंगी दो फिल्में- फिल्म पल पल दिल के पास और अर्जुन पटियाला आज रिलीज होगी। सनी देओल के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'पल पल दिल के पास' रोमांटिक ड्रामा कैटेगरी की फिल्म है। फिल्म में सनी देओल के बेटे करण देओल और सहर बंबा लीड रोल में डेब्यू करेंगे। 'अर्जुन पटियाला' एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसे दिनेश विजान ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में दिलजीत दोसांझ और कृति सैनेन लीड रोल में हैं। फिल्म का स्क्रीन प्ले रितेश शाह और संदीप लेजेल ने लिखी है। अर्जुन पटियाला में, दोसांझ एक छोटे शहर के कॉमिक पुलिस वाले का किरदार निभाते नजर आएंगे।
Top 10: कर्नाटक का 'नाटक' आज भी रहेगा जारी समेत पढ़ें 19 जुलाई की बड़ी खबरें
ABP Ganga
Updated at:
19 Jul 2019 06:51 AM (IST)
एबीपी गंगा टॉप-10 में पढ़ें 19 जुलाई की बड़ी खबरें। कर्नाटक में विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा आज भी जारी रहेगी, उत्तर प्रदेश विधानमंडल का मानसून सत्र का दूसरा दिन आज समेत पढ़ें देश और यूपी से जुड़ी 10 बड़ी मॉर्निंग हेडलाइंस...
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -