1.

संसद में आज सरकार दो प्रमुख बिलों को पारित करवाने का प्रयास करेगी। राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन को 6 महीने बढ़ाने के प्रस्ताव पर जहां मुहर लगने की संभावना है, वहीं जम्मू-कश्मीर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा से लगे गांवों में रहने वाले लोगों को 3 फीसदी आरक्षण देने वाले बिल भी पारित किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है।

2.

कांग्रेस में शुरू हुए इस्तीफों के दौर के बीच पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी आज कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से मिलेंगे। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पुडुचेरी के मुख्यमंत्री नारायण सामी राहुल गांधी के साथ होने वाली बैठक में शामिल होंगे। दरअसल, इन नेताओं ने राहुल के इस्तीफे की पेशकश के बाद से ही उनसे मिलने का समय मांगा था, जिसके लिए राहुल अब तैयार हुए हैं। माना जा रहा है कि इस बैठक में भी राहुल को मनाने की कोशिश होगी। हालांकि राहुल साफ कर चुके हैं कि कांग्रेस अध्यक्ष पद छोड़ने के उनके फैसले पर वो कायम हैं।

3.

जीएसटी की शुरुआत की दूसरी वर्षगांठ के मौके पर आज सरकार समारोह का आयोजन करेगी। जिसमें केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर, वित्त सचिव सुभाष सी. गर्ग, रेवेन्यू सेक्रेटरी डॉ अजय भूषण पांडेय, वित्त मंत्रालय के सचिव, सीबीआईसी चेयरमैन पीके दास, सीबीआईसी के सदस्य और कई मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे। इस मौके पर सरकार इस अप्रत्यक्ष कर प्रणाली में कुछ और सुधार पेश करेगी। इन सुधारों में नई रिटर्न प्रणाली, नकद खाता प्रणाली को तर्कसंगत बनाना और एकल रिफंड वितरण प्रणाली शामिल है।

4.

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत आज एक नई अखिल भारतीय योजना 'जल शक्ति अभियान' की शुरुआत करेंगे। इस योजना के तहत 2024 तक हर घर में नल से पानी पहुंचाने का लक्ष्य है। मोदी सरकार ने वादा किया है।

5.

तमिलनाडु से राज्यसभा की छह सीटों के चुनाव के लिए आज से नामांकन किये जा सकेंगे। अधिसूचना आज जारी होगी जबकि वोटिंग की तारीख 18 जुलाई है। वोटों की गिनती उसी दिन होगी। राज्यसभा के छह सदस्यों का कार्यकाल 24 जुलाई को खत्म हो रहा है।

6.

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज से अमरनाथ यात्रा शुरू हुई। मंदिर के कपाट सुबह 7 बजे खुले और सुबह 7 बजे से 9 बजे के बीच में पहली पूजा होगी। राज्य के राज्यपाल सत्यपाल मलिक पहली पूजा में शामिल होंगे। बालटाल से पहला जत्था सुबह 3 बजे रवाना हुआ, जो शाम तक दर्शन करने के बाद वापस लौटेगा। वहीं, पहलगाम से सुबह 5 बजे पहला जत्था रवाना हुआ, जो दर्शन करके मंगलवार वापस लौटेगा। दोनों रास्तों में एक दिन में 15 हजार लोगों को दर्शन की अनुमति है।

7.

उत्तर प्रदेश में नवजात बच्चों को JE और AES से बचाने के लिए सरकार दस्तक अभियान शुरू करने जा रही ही। आज लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस अभियान की शुरुआत करेंगे। प्रदेश के लाखों बच्चों को इस अभियान से जोड़ा जाएगा। इसके साथ ही, योगी आज स्कूल चलो अभियान की भी शुरुआत करेंगे। इस दौरान सीएम 800 स्कूली छात्र- छात्राओं को बैग, यूनिफार्म, किताब आदि का वितरण करेंगे। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में स्कूल चलो अभियान का बड़ा आयोजन होगा।

8.

दिल्ली हाईकोर्ट में आज मुखर्जी नगर में ऑटो ड्राइवर और उसके बेटे के साथ हुई मारपीट को आधार बनाकर दायर हुई एक जनहित याचिका पर सुनवाई हो सकती है। याचिका में कहा गया है कि दिल्ली हाईकोर्ट दिल्ली पुलिस को निर्देश दे कि वह कानून व्यवस्था स्थापित करने के लिए पुलिस और पब्लिक के बीच मधुर संबंधों का इस्तेमाल करें, ना कि मारपीट और उत्पीड़न का। याचिका में सुझाव दिया गया है कि पुलिस की वर्दी के साथ में ही एक कैमरा भी लगा हो जिससे कि यह पता चल सके कि उक्त पुलिस कर्मचारी ने जनता के साथ किस तरह का व्यवहार किया।

9.

नोएडा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक साथ 15 टीमों ने 15 स्पा पर छापेमारी की। जहां से एक दर्जन से ज्यादा लड़कियां और कई युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस का कहना है कि स्पा सेंटर की आड़ में यहां अवैध रूप से जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा है। पुलिस ने कहा कि स्पा के तार जिस्मफरोशी से जुड़े हुए हैं। सभी पहलुओं पर जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

10.

आज से केरल आने-जाने वाली और केरल में चलने वाली सभी ट्रेनों के एसी टिकटों पर 1 फीसदी का केरल फ्लड सेस लिया जाएगा। इसी तरह से केरल में आने-जाने वाली माल गाड़ियों में ढोए जाने वाले माल पर 0.25 फीसदी का केरल फ्लड सेस वसूला जाएगा। रेल मंत्रालय ने इस बारे में सर्कुलर जारी कर दिया है। रेल मंत्रालय के सर्कुलर के मुताबिक, केरल के लिए एसी के टिकटों में एक फीसदी का केरल फ्लड सेस टिकट कैंसिल कराने की स्थिति में वापस नहीं किया जाएगा।