1.
जापान के ओसाका में चल रही दो दिवसीय जी-20 बैठक का आज आखिरी दिन है। पीएम मोदी इस बैठक में हिस्सा ले रहे है। मोदी आज जी-20 के तीसरे सेशन में हस्तक्षेप करेंगे। इसके अलावा कई देशों के प्रमुखों के साथ द्विपक्षीय और पुल-ए-साइड बैठके करेंगे।
2.
योगी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए सूबे की 17 अति- पिछड़ी जातियों को अनुसूचित जाति की कैटगरी में शामिल करने का आदेश जारी किया है। ये फैसला अदालत के उस आदेश के अनुपालन में जारी किया गया है, जिसमें कहा गया था कि अति पिछड़ी जातियों को अनुसूचित जाति का जन्म प्रमाण पत्र जारी किया जाए। सरकार के इस फैसले से जिन 17 अति- पिछड़ी जातियों को ये फायदा पहुंचेगा वो हैं- कहार ,कश्यप ,केवट, मल्लाह निषाद, कुम्हार, प्रजापति, धीवर, बिन्द , भर , राजभर आदि।
3.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज महाराष्ट्र के नेताओं से मुलाकात कर विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा करेंगे। बैठक दोपहर 3:30 बजे राहुल गांधी के घर पर होगी। दरअसल राहुल एक एक करके उन राज्यों के नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं, जहां आने वाले कुछ महीनों में चुनाव होने हैं। इससे पहले राहुल हरियाणा और दिल्ली के नेताओं से मिल चुके हैं।
4.
बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज दिल्ली बीजेपी की वर्किंग कमेटी की बैठक के उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे। इस दौरान दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी समेत कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।
5.
इंदौर में बैटकांड के आरोपी बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय की ज़मानत याचिका पर आज सुनवाई होगी। भोपाल में विशेष जज सुरेश सिंह की कोर्ट में ज़मानत के लिए आवेदन दिया गया था। शुक्रवार को आकाश के वकीलों ने भोपाल की विशेष अदालत में आवेदन किया था। इस पर कोर्ट ने इंदौर से केस डायरी भोपाल मंगवाई। इससे पहले गुरुवार को इंदौर में आकाश विजयवर्गीय की तरफ से सेशन्स कोर्ट में ज़मानत याचिका दायर की थी। लेकिन विधायक होने के कारण कोर्ट ने विधायकों के लिए भोपाल स्थिति स्पेशल कोर्ट को केस ट्रांसपर कर दिया था। आकाश विजयवर्गीय को बुधवार को गिरफ्तार किया गया था।
6.
भारी बारिश ने शुक्रवार को मुंबई और उसके बाहरी इलाकों को सराबोर कर दिया। अभी भी मुंबई में हल्की-हल्की बारिश हो रही है। झमाझम बारिश से मौसम तो खुशनुमा हो गया, लेकिन सड़क और रेल यातायात प्रभावित हो गया। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में मुंबई में भारी बरिश का पूर्वानुमान जताया है। बीएमसी की तैयारियों के बावजूद मुंबई के अलग-अलग हिस्सों में जलभराव हो गया है। इस कारण ट्रैफिक बाधित होने से जाम की स्थिति पैदा हो गई। विजिबिलिटी कम होने से हवाई यातायात पर भी असर पड़ा है, लेकिन यह अभी आंशिक ही है। इस बारिश में मुंबई में दो अलग-अलग जगहों पर करंट लगने की वजह से 3 लोगों की मौत हो गई।
7.
रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा मुजफ्फरपुर में चमकी से हुई बच्चों की मौत मामले को लेकर आज मुजफ्फरपुर में धरना देंगे। इस धरना के माध्यम से सीएम नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग की जाएगा। इसके बाद जुलाई के पहले सप्ताह में वह मुजफ्फरपुर से पटना तक पैदल मार्च करेंगे। गौरतलब है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार गर्मी के इस मौसम में अब तक एईएस से बिहार के 23 जिलों में कुल 729 बच्चे प्रभावित हुए हैं और इस रोग की चपेट में आकर 154 बच्चों की मौत हो गयी है।
8.
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता विकास चौधरी की हत्या मामले में जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी गई है। क्राइम ब्रांच के डीसीपी खुद इस मामले की जांच की अगुवाई कर रहे है। 5 टीमें और बनाई है जो ये पता करने की कोशिश कर रही है कि आखिरकार वो बदमाश कौन थे जिन्होंने विकास चौधरी की हत्या की। अभी तक हत्या का मकसद भी साफ नहीं हो पाया है। पुलिस आपसी रंजिश समेत तमाम पहलुओं की जांच कर रही है।
9.
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज से सहारनपुर और मुरादाबाद के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। वह आज सहारनपुर का दौरा करेंगे जबकि 30 जून को मुरादाबाद में रहेंगे। वहीं, केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज वाराणसी आएंगी। वह दोपहर 2:45 पर एयरपोर्ट पर आएंगी। एयरपोर्ट से सड़क मार्ग द्वारा बीएचयू के स्वतंत्रता भवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी। वह दोपहर 3:30 बजे बीएचयू के स्वतंत्रता भवन पहुंचेगी। शाम 6 बजे तक बीएचयू के कार्यक्रम में रहेंगी। इसके बाद वह दिल्ली के लिए निकलेंगी।
10.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जापान के ओसका में जी20 सम्मलेन में भाग लेने के बाद अपनी दो दिवसीय यात्रा में दक्षिण कोरिया का दौरा करेंगे। ट्रंप आज सियोल पहुंचेंगे और अगले दिन 30 जून को अपने दक्षिण कोरियाई समकक्ष मून जे-इन के साथ वार्ता करेंगे। प्रेसिडेंशियल पैलेस के प्रवक्ता को-मिन-जंग ने कहा, 'उन्होंने दक्षिण कोरिया-अमेरिका गठबंधन को और मजबूत करते हुए कोरियाई प्रायद्वीप के पूर्ण संप्रदायीकरण के माध्यम से स्थायी शांति की स्थापना के लिए दोनों देशों के बीच घनिष्ठ समन्वय के तरीकों पर गहन चर्चा की योजना बनाई है।'