1.

बीजेपी की संसदीय दल की आज अहम बैठक है। जिसमें लोकसभा और राज्यसभा के सभी सांसद मौजूद रहेंगे। पीएम मोदी की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में तीन तलाक विधेयक और राज्यसभा में पार्टी की रणनीति पर चर्चा होने की उम्मीद जताई जा रही है। कहा जा रहा है कि इस बैठक में पश्चिम बंगाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ हुई हिंसा का मामला भी उठाया जा सकता है।

2.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली में नए IAS अफसरों से मिलेंगे। पीएम 2017 बैच के 169 अफसरों संग मुलाकात करेंगे। बता दें कि इन सभी 169 नवनियुक्त आईएएस अधिकारियों ने एक जुलाई से तीन महीने के लिए केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में सहायक सचिवों के तौर पर कार्यभार संभाला है।

3.

बीएसपी सुप्रीमो मायावती आज से समीक्षा बैठकें करेंगी। इस बैठक के साथ ही, बीएसपी ने उपचुनाव के लिए तैयारी शुरू कर दी है। आज होने वाली बैठक में बरेली, चित्रकूट, कानपुर और झांसी की समीक्षा होगी। 6 जुलाई को लखनऊ मंडल की बैठक होगी । बैठक सुबह 11 बजे से पार्टी ऑफिस में शुरू होगी।

4.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपना पद छोड़ने के फैसले पर अड़े हुए हैं। इस बीच राहुल को एक बार फिर मनाने की कोशिश अनशन के जरिए की जाने की तैयारी है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस के कई नेता राहुल को मनाने के लिए अनशन पर बैठेंगे और उनसे अध्यक्ष पद पर बने रहने की अपील करेंगे। बता दें कि राहुल गांधी ने कांग्रेस के मुख्यमंत्रियों से मिलने के बाद भी अपना फैसला नहीं बदला है।

5.

सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज सुबह 11 बजे लोकभवन में कैबिनेट की अहम बैठक होगी। इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है। जनरल रुल्स (क्रिमनल), 1977 के अध्याय-4 के नियम-21 में भी संशोधन हो सकता है। निर्वाचन विभाग के कई अहम प्रस्तावों, 71 जनपदों में वीवी पैट के भंडराण के लिए वेयरहाउस- गोदाम के निर्माण के लिए भी मंजूरी मिल सकती है।

6.

लंबे वक्त के बाद फिर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र का जनता दरबार शुरू हुआ। सीएम सुबह 09.30 बजे से 11 बजे के बीच लोगों की समस्या सुनेंगे। बता दें कि विगत एक साल से सीएम का जनता दरबार बंद था। याद हो तो सीएम के जनता दरबार के दौरान एक महिला टीचर के सवाल-जवाब के दौरान विवाद हो गया था, जिसके बाद से जनता मिलन कार्यक्रम बंद था।

7.

उत्तराखंड के डीजीपी अनिल रतूड़ी की अध्यक्षता में आज कांवड मेला-2019 समन्वय बैठक होगी। इस बैठक में राज्यों के अधिकारी मौजूद रहेंगे। ये बैठक कांवड़ मेले को सकुशल संपन्न कराने को लेकर की बैठक जाएगी।

8.

यूपी के हमीरपुर जिले में सामूहिक हत्याकांड के आरोपी बीजेपी विधायक अशोक सिंह चन्देल को आखिर कार जेल प्रशासन ने आगरा जेल में शिफ्ट कर दिया है, हमीरपुर जेल प्रशासन ने सुरक्षा कारणों और जेल का माहौल बिगड़ने के चलते शासन से उन्हें से हटाने की मांग की थी जिसके बाद अशोक सिंह चंदेल को हमीरपुर जिलाकारागर से आगरा कारागार में पहुंचा दिया है।

9.

भारी बारिश के बाद मुंबई के यातायात व्यवस्था चरमरा गई है। आज भी भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग के मुताबिक मुंबई, पालघर, ठाणे, ग्रेटर मुंबई और रायगड में आज भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। आज सुबह 11.45 बजे 4.54 मीटर ऊंची हाई टाइड भी उठेंगी। मौसम विभाग ने 5 जुलाई तक महाराष्ट्र के मराठवाड़ा, कोंकण और विदर्भ में भारी बारिश की संभावना जताई है। सोमवार को भारी बारिश के चलते रोड पर जाम बना रहा जबकि ट्रेनें भी देरी से चल रही थी।

10.

आईसीसी विश्व कप-2019 में भारतीय क्रिकेट टीम का सामना आज एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर बांग्लादेश से होने जा रहा है। अभी तक बेहतरीन फॉर्म में दिखी भारतीय टीम को हालांकि अपने पिछले मैच में इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा।