1.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी सांसदो के साथ सिलसिलेवार बैठकें कर रहे हैं। इसी क्रम में मोदी आज एससी/एसटी समुदाय के लगभग 40 सांसदों के साथ सुबह 9 बजे ब्रेकफास्ट पर अपने आधिकारिक आवास 7-एलकेएम पर मुलाकात करेंगे। सरकार और जनता के बीच बेहतर संवाद स्थापित हो इसको लेकर इससे पहले बुधवार को भी पीएम मोदी ने अपने आवास पर अन्य पिछड़ा वर्ग के 40 सांसदों के साथ बैठक की थी।

2.

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला आम बजट पांच जुलाई को पेश होगा। हर साल बजट पेश करने से एक दिन पहले संसद में ऑर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाता है। लोकसभा में दोपहर 12 बजे आर्थिक सर्वे वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी। इसके बाद राज्यसभा के पटल पर भी रखा जाएगा। दरअसल आर्थिक सर्वे में देश के विकास का सालाना लेखा-जोखा होता है। इसमें पिछले एक साल में अर्थव्‍यवस्‍था और सरकार की योजनाओं से देश में क्‍या प्रगति हुई इसकी जानकारी मिलती है। आर्थिक सर्वेक्षण पेश होने के अगले दिन आम बजट आएगा।

3.

गुजरात में 5 जुलाई को राज्यसभा की दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव के चलते कांग्रेस के 45 विधायकों को अज्ञात जगह ले जाया गया है। सूत्रों के मुताबिक, पालनपुर के बालाराम रिसोर्ट में विधायकों रखा गया है। विपक्ष नेता परेश धानाणी समेत कांग्रेस के विधायक बुधवार शाम 5 बजे गांधीनगर से बस ने निकले हैं। सभी विधायक सबसे पहले अंबाजी मंदिर में दर्शन करेंगे। एबीपी अस्मिता को मिली जानकारी के मुताबिक, पालनपुर के पास स्थित बालाराम रिसोर्ट में ये लोग पहुंचेंगे हैं।

4.

कांवड़ यात्रा को लेकर यूपी की सीएम योगी आदित्यनाथ ने जिले और मंडल के पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान प्रतिबंधित श्रेणी का कोई जानवर ना कटने पाए। कांवड़ की व्यवस्था के बारे में सभी अधिकारी कुंभ से सीख ले और समय रहते शिवालयों की व्यवस्था दुरुस्त कराएं। जिलाधिकारी हर शिवालय पर सुरक्षा के साथ जरूरी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराएं। साथ ही, कांवड़ यात्रा के दौरान कावड़ियों की सुरक्षा की निगरानी हेलीकॉप्टर से की जाए, उनपर पुष्प वर्षा भी की जाए। कुछ लोग माहौल बिगाड़ने की लगातार साजिश रच रहे हैं, इनकी मंशा को कतई कामयाब नहीं होने देना है।

5.

हज यात्रियों का हज कमेटी इंश्योरेंस कराएगी। बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश हज कमेटी दो लाख का इंश्योरेंस कराएगी, जो कि 6 महीने का होगा। वहीं, इंश्योरेंस का प्रीमियम भी कमेटी भरेगी। जिसके चलते हज यात्रियों को हज में कोई दिक्कत नहीं होगी। राज्य हज कमेटी ट्विटर पर भी शिकायत सुनेगी। यात्री @hajuttar ट्वीटर हैंडल पर पर शिकायत कर सकेंगे। साथ ही, फेसबुक पर भी हज कमेटी का पेज बनाया गया है। सभी जानकारियां ट्विटर और फेसबुक के जरिए भी मिलेंगी।

6.

कर्नाटक में हुई पत्रकार गौरी लंकेश हत्या मामले में आरएसएस का हाथ होने का आरोप लगाने के संबंध में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सीताराम येचुरी के खिलाफ एक मानहानि के मामले में मुंबई की शिवड़ी कोर्ट में आज सुनवाई होनी है। वकील ध्रुतिमान जोशी ने यह मामला दायर किया है। पिछली सुनवाई 30 अप्रैल को होनी थी लेकिन किसी कारणवश जज का ट्रांसफर होने की वजह ये सुनवाई टाल दी गई थी। राहुल गांधी इस मामले में कोर्ट में पेश होने के आदेश दिये गये है। 5 सितंबर 2017 को गौरी लंकेश की हत्या हुई थी।

7.

पुरी में विश्वप्रसिद्ध जगन्नाथ रथ यात्रा आज से शुरू हो रही है। आषाढ़ शुक्ल द्वितीया को होने वाली विश्व प्रसिद्ध रथयात्रा में भाग लेने के लिए देश-विदेश के लाखों श्रद्धालु उड़ीसा के पुरी पहुंचते हैं। रथयात्रा में मंदिर के तीनों मुख्य देवता- भगवान जगन्नाथ, उनके बड़े भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा अलग अलग तीन भव्य एवं सुसज्जित रथों पर विराजमान होकर यात्रा पर निकलते हैं। वहीं, अहमदाबाद में 142वीं भगवान जगन्नाथ रथयात्रा आज शुरू हो गई है, जिसकी मंगलाआरती में गृहमंत्री अमित शाह शामिल हुए।

8.

टीएमसी सांसद और एक्ट्रेस नुसरत जहां का वेडिंग रिसेप्शन आज है। रिसेप्शन शाम 6 बजे आईटीसी रॉयल बंगाल होटल में शुरू होगा। इस रिसेप्शन में फिल्म और राजनीति की बड़ी हस्तियां शिरकत करेंगी। वहीं, नुसरत आज इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस (इस्कॉन) द्वारा आज कोलकाता में आयोजित रथ यात्रा में भी शामिल होंगी। नुसरत आज शादी के रिसेप्शन के बावजूद इसमें शामिल होंगी।

9.

चुनाव से पहले दिल्ली सरकार एक्शन मोड में है। मंत्री सभी योजनाओं पर काम करने में जुटे हैं। दिल्ली में मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना की पहली यात्रा 12 जुलाई को रवाना होगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज दिल्ली सचिवालय में यात्रियों से मुलाकात करेंगे। दिल्ली सरकार ने 9 जनवरी, 2018 को मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना की शुरुआत शुरू की थी। मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत पहले दो यात्रा की घोषणा करते हुए दिल्ली के राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि सरकार को दो यात्रायों पर अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। दिल्ली-अमृतसर-वाघा बॉर्डर-आनंदपुर साहिब कॉरिडोर की पहली यात्रा को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 12 जुलाई को सफदरजंग स्टेशन से रवाना करेंगे। दिल्ली -वैष्णो देवी-जम्मू की यात्रा 20 से 24 जुलाई तक होगी।

10.

दिल्ली के सदर बाजार से आम आदमी पार्टी के विधायक सोमदत्त को आज दिल्ली की राउज़ ऐवेन्यू अदालत सजा सुना सकती है। आप विधायक पर आरोप है कि उन्होंने 2015 के विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान एक व्यक्ति के साथ मारपीट की थी। अदालत ने इस मामले में सोमदत्त को दोषी करार दिया है। जिन धाराओं में सोम दत्त को दोषी करार दिया गया है उसमें अधिकतम 7 साल तक की सजा का प्रावधान है।