1.  दिल्ली दंगों के एक मुख्य आरोपी शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया है। शाहरुख को आज कड़कड़डूमा कोर्ट में पेश किया जाएगा। शाहरुख ने 24 फरवरी को दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल दीपक दहिया पर पिस्तौल तान दी थी। शाहरुख को  दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शामली से गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक शाहरुख ने उस दिन 3 राउंड फायरिंग की थीगोली चलाने के बाद शाहरुख गाड़ी से कनाड प्लेस पहुँचा और वही गाड़ी को पार्किंग में लगाकर सोयाइसके बाद वो जालंधर गयाजालंधर से बरेली और बरेली से वो शामली गया। क्राइम ब्रांच की टीम ने शाहरुख को शामली के बस स्टैंड से गिरफ्तार किया है।
  2. भड़काऊ भाषण के लिए FIR की मांग पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा। कुछ दंगा पीड़ितों ने इस मसले पर याचिका दाखिल की है। दिल्ली हाई कोर्ट पहले ही इस मांग पर सुनवाई कर रहा है। लेकिन याचिकाकर्ताओं का कहना है कि हाई कोर्ट ने पुलिस को जवाब देने के लिए 4 हफ्ते का लंबा वक्त दे दिया है। इसलिए सुप्रीम कोर्ट मामले को देखे। ये सुनवाई सुबह 11 बजे होगी।
  3. देश में कोरोना वायरस दस्तक दे चुका हैअब तक 6 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं। जिनमें से तीन ठीक हो चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक दिल्ली के जिस व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है उसने हाल में इटली की यात्रा की थी और उसका राम मनोहर लोहिया अस्पताल में इलाज चल रहा है। दूसरे संक्रमित व्यक्ति ने दुबई की यात्रा की थी। दोनों मरीजों की हालत स्थिर है और उनकी करीब से निगरानी की जा रही है। वहीं जयपुर में भी इटली के पर्यटक कोरोना वायरस पोज़िटिव पाया गया। इस पर्यटक की पत्नी की स्थानीय सवाई मान सिंह अस्पताल में हुई प्रारम्भिक जाँच में उसके भी कोरोना पोज़िटिव होने की जानकारी सामने आयी हैं। इटली के 69 साल के सैलानी की पूना से आयी रिपोर्ट में उसे कोरोना पोज़िटिव बताया गया हैं। ये मरीज़ अभी सवाई मान सिंह अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं। इसकी पत्नी की शुरुआती जाँच में कोरोना पोज़िटिव संकेत के बाद उसकी आगे की जाँच के लिए नमूने पुणे की लैब में भेजे गए हैं। इसको लेकर आज सुबह 11 बजे स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक है।
  4. आगरा में कोरोना वाइरस को लेकर 13 लोगो के सैंपल लिए गए6 मरीज कोरोना वायरस के हाइली सस्पेक्टेड है13 लोगों के सैंपल लखनऊ भेजे गए और लखनऊ से क्रॉस चेकिंग के लिए सैंपल पुणे भेजे गए25 फरवरी को इटली से घूमकर परिवार वापस आगरा आया हैकुछ रिश्तेदार दिल्ली के रहने वाले थे। दिल्ली के रहने वाले कारोबारी को परेशानी होने पर सभी का टेस्ट कराया गया। 6 लोगो को इलाज के लिए दिल्ली भेजा गया। इस पूरे मामले को लेकर आगरा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी मुकेश वत्स ने बताया कि 6 लोग हाइली सस्पेक्ट थे जिन्हें इलाज के लिए दिल्ली भेज दिया गया है। परिवार इटली से घूमकर वापस आया था।
  5. कोरोना के हड़कंप से नोएडा के दो निजी स्कूलों को मंगलवार को बंद कर दिया गया और परीक्षाएं टाल दी गईं। स्कूल में पढ़ने वाले एक छात्र के पिता कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। स्कूल की ओर से अभिभावकों को मंगलवार सुबह भेजे गए संदेश में कहा गया है कि ‘जरूरी कारणों’ के चलते परीक्षाएं टाली गई हैंहालांकि बोर्ड परीक्षाएं होंगी। जिस स्कूल के छात्र के पिता में संक्रमण की पुष्टि हुई हैउसका कहना है कि चार से छह मार्च तक क्लासेस बंद रहेंगी। दूसरे स्कूल का कहना है कि उसके यहां नौ मार्च तक कक्षाएं बंद रहेंगी और वह पूरे परिसर को साफ करवा रहा है। 
  6. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेसिक शिक्षा विभाग के 2 दिवसीय CSR कॉन्क्लेव का उद्घाटन करेंगे । नीति आयोग के CEO अमिताभ कान्त भी कॉन्क्लेव में शामिल होंगे। प्रदेश में पहली बार बेसिक शिक्षा विभाग इस तरह का कॉन्क्लेव करा रहा है । ये कॉन्क्लेव सरकारी स्कूलों की तस्वीर बदलने की दिशा में अहम् माना जा रहा ।
  7. आज बरसाना और कल यानि 5 मार्च को नंदगांव में लट्ठमार होली का आयोजन होगा। रावल गांव में भी 5 मार्च को लट्ठामार और रंगों से होली खेली जाएगी। गौरतलब है कि 3 से 12 मार्च तक मथुरा के बरसानानन्दगांवगोकुलद्वारिकाधीश मंदिरबलदेव सहित भगवान कृष्ण की जन्मभूमि से जुड़े विभिन्न स्थानों पर होली के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। हर साल की तरह इस साल भी मथुरा के अलग-अलग स्थानों पर लट्ठमारछड़ीमारअबीर गुलाल होली समेत कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। 
  8. उन्नाव बलात्कार पीड़िता के पिता की हत्या के मामले में आज दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट का फैसला सुना सकती है। इस मामले में पूर्व बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर मुख्य आरोपी है। पीड़िता के पिता की हत्या पुलिस हिरासत के दौरान हुई थी जिसमें हत्या करवाने का आरोप कुलदीप सिंह सेंगर पर लगा था। इससे पहले दिल्ली की तीस हजारी अदालत कुलदीप सिंह सेंगर को बलात्कार का दोषी ठहराते हुए उम्र कैद की सजा सुना चुकी है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद इस मामले की सुनवाई उत्तर प्रदेश से दिल्ली ट्रांसफर हुई थी।
  9. उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में लॉ छात्रा से दुष्कर्म के मामले में आरोपी पूर्व गृह राज्यमंत्री चिन्मयानंद को इलाहाबाद हाईकोर्ट से मिली जमानत को पीड़िता ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। पीड़िता की याचिका पर सुनवाई के लिये सुप्रीम कोर्ट तैयार हो गया है। कोर्ट ने मामले में सुनवाई के लिए 4 मार्च की तारीख तय करते हुए आरोपी के जमानतदारों को भी नोटिस भेजा है।
  10. उत्तराखंड विधानसभा में 4 मार्च को बज़ट पेश करेंगे मुख्यमंत्रीगैरसैंण में उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो चुका है । विधानसभा सत्र के आगाज में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य का अभिभाषण हुआ। मार्च को मुख्यमंत्री सदन मे पेश करेंगे वित्तीय वर्ष 2020-21 का वार्षिक बजटकरीब 53 हज़ार करोड़ का सदन मे बजट पेश कर सकते है। विधानसभा के तीन मार्च से आरंभ हो रहे बजट सत्र के लिए सरकार ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं।