1. आगामी बजट सत्र से पहले उत्तर प्रदेश विधानसभा  के  अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने दोपहर 12:30 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है।बैठक विधान भवन में  कक्ष संख्या 15 में होगी।
  2. सीएम योगी की अध्यक्षता में शाम बजे लोकभवन में बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक होगीजिसमें सीएम योगी बजट सत्र की रणनीति को लेकर पार्टी एमएलए-एमएलसी को निर्देश देंगे।
  3. आगामी बजट सत्र को लेकर समाजवादी पार्टी की विधानमंडल दल की बैठक पार्टी मुख्यालय में होगी।
  4. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज आजमगढ़ में सीएए-एनआरसी के खिलाफ चल रहे शांतिपूर्ण आंदोलन में कथित पुलिसिया हिंसा में घायल लोगों से मिलने पहुंचेंगी। वह आजमगढ़ के बिलरियागंज में प्रदर्शन कर रही उन महिलाओं से मिलेंगी जिन पर पुलिस ने 5 फरवरी को लाठीचार्ज किया था।
  5. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दिल्ली विधानसभा के चुनावों में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल  की जीत पर बधाई देते हुए कहा है कि भाजपा  की नफरत की राजनीति सफल नहीं हो सकती है,दिल्ली देश की राजधानी है और वहां सत्ता का दुरुपयोग करने के बाद भी भाजपा का जनता के निर्णय के सामने टिक न पाना एक करारा सबक हैइस जनादेश का संदेश पूरे देश में जाएगा
  6. क्वालिटी बार और आज़म खान के हमसफर रिसोर्ट के मामले में सपा सांसद आज़म खान के बेटे अब्दुल्लाह आज़म की अग्रिम जमानत याचिकाओं पर आज सुनवाई होनी है। ये सुनवाई रामपुर की एडीजे 6 की स्पेशल कोर्ट में होनी है सुनवाई। आज़म खान और उनके परिवार पर सहकारी संघ की दुकान कब्जाने और क्वालिटी बार पर अवैध रूप से कब्जा करने का मामला चल रहा है। साथ ही एक दूसरा मामला हम सफर रिसोर्ट का है जिसमे आज़म खान के परिवार पर सरकारी जमीन कब्जाने का आरोप है। 
  7. उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित बेहमई नरसंहार मामले की सुनवाई आज विशेष अदालत के समक्ष होगी। करीब चार दशक पुरानी इस जघन्य वारदात को कथित रूप से महिला डकैत फूलन देवी ने 20 लोगों की हत्या कर अंजाम दिया था।
  8. प्रयागराज के मंसूर पार्क में पिछले 30 दिनों से नागरिकता कानून के खिलाफ धरना चल रहा है.,तो राजधानी लखनऊ के घंटाघर पर 26 दिनों से और कानपुर के मोहम्मद अली पार्क में 36 दिनों प्रदर्शन जारी है।
  9. बांदा- नक्सलियों से लड़ते CRPF जवान विकास कुमार हुए शहीद हो गए। देर रात उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव लामा पहुंचा।आज पूरे सम्मान के साथ शहीद अंतिम संस्कार का होगा। बता दें कि शहीद विकास छत्तीसगढ़ के बीजापुर में तैनात थे। जहां 10 फरवरी को नक्सलियों से मुठभेड़ के दौरान वो शहीद हो गए।
  10. फिरोजाबाद में थाना उत्तर क्षेत्र तिलक नगर में रहने वाले राजीव कुमार की आचमन शर्मा नाम के बदमाश ने गोली मारकर हत्या कर दी,मृतक के भाई का आरोप है कि आचमन शर्मा नाम के बदमाश ने इनकी बेटी के साथ रेप किया था उसका पांच-छः महीने से मुकदमा चल रहा था यह राजीव बिजली मिस्त्री कार्य करते थे,और घर आ रहे थे तभी रास्ते में गोली मार दी और उनकी मौत हो गई।