Top 10 lucknow: एक क्लिक में पढ़ें लखनऊ से जुड़ी टॉप 10 बड़ी खबरें
लखनऊ से जुड़ी बड़ी खबरों को पढ़ने के लिए एबीपी गंगा के साथ बने रहें। लखनऊ को लेकर आज की सबसे बड़ी खबर... लखनऊ के मोहनलालगंज में लगी आग, देखते ही देखते आग ने विकाराल रूप ले लिया।
1.
लखनऊ में कल सम्पन हुआ पांचवे चरण का चुनाव। राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी, राहुल गाँधी, सोनिया गांधी जितिन प्रसाद समेत कई दिग्गजों की किस्मत EVM में कैद।
2.
लखनऊ की बात करें तो पूर्व प्रधान मंत्री और लखनऊ के सांसद रहे अटल बिहारी वाजपई के लखनऊ को फर्स्ट क्लास से पास कराने का सपना फिर सपना ही रह गया। लखनऊ पोलिंग 60 % से काफी कम रह गया जब की पूरी उत्तरप्रदेश की राजनीति लखनऊ से तय होती सभी बेउरोक्रेट और माननीयों के तमाम कोशिशों के बावजूद लखनऊ में वोटिंग % में कोई इजाफा नहीं हुआ।
3.
लखनऊ के रानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल स्कूल सेक्टर-सी इंदिरा गांधी की होनहार छात्रा वैष्णवी सिंह यह बताते हुए भावुक हो गईं कि उन्होंने सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में कैसे 99.4 प्रतिशत मार्क्स हासिल कर टॉपर लिस्ट में जगह बनाई। वैष्णवी ने कहा कि इस उपलब्धि की श्रेय टीचर्स और माता-पिता को जाता है।
4.
प्रदेश की लखनऊ सीट हॉट सीटों में से एक हैं। लखनऊ सीट पिछले काफी सालों से बीजेपी का गढ़ रही है। खास बात है कि इस बार लखनऊ सीट पर जीत किसी की भी हो रिकॉर्ड बनना तय है। आजादी के बाद लखनऊ में अब तक 17 बार चुनाव हुए हैं, जिनमें बीजेपी और कांग्रेस सबसे ज्यादा सात-सात बार चुनाव जीती है। भारतीय लोक दल, निर्दलीय और जनता दल के प्रत्याशियों ने एक-एक बार यहां से जीत दर्ज की। वहीं सपा-बसपा जैसे बड़े राजनीतिक दल इस सीट पर कभी अपना खाता नहीं खोल सके हैं। यहीं वजह है कि 2019 के चुनाव में सभी दलों के पास रिकॉर्ड बनाने का मौका है।
5.
टिकट को लेकर भारतीय जनता पार्टी से नाराज चल रहे सुहैल देव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने उत्तर प्रदेश कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है।
6.
पहले भी राजभर सार्वजनिक रूप से भाजपा पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे थे। राजभर ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि मैंने 13 की रात को इस्तीफा दे दिया था। भाजपा ने मुझसे कहा कि आप हमारे सिंबल पर चुनाव लड़िये, मैंने उनसे कहा कि चुनाव हम अपने सिंबल पर और एक सीट पर ही लड़ेंगे।
7.
बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला किया। मायावती ने कहा है कि पीएम मोदी अपनी और बीजेपी की इज्जत बचाने के लिए सपा-बसपा में फूट डालने की कोशिश कर रहे हैं।
8.
बीजेपी चुनाव हार रही है। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि हमारे महागठबंधन को पूरी जनता का समर्थन मिल रहा है, जनता इस बार बीजेपी को उखाड़ फेकेगी।
9.
बसपा सुप्रीमो ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं। पीएम मोदी फूट डालो और राज करो की नीति पर चल रहे हैं ताकि बाकी के चरण में बीजेपी अपनी इज्जत बचा सके।
10.
लखनऊ के मोहनलालगंज में आग का कहर देखने को मिला। यहां पुराने पावर हाउस में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकाराल रूप ले लिया।