1.
भारत का मोस्ट वॉन्टेड आतंकी मसूद अजहर को ग्लोबल टेररिस्ट घोषित किए जाना हिंदुस्तान की बड़ी जीत है। बीजेपी नेता भी इसे न सिर्फ हिंदुस्तान की जीत बल्कि मोदी सरकार की बड़ी उपलब्धि बताने में पीछे नहीं रह रहे। मसूद अजहर को ग्लोबल टेररिस्ट घोषित किए जाने को लेकर एबीपी गंगा ने यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से खास बातचीत करते हुए कहा ये देश और मोदी सरकार दोनों के लिए ही बड़ी उपलब्धि है।
2.
बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी और कांग्रेस दोनों पर जमकर हमला बोला। मायावती ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दलों का चुनाव में सफाया होने वाला है। दोनों ही दल गठबंधन से डरे हुए हैं। बीजेपी और कांग्रेस एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं।
3.
यूपी 100 के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस नंबर के ठीक होने की जानकारी दी गई है। इस ट्वीट में कहा गया है कि यूपी 100 की सेवाएं पुनः निर्बाध रूप से उपलब्ध हैं, आप किसी भी आकस्मिक सहायता हेतु यूपी 100 की सेवाएं प्राप्त कर सकते हैं।
4.
यूपी 100 नंबर की सेवा बुधवार देर रात को तकनीकी खामियों के चलते बाधित रही, जिसके चलते लोगों को पुलिस की मदद के लिए खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालांकि कुछ देर बाद ही इस तकनीकी खामी को दुरस्त कर लिया गया। प्रदेश की जनता अब पुलिस की सहायता के लिए 100 डायल कर संपर्क कर सकती है।
5.
लखनऊ के इंदिरा नगर अग्निकांड में सीएम योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है और घटना पर दुख जताया।
6.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने जांच के भी आदेश दिए साथ ही पूरे मामले की रिपोर्ट 7 दिन के अंदर-अंदर कमिश्नर से मांगी। सीएम ने कहा कि हादसे की जांच जल्द से जल्द पूरी की जाए और लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की जाए।
7.
राजधानी लखनऊ के अंबेडकर नगर कॉलोनी में हुआ दर्दनाक हादसा। ग्राउंड फ्लोर पर गैस चूल्हे के गोदाम में लगी थी आग। करीब रात के 3 बजे की घटना शॉर्ट सर्किट से लगी थी गोदाम में आग।
8.
हादसे के दौरान गहरी नींद में सो रहे परिवार को नहीं लगी थी भनक। परिवार में दंपति समेत 6 महीने की बच्ची और घर के दो अन्य सदस्यों की धुएं में दम घुटने से हुई मौत।
9.
लखनऊ के इंदिरा नगर इलाके में घर के अंदर शॉर्ट सर्किट से भयंकर आग लगी। आग इतनी तेजी में फैली की पूरा घर जलकर राख हो गया।
10.
घर में मौजूद 4 लोगों की आग में झुलसकर मौत हो गई। आग में मासूम समेत चार लोग जिंदा जल गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है।