Top 10 Lucknow: एक क्लिक में पढ़ें लखनऊ से जुड़ी टॉप 10 बड़ी खबरें
लखनऊ से जुड़ी बड़ी खबरों को पढ़ने के लिए एबीपी गंगा के साथ बने रहें। लखनऊ को लेकर आज की सबसे बड़ी खबर..... गृह मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ में रोड शो करेंगे।
1.
गृह मंत्री राजनाथ सिंह आज लखनऊ में रहेंगे आपको बता दे राजनाथ सिंह लखनऊ में रोड शो करेंगे।
2.
डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा आज लखनऊ में पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे।
3.
डिप्टी सीएम केशव मौर्या आज श्रावस्ती और बलरामपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे।
4.
लखनऊ में गोमती के किनारे सफाई के लिए नगर निगम ने एनजीटी से मांगी 15 दिन की मोहलत मांगी है।
5.
एलडीए और सिंचाई विभाग को भी शामिल कराने की मांग कि गई। नगर आयुक्त डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी एनजीटी की अनुश्रवण समित के समक्ष पेश हुए है।
6.
शहर में जगह-जगह पर कूड़े के ढेर को खत्म करने के लिए नगर निगम ने नई कार्य योजना बनाई है, उन्होने बताया की कूडा हटाने का काम दिनभर चलेगा।
7.
लखनऊ में इंदिरा नगर इलाके में हुई एक युवती की हत्या, दो युवक युवती की लाश को लेकर अस्पताल में भर्ती करा के भागे और दो युवक अमराई गांव के वृद्ध आश्रम का पता देकर पुलिस को गुमराह किया।
8.
नागरीक एकता पार्टी के लखनऊ प्रत्याशी शमीम खान और उसके समर्थकों ने देर रात कैसरबाग बस अड्डा चौराहे पर शराब के नशे में जमकर मचाया उत्पात एक युवा और उसकी पत्नी बच्चे को बुरी तरहा पीटा।
9.
गरीबों का गेहूं कोटेदारों से खरीद कर बांग्लादेश बेचने का मामला सामने आया है, अनाज घोटाले में 13 साल बाद ईओडब्लयू ने 44 पर मुकदमा दर्ज किया है। गेहूं को अवैध रूप से बेच कर सरकार को कई रुपये का चूना लगाया गया।
10.
ईओडब्ल्यू ने बिचौलिया हनुमान प्रसाद ओझा, भंवरलाल ओझा, राजेश अग्रवाल नंदलाल सारस्वत समेत 44 पर दर्ज किया था मुकदम, ईओडब्ल्यू की जांच में खाद्यान्न विभाग के कई गोदाम प्रभारी भी पाए गए दोषी।