Top 10 Lucknow: एक क्लिक में पढ़ें लखनऊ से जुड़ी टॉप 10 बड़ी खबरें
लखनऊ से जुड़ी बड़ी खबरों को पढ़ने के लिए एबीपी गंगा के साथ बने रहें। लखनऊ को लेकर आज की सबसे बड़ी खबर...
1.
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज यूपी के गोरखपुर, मध्य प्रदेश के मुरैना व शिवपुरी और वाराणसी के चुनावी दौरे पर रहेंगे।
2.
सियासी दलों का सारा फ़ोकस अब 6वे चरण पर टिक गया है, खास तौर से जहां वीआईपी कैंडिडेट मैदान में हैं। आजमगढ से अखिलेश यादव तो इलाहाबाद से कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी, मायावती ने पहले जहां मुलायम और डिंपल के लिए वोट मांगा।
3.
कल आजमगढ में अखिलेश के लिये वोट मांगेंगी, वही पीएम मोदी इलाहाबाद में रीता बहुगुणा के लिए चुनावी जनसभा करेंगे 10 को इस पर सुबह लाइव लिया जा सकता है।
4.
उत्तर प्रदेश में प्राइमरी टीचर की नियुक्ति में अनियमितता का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुका है। मंगलवार को देश की सबसे बड़ी अदालत ने मामले की सीबीआई जांच कराने वाली अर्जी पर यूपी सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
5.
कोर्ट में यह याचिका मामले की सीबीआई जांच पर रोक लगाने के आदेश के खिलाफ लगाई गई है। पिछले साल इलाहाबाद हाईकोर्ट की सिंगल बेंच ने सीबीआई जांच का आदेश दिया था।
6.
रमजान का पाक महीना मंगलवार से शुरू हो गया है। चांद सोमवार को दिखाई दिया। 30 का चांद होने पर आज रमजान-उल-मुबारक की पहली तारीख होगी। शहर में चारो तरफ रमजान की रौनक फैल गई। सभी ने एक-दूसरे को रमजान की मुबारकबाद दी।
7.
टिकट को लेकर भारतीय जनता पार्टी से नाराज चल रहे सुहैल देव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने उत्तर प्रदेश कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है।
8.
पहले भी राजभर सार्वजनिक रूप से भाजपा पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे थे। राजभर ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि मैंने 13 की रात को इस्तीफा दे दिया था। भाजपा ने मुझसे कहा कि आप हमारे सिंबल पर चुनाव लड़िये, मैंने उनसे कहा कि चुनाव हम अपने सिंबल पर और एक सीट पर ही लड़ेंगे।
9.
बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला किया। मायावती ने कहा है कि पीएम मोदी अपनी और बीजेपी की इज्जत बचाने के लिए सपा-बसपा में फूट डालने की कोशिश कर रहे हैं।
10.
बीजेपी चुनाव हार रही है। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि हमारे महागठबंधन को पूरी जनता का समर्थन मिल रहा है, जनता इस बार बीजेपी को उखाड़ फेकेगी।