1.

लोकसभा चुनाव 2019 के तीसरे चरण के लिए आज शाम पांच बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा। चरण में 14 राज्यों की 115 लोकसभा सीटों पर 23 अप्रैल को वोटिंग होनी है। इन सीटों के अलावा दूसरे चरण की जिन दो लोकसभा सीटों पर चुनाव आयोग ने मतदान टाल दिया था, उस पर भी वोट डाले जाएंगे। इस तरह से 16 राज्यों की 117 सीटों पर वोटिंग होगी। तीसरे चरण में असम की चार, बिहार की पांच, छत्तीसगढ़ की सात, गुजरात की सभी 26, गोवा की दो, जम्मू कश्मीर की एक, कर्नाटक की14, केरल की सभी 20, महाराष्ट्र की 14, ओडिशा की छह, उत्तर प्रदेश की 10, पश्चिम बंगाल की पांच, दादरा एवं नगर हवेली की एक, दमन व दीव-एक सीट शामिल है। इसके अलावा तमिलनाडु के वेल्लोर और त्रिपुरा की पश्चिम सीट भी शामिल हैं, जहां पहले दूसरे चरण में वोटिंग होनी थी।

2.

पीएम मोदी आज गुजरात और राजस्थान में चुनाव प्रचार करेंगे। 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने राजस्थान के 25 सीटों में से 23 सीटों पर कब्जा जमाया था। राजस्थान के लोकसभा चुनाव के लिए चौथे चरण में 29 अप्रैल को 13 सीटों पर मतदान होना है।

3.

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह रविवार को गुजरात दौरे पर रहेंगे। शाह के दौरे की शुरुआत सुबह 9 बजे से होगी, जहां वे अहमदाबाद के घाटलोडिया वार्ड के चेयरमैन और सेक्रेटरी के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद सुबह 10 बजे बोडकदेव और थलतेज वार्ड के चेयरमैन और सेक्रेटरी के साथ बैठक करेंगे। दोपहर 12 बजे अमित शाह अहमदाबाद में रोड शो करेंगे।

4.

भोपाल से भाजपा उम्मीदवार शहीज हेमंत करकरे पर चौतरफा घिरी हुई हैं। इस बीच भोपाल चुनाव आयोग ने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। प्रज्ञा ठाकुर को शनिवार को नोटिस जारी किया गया और 24 घंटे में जवाब देने को कहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी और भोपाल कलेक्टर सुदाम खाड़े ने शनिवार को बताया कि हमने इस बयान पर स्वत: संज्ञान लिया है और इस मामले में सहायक निर्वाचन अधिकारी से रिपोर्ट मांगी है। हम इस कार्यक्रम के आयोजक और उस व्यक्ति के खिलाफ नोटिस जारी कर रहे हैं, जिसने यह बयान दिया है और उनसे 24 घंटे में जवाब मांगेंगे। हम सहायक निर्वाचन अधिकारी की रिपोर्ट को निर्वाचन आयोग को भेजेंगे।

5.

विदेश सचिव विजय गोखले आज चीन की दो दिवसीय यात्रा पर रवाना होंगे। इस दौरान वह चीन के विदेश मंत्री वांग यी के साथ बातचीत करेंगे। जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने के प्रयासों में चीनी अड़ंगे सहित विभिन्न मुद्दों की पृष्ठभूमि में गोखले की यह यात्रा हो रही है। गोखले नियमित बातचीत के लिए चीन का दौरा करेंगे। गोखले 22 अप्रैल को चीन के स्टेट काउंसलर और विदेश मंत्री वांग यी से मिलेंगे।

6.

लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। लेकिन अब तक बीजेपी और कांग्रेस ने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। कांग्रेस आज दिल्ली के अपने उम्मीदवारों का एलान कर सकती है। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस अपने अनुभवी चेहरों को मैदान उतारने जा रही है। नई दिल्ली से अजय माकन, चांदनी चौक से शीला दीक्षित, उत्तर पश्चिम सीट से राजेश लिलोठिया उम्मीदवार होंगे। इसके अलावा पूर्वी दिल्ली से अरविंद सिंह लवली, दक्षिण दिल्ली रमेश कुमार और पश्चिमी दिल्ली से ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार को कांग्रेस मैदान में उतार सकती है। वहीं दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने भी शनिवार को कहा कि 24 घंटे के अंदर हम उम्मीदवारों की घोषणा कर देंगे और 22 अप्रैल को नामांकन शुरू हो जाएगा। ऐसे में आज बीजेपी की लिस्ट भी जारी हो सकती है।

7.

हरियाणा के उम्मीदवारों को लेकर आम आदमी पार्टी और जेजेपी की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी। इस दौरान हरियाणा के लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारों को लेकर घोषणा होगी। बता दें कि अभी तक दोनों पार्टियों ने सभी सीटों पर उम्मीदवार घोषित नहीं किए हैं।

8.

भोपाल से कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह आज सुबह 11.30 बजे प्रदेश कांग्रेस ऑफिस में भोपाल के विकास पर अपना 'विजन डॉक्यूमेंट' जारी करेंगे।

9.

महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राधाकृष्ण विखे पाटिल आज अपनी योजना का खुलासा कर सकते हैं। विखे पाटिल कांग्रेस नेता हैं लेकिन बीजेपी के उम्मीदवार अपने बेटे के लिये प्रचार कर रहे हैं। विखे के करीबी सूत्रों ने कहा कि वह खुद की आलोचना से निराश हैं लेकिन गुपचुप तरीके से अहमदनगर में अपने बेटे सुजय के प्रचार की निगरानी कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक विखे पाटिल अपने राजनीतिक वर्तमान और भविष्य को लेकर अहमदनगर में मतदान से महज दो दिन पहले आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस के समय की जानकारी फिलहाल नहीं है, संभव है कि आज प्रेस कॉन्फ्रेंस हो सकती है।

10.

चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबले में आज रायल चैलेंजर बेंगलोर के खिलाफ जब मैदान में उतरेगी। सीएसके की नजरें पिछले मैच मे मिली हार को भुलाकर प्लेऑफ के लिए जगह पक्की करने पर होगी। इसके अलावा सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच भी मुकाबला होगा। चेन्नई सुपरकिंग्स जैसी मजबूत टीम को हराने के बाद आत्मविश्वास से लबरेज सनराइजर्स हैदराबाद आज घरेलू मैदान पर कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ भी इसी लय को बरकरार रखने के लिए उतरेगी ताकि टीम आईपीएल टूर्नामेंट के अहम पड़ाव पर आकर अपनी स्थिति मजबूत कर सके।