1. उत्तर प्रदेश में रायबरेली से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह के विधानसभा के विशेष सत्र में शामिल होने पर पार्टी ने गंभीर कदम उठाते हुए शुक्रवार को उन्हें नोटिस दिया और दो दिन के भीतर जवाब मांगा है। कारण बताओ नोटिस में कांग्रेस विधायक दल के नेता अजय कुमार लल्लू ने कहा कि पार्टी ने दो दिन के विशेष सत्र के बहिष्कार का फैसला किया था और इस संबंध में व्हिप भी जारी किया था। लेकिन अदिति ने पार्टी के निर्देश की अवहेलना की। लल्लू ने अदिति से कहा कि उनका सत्र में शामिल होना अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी गतिविधि है। अदिति से दो दिन के भीतर जवाब मांगा गया है।
  2. केंद्रीय पर्यावरण, वन, सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर आज दोपहर 12 बजे राज्य बीजेपी ऑफिस में एक प्रेस कांफ्रेन्स करेंगे।
  3. पहली निजी सेमी हाईस्पीड ट्रेन 'तेजस एक्सप्रेस' को शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। लखनऊ से नयी दिल्ली के लिए इस ट्रेन की नियमित सेवा 6 अक्टूबर से शुरू होगी। यह चारबाग जंक्शन से सुबह 6.10 बजे रवाना हुआ करेगी और कानपुर सुबह 7.20 बजे पहुंचेगी। गाजियाबाद यह ट्रेन 11.43 बजे पहुंचेगी और दिल्ली दोपहर 12 बजकर 25 मिनट पर पहुंच जाएगी। आई.आर.सी.टी.सी. द्वारा संचालित देश की पहली तेजस एक्सप्रेस अत्याधुनिक सुख सुविधाओं से युक्त है तथा इसमें यात्रा के दौरान उत्तम खानपान की सेवाएं उपलब्ध हैं। तेजस एक्सप्रेस में यात्रा करने के लिए पांच मिनट पहले तक टिकटों की बुकिंग होगी। इस ट्रेन की टिकटों की बुकिंग 60 दिन पहले भी करवायी जा सकेगी। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को 25 लाख रुपये का मुफ्त बीमा मिलेगा। यह ट्रेन सफ्ताह में छह दिन चलेगी और मंगलवार को बंद रहेगी। इसमें 50 चेयर कार और पांच एग्जीक्यूटिव श्रेणी की सीटें हैं, जो विदेशी पर्यटकों के लिए आरक्षित होंगी। ट्रेनों की लेट लतीफी की देखते हुए इस ट्रेन में यात्रियों को मुआवज़े का प्रावधान रखा गया है।
  4. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की चार दिवसीय भारत यात्रा का आज तीसरा दिन है। शनिवार को वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ वार्ता करेंगी जिसके बाद दोनों पक्ष समझौतों पर हस्ताक्षर करेंगे। दोनों देशों के प्रधानमंत्री संयुक्त रूप से तीन द्विपक्षीय परियोजनाओं का वीडियो लिंक के जरिये उद्घाटन करेंगे। दोनों देशों के बीच 6 से 7 समझौतों पर हस्ताक्षर होंगे। बांग्लादेश और भारत में संसदीय चुनाव होने के बाद हसीना की यह पहली भारत यात्रा है।
  5. केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को मिजोरम के एक दिवसीय दौर पर रहेंगे। वह दोपहर 12.30 बजे मिजो हाईस्कूल ग्राउंड पर पूर्वोत्तर हस्तशिल्प एवं हथकरघा उत्पादों की एक प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। उधर मिजोरम के नागरिक संगठनों और छात्र निकायों के एक समूह ने कहा है कि उसके नेता आज अमित शाह से मुलाकात करेंगे।
  6. दिल्ली- कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस का आज से कॉमर्शियल रन होगा। गृह मंत्री अमित शाह ने 3 अक्टूबर को दिल्ली- कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। हाई स्पीड ट्रेन चलने से दिल्ली और कटरा के बीच यात्रा का समय 12 घंटे से कम होकर आठ घंटे रह जाएगा। रेलवे ने दिल्ली- कटरा वंदे भारत में भी डायनामिक फेयर लागू नहीं किया है। दिल्ली और वाराणसी के बीच चलने वाली वंदे भारत में भी यह किराया प्रणाली लागू नहीं है। नयी दिल्ली और श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा के बीच न्यूनतम किराया 1630 रुपया है और अधिकतम किराया 3015 रुपये है। रेलगाड़ी रास्ते में अंबाला कैंट, लुधियाना और जम्मू तवी स्टेशनों पर दो- दो मिनट के लिए रूकेगी। रेलगाड़ी मंगलवार को छोड़कर सभी दिनों चलेगी। पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली- वाराणसी मार्ग पर हरी झंडी दिखाई थी।
  7. भोपाल- मध्य प्रदेश सरकार की आज कैबिनेट बैठक होनी है। बैठक में बाढ़ राहत और किसानों को लेकर फैसले हो सकते है। बैठक के बाद सीएम कमलनाथ प्रेस ब्रीफिंग भी कर सकते हैं। अभी समय पता नहीं चला है।
  8. दिल्ली- ग्रीन क्रैकर्स पर हर्षवर्धन की प्रेस कांफ्रेस- केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री, पृथ्वी विज्ञान और स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्धन आज ग्रीन क्रैकर्स पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे।
  9. दिल्ली- 'भारत कैसे हुआ मोदीमय' किताब का विमोचन करेंगे राम माधव- पत्रकार संतोष कुमार द्वारा लिखी गई किताब 'भारत कैसे हुआ मोदीमय' का विमोचन बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव राममाधव करेंगे। इस दौरान इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र के अध्यक्ष राम बहादुर राय और पत्रकार रजत शर्मा भी मौजूद रहेंगे। शाम 5.30 बजे डॉ आंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर
  10. पूरी दिल्ली में सड़कों पर गड्ढों का पता लगाने का अभियान आज से शुरू किया जाएगा। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि 50 विधायक लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के इंजीनियरों के साथ भ्रमण करके सड़कों पर गढ्ढों का पता लगाएंगे और यह भी देखेंगे कि सड़कों की मरम्मत की जरूरत तो नहीं है। एक विधायक पीडब्ल्यूडी के एक इंजीनियर के साथ आज 50 किलोमीटर की यात्रा कर गड्ढें का पता लगाएंगे। सड़कों पर टूट फूट पाई गई तो उसकी मरम्मत की जाएगी। पीडब्ल्यूडी करीब 1,260 किलोमीटर सड़कों की देखरेख करता है। जांच के बाद पीडब्ल्यूडी शहर भर की सड़कों को ठीक करने का अभियान शुरू करेगा। केजरीवाल ने कहा कि यह एक प्रकार से पीडब्ल्यूडी की सड़कों का भौतिक ऑडिट होगा और इससे हमें शहर की सड़कों की वर्तमान दशा पता चल सकेगी। उन्होंने कहा कि अगर विधायक और इंजीनियर की टीम को गड्ढे मिले तो उसकी तस्वीर तत्काल विभाग के सॉफ्टवेयर पर अपलोड कर दी जाएगी।