1. मध्य प्रदेश, राजस्थान और पंजाब में कांग्रेस नेताओं के बीच आपसी टकराव की खबरों के बीच आज कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी बैठक करेंगी। सूत्रों के मुताबिक सोनिया गांधी के आवास पर आज शाम 5 बजे होने वाली बैठक में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी भाग लेंगे।
  2. दिल्ली की राउज एवेन्यू अदालत आज पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की तरफ से दायर उस अर्जी पर आदेश सुनाएगी जिसमें चिदंबरम ने अदालत से मांग की है कि उनको जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में भेज दिया जाए। गौरतलब है कि आईएनएक्स मीडिया मामले में चिदंबरम फिलहाल 19 सितम्बर तक न्यायिक हिरासत में दिल्ली की तिहाड़ जेल में है।
  3. सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ में अयोध्या मामले पर चल रही सुनवाई का आज 23वां दिन है। आज मुस्लिम पक्ष की तरफ से जफरयाब जिलानी जिरह करेंगे। सुन्नी वक्फ बोर्ड ने दलील दी थी कि निर्मोही अखाड़ा विवादित इमारत के बाहरी हिस्से में पूजा करता था। लेकिन वो इमारत मस्ज़िद थी। उस पर वक्फ बोर्ड का मालिकाना हक था।
  4. फेसबुक यूजर प्रोफाइल को आधार से जोड़ने को लेकर अलग-अलग हाई कोर्ट में चल रहे मुकदमों को अपने पास ट्रांसफर करने की मांग पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा। पिछली सुनवाई में कोर्ट ने केंद्र और तीन राज्यों को नोटिस जारी किया था। फेसबुक ने याचिका दायर कर कहा है कि मद्रास, बॉम्बे और मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में चल रहे मुकदमों में अलग फैसले आने से दुविधा भरी स्थिति हो सकती है। इसलिए, सुप्रीम कोर्ट सब पर एक साथ सुनवाई करें।
  5. रामपुर में सपा नेता आजम खान पर लगातार दर्ज हो रहे मुकदमों के चलते अखिलेश यादव का यह दौरा काफी अहम है। आजम खान के घर जाकर वह भेंट भी करेंगे। इससे पहले अखिलेश यादव 9 सितंबर को रामपुर जाने वाले थे, लेकिन उन्होंने मुहर्रम और गणेश चतुर्थी के मद्देनजर जिला प्रशासन की ओर से लाचारी जाहिर करने के बाद अपने दौरा निरस्त कर दिया था।
  6. दिल्ली की राउज ऐवेन्यू अदालत आज प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा की उस अर्जी पर आदेश देगी जिसमें रॉबर्ट वाड्रा ने विदेश जाने की अनुमति मांगी है। पहले हुई सुनवाई के दौरान अदालत ने रॉबर्ट वाड्रा की अर्जी पर आज तक आदेश सुरक्षित रखा था। धन शोधन मामले में आरोपी रॉबर्ट वाड्रा को अग्रिम जमानत देते हुए अदालत ने निर्देश दिया हुआ था कि वह बिना अदालत की अनुमति के देश छोड़कर नहीं जाएंगे।
  7. राजस्थान की जोधपुर सेंट्रल जेल में जीवन की आखिरी सांस तक जेल की सजा काट रहे आसाराम की छटपटाहट लगातार देखी जा रही है। आसाराम जेल से बाहर आने के लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं। एक के बाद एक कोशिश का अंजाम आसाराम को मुंह की खानी पड़ी है और आसाराम को जमानत देने से कोर्ट की ओर से लगातार इनकार किया गया है। लेकिन आसाराम की आशा है अभी तक थमी नहीं है अब आसाराम की ओर से जेल से बाहर निकलने का एक और प्रयास किया गया हैं। आसाराम की ओर से पेश सजा स्थगन की याचिका पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई होगी।
  8. दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव की मतगणना चुनाव के एक दिन बाद आज होगी। छात्र संघ में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव के पदों के लिये 12 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
  9. रेडियो फ्रीक्वेंसी पहचान (आरएफआईडी) टैग वाले वाणिज्यिक वाहनों को आज से अनिवार्य रूप से नकदी रहित भुगतान के लिए तैयार रहना होगा और ऐसा नहीं होने की स्थिति में उन्हें दंड स्वरूप दोगुनी कर राशि का भुगतान करना पड़ेगा।
  10. सरकार को तरजीही शेयर जारी कर 9,000 करोड़ रुपये की पूंजी जुटाने के मामले में केनरा बैंक निदेशक मंडल आज होने वाली बैठक में विचार करेगा। बैठक में सिंडिकेट बैंक के विलय को लेकर भी विचार-विमर्श किया जायेगा।