ABP GANGA TOP 10: आज की बड़ी खबरें, जिनपर बनी रहेगी हमारी नजर
ABP GANGA TOP 10: 21 अक्टूबर की बड़ी खबरें, जिनपर बनी रहेगी नजर। यूपी की 11 सीटों पर उपचुनाव से लेकर हरियाणा और महाराष्ट्र चुनाव तक। आज पूरे दिन इन खबरों पर बनी रहेगी हमारी नजर।
-
देश के 18 राज्यों में 51 विधानसभा सीटों और दो लोकसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए सोमवार को मतदान होगा। यूपी की 11 सीटों, गुजरात की 6 सीटों, बिहार की 5, असम की 4 और हिमाचल प्रदेश और तमिलनाडु की दो-दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव है। इनके अलावा पंजाब की 4 सीटों, केरल की 5, सिक्किम की 3, राजस्थान की 2 सीटों और अरूणाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पुडुचेरी, मेघालय और तेलंगाना की एक-एक विधानसभा सीट पर उपचुनाव है। लोकसभा की दो सीटों महाराष्ट्र की सतारा और बिहार की समस्तीपुर पर उपचुनाव के लिए मतदान होगा।
-
उत्तर प्रदेश की रिक्त पड़ी 11 विधानसभा सीटों पर सोमवार को मतदान होगा। मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होगा, जो शाम 6 बजे तक चलेगा। जिन सीटों पर मतदान हो रहा है वो- सहारनपुर की गंगोह, रामपुर, अलीगढ़ की इगलास, लखनऊ की लखनऊ कैंट, कानपुर की गोविंदनगर, चित्रकूट की मानिकपुर, प्रतापगढ़, बाराबंकी की जैदपुर, अंबेडकरनगर की जलालपुर, बहराइच की बलहा और मऊ की घोसी विधानसभा सीट हैं। बता दें कि 11 सीटों का मतदान 109 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेगा। 24 अक्टूबर को इन सीटों की मतगणना होगी।
-
हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए आज मतदान होना है और सत्ताधारी बीजेपी का विपक्षी कांग्रेस तथा नवगठित जजपा से कड़ा मुकाबला है। 19,578 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे। राज्य में पार्टी नेतृत्व में बदलाव के बाद कांग्रेस को जहां वापसी करने की उम्मीद है, वहीं बीजेपी ने इस चुनाव में ‘75 पार’ यानी 75 से ज्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है।
-
महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों पर चुनाव के लिए आज मतदान होगा। मतदान सुबह 7 बजे शुरू होगा। मतगणना 24 अक्टूबर को होगी। प्रदेश में सतारा लोकसभा सीट पर भी उपचुनाव हो रहा है।
-
कमलेश तिवारी हत्याकांड के आरोपियों को सोमवार को लखनऊ लाया जाएगा। गिरफ्तार आरोपियों की 72 घंटे की ट्रांजिट रिमांड मंजूर कर ली गई है। जिन तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है उनके नाम- मौलाना मोहसिन, राशिद पठान,फैज़ान है। इन्हें सोमवार को लखनऊ की कोर्ट में पेश किया जाएगा।
-
सीतापुर में कमलेश त्रिवारी के परिजनों से मिलने के बाद कांग्रेस के यूपी प्रदेश अध्यक्ष लल्लू सिंह ने योगी सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि प्रदेश सरकार पीड़ित परिवार की नहीं सुन रही है। प्रदेश सरकार से परिवार असंतुष्ट है। उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। कांग्रेस पार्टी उन्हें न्याय दिलाएगी, सड़कों पर उतरेगी।
-
उत्तराखंड के 12 जनपदों में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सोमवार को मतगणना होगी। 89 ब्लॉक मुख्यालयों पर मतगणना होगी। मतगणना के मद्देनजर जनपदों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। छोटे जनपदों में सोमवार शाम तक मतगणना पूरी हो सकती है, जबकि उधमसिंह नगर और देहरादून की मतगणना अगले भी जारी रह सकती है।
-
पुलिस का dial 100 नंबर 26 अक्टूबर से बंद हो जाएगा। अब से पुलिस का इमरजेंसी कॉल नंबर 100 नंबर की जगह 112 होगा। मुख्यमंत्री 26 अक्टूबर को 112 के नए नंबर की शुरुआत करेंगे। बता दें कि दुनिया के कई देशों की तर्ज पर यूपी पुलिस ने भी अपना इमरजेंसी कॉलिंग नंबर 112 करने का फैसला किया है। दुनिया के कई देशों में पुलिस का कॉलिंग नंबर 112 है , नई व्यवस्था तक 100 नंबर डायल करने पर भी सहायता मिलेगी।
-
उन्नाव रेप पीड़ित के दुर्घटना के मामले में तीस हजारी कोर्ट आज चार्जशीट पर संज्ञान लेगा। लखनऊ कोर्ट में दायर इस चार्जशीट को पिछले सोमवार को तीस हजारी कोर्ट के डिस्ट्रिक्ट जज धर्मेश कुमार की कोर्ट में भेजा गया था। सीबीआई ने अपनी इस चार्जशीट में पूर्व बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर और उसके सहयोगियों पर हत्या के आरोप हटा लिए थे। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के मुताबिक, उन्नाव रेप पीड़ित से जुड़े पांचों केस को यूपी से दिल्ली ट्रांसफर किया गया है और तीस हजारी कोर्ट में इन मुकदमों का ट्रायल चल रहा है।
- भारतीय सेना ने एलओसी पर की बड़ी कारवाई की है। सेना ने आतंकी कैंप और लांच पैड्स तबाह कर दिए हैं। ये कार्रवाई एलओसी पर तंगधार सेक्टर में हुई है। सेना ने इस कार्रवाई में पीओके में तीन आतंकी कैंपों को तबाह कर दिया। साथ ही, एलओसी पर आतंकियों के लांच पैड्स और आतंकियों को घुसपैठ कराने में मदद करने वाली पाक सेना की चौकियों को भी निशाना बनाया।