1.
एबीपी गंगा के एग्जिट पोल में भाजपा को बहुमत मिलने का अनुमान है। भाजपा को 277 सीटें यूपीए को 130 सीट मिल सकती हैं। जबकि अन्य़ को 135 सीट मिल सकती हैं।
2.
लोकसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले ही राजनीतिक गलियारों में हलचल बढ़ चुकी है। बसपा सुप्रीमो मायावती इसके लिए आज दिल्ली दौरे पर हैं।
3.
सूत्रों के मुताबिक मतगणना से पहले ही 21 मई को एनडीए की बैठक बुलाई गई है। जिसमें एनडीए के सहयोगियों को कहा जाएगा कि 24 मई को एनडीए के सभी जीतने वाले उम्मीदवारों को देर रात तक दिल्ली पहुंचना होगा।
4.
मी टू के आरोपों में घिरे पूर्व विदेश राज्य मंत्री एमजे अकबर की तरफ से पत्रकार प्रिया रमानी के खिलाफ दायर आपराधिक मानहानि के मुकदमे की सुनवाई दिल्ली पटियाला हाउस कोर्ट में होगी।
5.
मामले की पिछली सुनवाई के दौरान प्रिया रमानी ने अदालत में अपना बयान दर्ज करवाया था और एमजे अकबर के वकील ने उनसे उनके आरोपों पर ज़िरह की थी। आज भी इस मामले में सुनवाई जारी।
6.
बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी द्वारा राहुल गांधी के खिलाफ दायर मानहानि वाद के संबंध में कांग्रेस अध्यक्ष को आज व्यक्तिगत रूप से पेश होना है। पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने ये निर्देश दिया था। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शशिकांत रॉय ने उपमुख्यमंत्री के आरोपों पर संज्ञान लेते हुए यह आदेश दिया था।
7.
मध्य प्रदेश के मुरैना-श्योपुर लोकसभा सीट के तहत आने वाले श्योपुर जिले के विजयपुर विधानसभा के सहसराम केन्द्र पर आज पुनर्मतदान होगा। 12 मई को छठवें चरण के तहत यहां वोट डाले गये थे। तब इस मतदान केन्द्र पर शिकायत मिली थी कि यहां के मतदानकर्मियों ने सहसराम बूथ क्रमांक 191 पर 17ए फॉर्म, मॉकपोल स्लिप, इलेक्ट्रोरल कॉपी आदि मतदान के बाद जमा नहीं कराई थी।
8.
सहारनपुर के सरसावा थाना क्षेत्र के जंगल में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें दोनों ओऱ से कई राउंड फायरिंग हुई।
9.
मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया..जबकि एक बदमाश फरार हो गया। घायल बदमाश को पुलिस ने हिरासत में लेकर जिला अस्पताल भेज दिया है।
10.
हमीरपुर जिले में थाना पुलिस के चौकीदार का संदिग्ध परिस्थियों में शव मिलने से हड़कंप मच गया। हत्या कर तेजाब से शव को जलाया गया है।