1.
मथुरा में बोरवेल में गिरे बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। दरअसल, कान्हा की नगरी के थाना शेरगढ़ के ग्राम अगरयाला में 110 फीट नीचे बोरबेल में गिरे 5 साल के प्रवीण को करीब 8 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रात करीब 12 बजे बोरवेल से सुरक्षित बाहर निकाला गया। फिलहाल प्रवीण जिंदगी की जंग जीतने के बाद वृन्दावन के सरकारी अस्पताल में भर्ती है और उसका डॉक्टर्स की निगरानी में उपचार चल रहा है । प्रवीण के स्वास्थ्य के बारे में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक का शेर सिंह का कहना है कि बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ्य है ।
2.
कांग्रेस ने यूपी में नौ लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की लिस्ट जारी की। कांग्रेस ने अपनी गठबंधन सहयोगी पार्टी अपना दल(एस) की अध्यक्ष कृष्णा पटेल को गोंडा से उम्मीदवार बनाया है। साथ ही, पीलीभीत सीट भी अपना दल (एस) के लिए छोड़ दी है। कांग्रेस से जन अधिकार पार्टी के गठबंधन के तहत चंदौली सीट से शिवकन्या कुशवाहा को मैदान में उतारा गया है। वहीं, बीजेपी से कांग्रेस में शामिल हुए रमाकांत यादव को पार्टी ने भदोही से उम्मीदवार बनाया है। रमाकांत ने पिछला चुनाव आजमगढ़ से बीजेपी की टिकट पर लड़ा था और मुलायम सिंह से हार गए थे। इस बीच प्रियंका गांधी के वाराणसी से चुनाव लड़ने के कयास लगाए जा रहे हैं, जिसको लेकर राजनीति गलियारों में हलचल तेज हो गई है। क्योंकि वाराणसी की लोकसभा सीट को यूपी की 80 सीटों में से वीआईपी सीट माना जाता है ऐसे प्रियंका गांधी का पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ना दिलचस्प साबित हो सकता है।
3.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज अलीगढ़ में जनसभा। मोदी दोपहर 2 बजे के बाद नुमाइश मैदान में रैली को संबोधित करेंगे। जिसके बाद वे मुरादाबाद जाएंगे और शाम 4 बजे करीब वहां भी जनसभा को संबोधित करेंगे।
4.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज हापुड़ में होंगे, जहां वो एक रैली को संबोधित करेंगे। साथ ही, भीमराव अंबेडकर जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे। इसके बाद वे अमरोहा में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे।
5.
सपा नेता आजम खां के फिर से बिगड़े बोल। आजम ने पीएम मोदी, अमित शाह और सीएम योगी पर विवादित बयान दिया है । साथ ही, आजम खान ने सिक्योरिटी कम करने पर भी उठाए सवाल हैं। उन्होंने कहा कि अगर मुझे कुछ हुआ तो उसका जिम्मेदार कौन होगा।
6.
हरिद्वार के खानपुर से विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने अनदेखी का आरोप लगाया । उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी-कांग्रेस दोनों ही सरकारों में सम्मान नहीं मिला।
7.
मुजफ्फरनगर में कॉस्मेटिक दुकान में भीषण आग लग गई। आग के कारण देखते ही देखते दुकान में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने आग पर काबू पाया।
8.
मेरठ में बदमाशों के हौसले बुलंद हो रखे हैं। परीक्षितगढ़ इलाके में बदमाशों ने डॉक्टरों को गोली कर दी। नाजुक हालत में डॉक्टरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया । बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस।
9.
प्रयागराज में पुलिस के हत्थे चढ़े दो ड्रग्स तस्कर। युवाओं को नशे के इंजेक्शन और दवाइयां सप्लाई करते थे। मेडिकल स्टोर्स पर भी नशे की खेप सप्लाई होती थी ।
10.
बैसाखी पर्व पर आज बड़ा स्नान। वाराणसी, संगम और हरिद्वार में स्नान के लिए जुटे श्रद्धालु। हरिद्वार में सुरक्षा के लिहाज से बनाए गए 15 ज़ोन और 40 सेक्टर।