1.

2019 के चुनावी समर में प्रदेश के मुखिया मुखिया योगी आदित्यनाथ देशभर में ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। इन्हीं रैलियों के बीच एबीपी गंगा के संपादक राजकिशोर ने मुख्यमंत्री योगी से खास बातचीत की है। इस खास बातचीत में योगी ने जहां पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में विकास कार्यों का जिक्र किया तो वहीं राज्य में अपनी सरकार के काम-काज को भी गिनाया। सीएम योगी ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कई बातें भी कहीं और साथ ही उन्होंने बताया कि बीजेपी में नरेंद्र मोदी के बाद अगला विकल्प कौन है।

2.

एबीपी गंगा के साथ विशेष बातचीत के दौरान सीएम योगी ने कहा कि पूरे देश के अंदर मोदी जी के नाम और और उनके काम के प्रति जनता में अपार उत्साह है। आजादी के बाद पहली बार आम जन मानस में मोदी जी के नाम पर या किसी व्यक्ति के नाम पर इतना उत्साह हो यह अद्भुत है। सीएम ने कहा कि हमारा विश्वास है बीजेपी यूपी में 74 प्लस के लक्ष्य को प्राप्त करेगी।

3.

यूपी में हो रहे बदलाव पर बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में 13 नए मेडिकल कॉलेज बन रहे हैं। तीन एम्स बन रहे हैं। इसमें दो की ओपीडी प्रारंभ हो चुकी है। एक कैंसर संस्थान बन रहा है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन देखने को मिला है। दो वर्ष में 24 लाख गरीबों को आवास मिला है। दो वर्ष के दौरान लगभग 65 हजार करोड़ से अधिक का गन्ना मूल्य का भुगतान किया है। एयर कनेक्विटि में उत्तर प्रदेश देश में पहले नंबर पर चल रहा है। प्रदेश का लॉ एंड ऑर्डर पूरे देश के सामने एक नजीर बना हुआ है। उत्तर प्रदेश हर क्षेत्र में अग्रणी स्थान पर है। ये डबल इंजन की गाड़ी आवश्यक है। प्रदेश में भी भारतीय जनता पार्टी केंद्र में भी भारतीय जनता पार्टी मोदी जी जैसा नेता मिले तो विकास कहीं भी नामुमकिन नहीं रह सकता। क्योंकि अब तो हर जुबान पर है कि नामुमकिन अब मुमकिन है। क्योंकि मोदी है तो मुमकिन है।

4.

ध्रुवीकरण की सियासत पर बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि हमने अपने चुनवी घोषणापत्र में विकास, सुशासन व राष्ट्रवाद को प्रमुख आधार बनाया है। अगर कोई व्यक्ति ये कहे कि हम आतंकवाद, आतंकवादियों, नक्सलवादियों, अलगाववादियों को प्रश्रय देंगे तो एक राष्ट्र भक्त होने को नाते मेरे लिए महत्वपूर्ण है कि मैं इसका विरोध करूं। वोटबैंक नहीं बल्कि देश महत्वपूर्ण है।

5.

हिंदू आतंकवाद पर बोलते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अगर कोई हिंदुओं को आतंकवादी कहे ते इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता है। हम इसका विरोध करेंगे। हिंदू आतंकवादी नहीं हो सकता है। दुनिया के सबसे सहिष्णु सबके प्रति आदर का भाव रखने वाले वसुधैव कुटुंबकम के भाव से जोड़ने वाली दुनिया की इस जाति को अगर आप आतंकवादी बोल देंगे तो मुझे लगता है कि मानवता के सामने अस्तित्व का संकट खड़ा हो जाएगा।

6.

चुनाव आयोग द्वारा बैन लगाए जाने पर योगी ने कहा कि चुनाव आयोग एक संवैधानिक संस्था है। वे अपने संवैधानिक दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। हमने तो कभी उनके कार्यों पर प्रश्न नहीं उठाया। मुझसे पूछा गया था, मैंने जवाब दे दिया। ये भी सच था कि मैंने कहीं जाति या मजहब के आधार पर वोट देने की अपील नहीं की थी। मुझपर पर तीन दिनों का प्रतिबंध लगाया गया मैंने उसका पालन किया।

7.

यूपी में सपा-बसपा के गठबंधन पर निशाना साधते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ये अवसरवादी गठबंधन है। भ्रष्टाचार का गठबंधन है, अपने कारनामों को जनता के सामने उजागर होने के भय से इकट्ठा हुआ एक जमावड़ा मात्र है।

8.

सियासत में प्रियंका गांधी की एंट्री पर बोलते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रियंका बीजेपी के लिए कोई चुनौती नहीं है। प्रियंका वाड्रा पहले भी यूपी में प्रचार कर चुकी हैं। 2017 में यूपी में दो लड़कों की जोड़ी बनाने वाली प्रियंका वाड्रा जैसे 2014 और 2017 में फेल हुईं वैसे ही 2019 में भी वो फ्लॉप साबित होंगी।

9.

यूपी में कांग्रेस और बीजेपी की टक्कर को लेकर सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस न पहले चुनौती थी न आज है और न भविष्य में होगी। चुनौती तब बनती है जब उनके पास अपना कोई आधार हो। यूपी में कांग्रेस अपनी दो सीटें नहीं बचा पा रही है तो चुनौती की बात बहुत दूर है।

10.

भविष्य में केंद्र की राजनिति में बड़ी जिम्मेदारी संभालने को लेकर किए गए सवाल के जवाब में योगी ने कहा कि मोदी जी देश के नेता हैं, प्रधानमंत्री हैं। बीजेपी इस बात में सौभाग्यशाली है कि मोदी जी को नेतृत्व में बीजेपी ने तीस साल बाद पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने में सफलता हासिल की और देश को यशस्वी नेतृत्व दिया और मोदी जी के नतृत्व में ही वर्तमान में भी चुनाव लड़ा जा रहा है। और भविष्य में भी मोदी जी के नेतृत्व में बीजेपी काम करेगी।