टॉप 10 अपराध: एक क्लिक में पढ़ें अपराध से जुड़ी टॉप 10 बड़ी खबरें
अपराध से जुड़ी बड़ी खबरों को पढ़ने के लिए एबीपी गंगा के साथ बने रहें। अपराध को लेकर आज की सबसे बड़ी खबर.....दून एक युवती ने युवक को सबक सिखाया। उसने न सिर्फ शादी तोड़ दी, बल्कि दहेज लोभियों पर रायपुर थाने में मुकदमा भी दर्ज करा दिया।
1.
ग्रेटर नोएडा के यमुना एक्सप्रेस वे टोल पर भाजपा विधायक की दबंगई आई सामने। यमुना एक्सप्रेसवे के दो टोल पर हई मारपीट। पहले मथुरा टोल पर टोल देने को लेकर हुआ विवाद और फिर जेवर टोल पर रोक कर पुलिस से बात कराने पर भी टोल कर्मियों से की बदसलूकी व मारपीट की। विधायक ने समर्थकों साथ मिल कर टोल कर्मियों से की मारपीट। सीसीटीवी में मारपीट की कोई घटना कैमरे में कैद नहीं हुई है।
2.
संभल के थाना नखासा क्षेत्र में पुलिस और गौतस्करों में हुई मुठभेड़। इस दौरान दोनों ओर से हुई फायरिंग में एक गौ तस्कर और एक कॉस्टेबल हुए घायल। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। फरार गौ तस्करों की तलाश में पुलिस जुट गई है। वहीं पकड़े गए गौ तस्कर के पास से एक तमंचा चार कारतूस और एक बाइक बरामद हुई है।
3.
बाहुबली नेता अतीक अहमद को प्रयागराज की नैनी सेन्ट्रल जेल से गुजरात की अहमदाबाद जेल में शिफ्ट कर दिया गया है। नैनी सेन्ट्रल जेल के डिप्टी जेलर, सीओ दारागंज और एसआई रवीन्द्र यादव अतीक अहमद को अहमदाबाद लेकर आए।
4.
सुप्रीम कोर्ट ने अतीक के आपराधिक इतिहास को देखते हुए गुजरात की जेल में शिफ्ट करने का आदेश दिया था। अतीक अहमद पर लखनऊ के जमीन कारोबारी को अगवा करवा कर जेल में पीटने और कारोबारी मोहित अग्रवाल की कई कंपनियों को जबरन अपने लोगों के नाम ट्रांसफर कराने का आरोप है। अतीक अहमद पर बसपा के विधायक राजू पाल की हत्या का भी आरोप है।
5.
हरिद्वार में निर्मल पंचायती अखाड़ा की सकैड़ों बीघा जमीन को लेकर अखाड़े के दो गुट आमने सामने हैं। पथरी में अखाड़े पर काबिज गुट ने महंतों पर संपत्ति पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए प्रशासन से जांच के बाद कारवाई करने की मांग की है।
6.
कानपुर के थाना कोतवाली क्षेत्र में सामूहिक विवाह समारोह अखाड़ा बन गया। इस दौरान मामूली बात पर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। मारपीट का वीडियो बनाकर किसी ने वायरल कर दिया।
7.
बाराबंकी, सीतापुर समेत कई जिलों में मौत बांटने वाली जहरीली शराब कांड का सातवां आरोपी सुनील जैसवाल पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार हो गया है। सुनील जायसवाल 25 हजार का इनामी बदमाश भी था। आरोपी सुनील कई आपराधिक मामलों में पहले भी जेल जा चुका है। शराब कांड में इसी के जरिए सीतापुर और बाराबंकी में जहरीली स्प्रिट सप्लाई की गयी थी। जिससे अबतक 24 निर्दोषों की जान जा चुकी है।
8.
ऋषिकेश मे दो हफ्ते पहले का स्वर्ण व्यापारी को गोली मारकर घायल करने के बाद सोना और नकदी लूट का खुलासा भी नहीं हुआ कि रविवार की रात आइडीपीएल हाट बाजार में एक पटरी व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मामले में प्रेम प्रसंग को लेकर हत्या की बात सामने आ रही है। पुलिस हत्यारे की तलाश में जुट गई है।
9.
कोटद्वार के सुशील रघुवंशी हत्या का सौदा 25 लाख रुपये में तय हुआ था। इस बीच पुलिस ने हत्याकांड से जुड़े एक और शूटर को गिरफ्तार कर लिया और दो अभी भी फरार है। उनकी गिरफ्तारी के लिए उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में दबिश दी जा रही है।
10.
देहरादून में एक दहेज का मामला सामने आया है। एक युवती ने ऐसे ही युवक को सबक सिखाया है। उसने न सिर्फ शादी तोड़ दी, बल्कि दहेज लोभियों पर रायपुर थाने में मुकदमा भी दर्ज करा दिया।