1.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लहर पर सवार बीजेपी ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सातों सीटों पर विशाल जीत दर्ज कर ली है। बीजेपी के सभी उम्मीदवारों से 50 प्रतिशत से अधिक वोट हासिल करते हुए विशाल अंतर से अपनी जीत का परचम लहराया।
2.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की अगुवाई में बीजेपी ने इतिहास रच दिया है। वाराणसी लोकसभा सीट पर पीएम मोदी 6 लाख चौहत्तर हजार से ज्यादा वोटों से जीते।
3.
बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने इतिहास रचते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से उनकी विरासत अमेठी लोकसभा सीट छीन ली है। राहुल ने अपनी हार स्वीकारते हुए स्मृति से कहा कि प्यार से अमेठी का ख्याल रखें।
4.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मोदी को दी बधाई कहा, मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि भारत के प्रधानमंत्री के तौर पर आप दोनों के बीच सदियों पुरानी दोस्ती को मजबूत करेंगे और सर्वांगीण विकास विशेषकर रणनीतिक साझेदारी को दृढ करेंगे।
5.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री खान ने भी पीएम मोदी को जीत की दी बधाई उन्होंने बधाई देते हुए दक्षिण एशिया में शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए उनके साथ मिलकर काम करने की इच्छा जताई। इमरान खान ने ट्वीट किया और कहा बीजेपी और उसके सहयोगियों की जीत पर मैं प्रधानमंत्री मोदी को बधाई देता हूं।
6.
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी मोदी जी को बधाई देते हुए कहा, मेरे दोस्त नरेंद्र मोदी आपकी प्रभावशाली चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई। ये चुनावी नतीजे एक बार फिर दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में आपके नेतृत्व को साबित करते हैं। साथ ही यह भी कहा, हम साथ मिलकर भारत और इज़राइल के बीच घनिष्ट मित्रता को मजबूत करना जारी रखेंगे। बहुत बढ़िया, मेरे दोस्त।
7.
नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने अपने ट्वीट में कहा, मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को साल 2019 के लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत पर गर्मजोशीपूर्ण बधाई देता हूं। उन्होंने कहा, मैं सभी की सफलता की कामना करता हूं। मैं आपके मोदी जी के साथ करीबी रिश्ता बनाकर काम करने को आशान्वित हूं।
8.
चुनाव नीतजे आने के बाद अनुराग कश्यप ने एक ट्वीट करते हुए मोदी जी को बधाई दी, जिसमें उन्होंने नरेंद्र मोदी को जीतने की बधाई देता हूं।
9.
दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी नॉर्थ ईस्ट लोकसभा क्षेत्र से दूसरी बार चुनाव लड़े और जीत गए। मनोज तिवारी को 785262 वोट मिले। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को 363969 वोटों से हराया।
10.
लोकसभा का चुनाव 2019 में रवि किशन को 715010 वोट मिले हैं। उन्होंने गठबंधन समर्थन से उतारे गए समाजवादी पार्टी के रामभुआल निषाद को 301664 बड़े मार्जन से हराया।