1.

सुप्रीम कोर्ट में आज ईवीएम-वीवीपैट मामले में अहम सुनवाई। 21 विपक्षी पार्टियों ने कोर्ट से गुहार लगाई है, कि 50 फीसदी ईवीएम और वीवीपैट पर्चियों का औचक मिलान कराया जाए ताकि निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित हो सके।

2.

8 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को 5 ईवीएम और वीवीपैट की पर्चियों के मिलान का निर्देश दिया था। इस आदेश के खिलाफ विपक्षी दलों ने सुप्रीम कोर्ट में रिव्यू पिटिशन डाली है।

3.

टिकट को लेकर भारतीय जनता पार्टी से नाराज चल रहे सुहैल देव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने उत्तर प्रदेश कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है।

4.

अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर आज गंगोत्री और यमुनोत्री मंदिर के कपाट खुलने के साथ ही उत्तराखण्ड के उच्च हिमालयी क्षेत्र में स्थित चारधामों की यात्रा की शुरूआत हो जायेगी।

5.

रमजान का पाक महीना आज से शुरू हो गया है। आज है पहला रोजा आपको बता दे शाम करीब 7 बजे मगरिब की नमाज के बाद रोजा खोला जाएगा।

6.

अमेठी में ईवीएम जमा करने जा रहे कर्मचारी हादसे का हुए शिकार। गौरीगंज कोतवाली के पास अचानक ट्रक पलटने से एक कर्मचारी की मौत हो गई। जबकि 15 से 20 लोग हुए घायल।

7.

धर्मेन्द्र यादव ने वरुण को अमर्यादित नेता बताया और कहा कि उन्होंने जिस तरह से मुस्लिमों पर बयान दिया और उनके परिवार पर बोला है ये ऐसे लोग हैं जिनकी जेहन, नियत और सोच में अभी भी सामन्तवाद है।

8.

साथ ही धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि भाजपा के दिल्ली का रास्ता यूपी में गठबंधन के माध्यम से रुकेगा, जैसे-जैसे पूर्व की तरफ जा रहे हैं। सीटों के साथ हार जीत की मार्जन बढ़ता जा रहा है।

9.

तेज बहादुर यादव का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वो पीएम नरेंद्र मोदी की हत्या तक करने की बात कहते दिख रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद उन्होंने सफाई दी।

10.

तेज बहादुर ने कहा कि ये उन्हीं का वीडियो है, जो कि 2017 में मई-जून का है। उस समय उनके चुनाव लड़ने की कोई मंशा नहीं थी। उन्होंने कहा कि भाजपा इस वीडियो का गलत इस्तेमाल कर रही है।