1.
पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ सभी नव निर्वाचित सांसद। प्रदेश के मंत्रियों को भी दिया गया समारोह का न्योता। प्रदेश से 100 बीजेपी नेता होंगे पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होगे।
2.
कांग्रेस संसदीय दल की बैठक 1 जून को संसद एनेक्सी में सुबह 9 बजे निर्धारित है। बैठक की अध्यक्षता यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी करेंगी। लोकसभा चुनावों की समाप्ति के बाद, कांग्रेस के नव-निर्वाचित सांसद पहली बार 1 जून को मिलेंगे और संसदीय दल के नए नेता का चुनाव करेंगे। सीपीपी की बैठक संसद के केंद्रीय कक्ष में आयोजित की जाएगी और आगामी सत्र के लिए अपनी रणनीति भी बनाएगी।
3.
लखनऊ में प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक प्रदेश अध्यक्ष राजब्बर की मौजूदगी में दोपहर 2.30 बजे होगी। इस बैठक में हार के कारणों की समीक्षा की जाएगी। माना जा रहा है कि इस बैठक में राहुल गांधी से कांग्रेस अध्यक्ष बने रहने की अपील की जाएगी।
4.
आज आएगा उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट। इस बार 10वी मे एक लाख 49 हज़ार 927 विद्यार्थियों ने दी थी परीक्षा। जबकि 12वी मे एक लाख 24 हज़ार 867 विद्यार्थी परीक्षा में हुए थे शामिल। आपको बता दे, उत्तराखंड शिक्षा बर्ड का रिजल्ट रामनगर उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद के निदेशक आर के कुंवर जारी करेंगे रिज़ल्ट।
5.
सीतापुर मामले में हुई दो की गिरफ़्तारी। शराब कारोबारी कन्हैया कुमार समेत एक अन्य अभियुक्त हुआ गिरफ्तार। वहीं पुलिस लगातार कर रही है पूछताछ। घर से शराब बेचता था कन्हैया।
6.
गाजियाबाद के संजय नगर इलाके में मासूम बच्ची का शव मिलने से हड़कंप मच गया। 9 साल की बच्ची का शव निर्माणाधीन बिल्डिंग के टॉप फ्लोर पर मिला। बच्ची के साथ गैंगरेप के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है।
7.
बुलन्दशहर के सिकन्द्राबाद कोतवाली क्षेत्र में दो पक्षों में मामूली विवाद को लेकर जमकर मारपीट हो गई। इस दौरान दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पथराव भी किया। किसी शख्स ने पथराव और मारपीट का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। मारपीट और पथराव में दोनो गुटों के एक दर्जन लोग घायल हो गये। जिनमें से 4 को नाजुक हालत में हायर मैउकल सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस ने 33 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
8.
मेरठ के सरधना में एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। दमकल विभाग की एक गाड़ी और स्थानीय लोगों ने कड़ी मेहनत कर आग पर काबू पाया। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है।
9.
पीएनबी घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोपी भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी को लंदन की अदालत में पेश किया जाएगा, जहां उसे भारत प्रत्यर्पित करने को लेकर सुनवाई होगी। इस महीने की शुरुआत में वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट ने तीसरी बार नीरव की जमानत की अर्जी खारिज कर दी थी।
10.
फिरोजाबाद में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने की खुशी में मुस्लिम छात्र छात्राओं ने 12 फीट के कई बैनर अपने हाथों से लिखकर सड़कों पर लगाये हैं। जिसमें उन्होंने पीएम मोदी के लिए बधाई संदेश लिखा हैं।