एक्सप्लोरर

ABP GANGA TOP 30: यूपी और उत्तराखंड से जुड़ी 30 खबरें पढ़ें एक क्लिक पर

ABP GANGA TOP 30 में देखिए, अब तक की बड़ी खबरें। कानपुर में में पटरी से उतरी पूर्वा एक्सप्रेस की 12 बोगियां। हादसे में 20 से ज़्यादा यात्री घायल। पीएम मोदी ने कांग्रेस और सपा-बसपा गठबंधन को भी घेरा।

1.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के बरेली में चुनावी रैली को संबोधित करते कांग्रेस को आड़े हाथों लिया। पीएम ने कहा कि ये अब मेरे पिछड़ेपन का सर्टिफिकेट भी बांटने लगे हैं। वो मेरे पिछड़े होना का मजाक बना रहे हैं। हर चुनाव में इन लोगों को जब पराजय सामने दिखने लगती है तो ये खेल शुरू हो जाता है।

2.

पीएम ने कहा कि कोई नीच बोलता है तो कोई कुछ गाली देता है। वैसे भी हम गरीबों को पिछड़ों को सदियों से ये नामदारों की गालियां खाने की आदत हो गई है, मुझे भी हो गई है। लेकिन मैं इनसे पूछना चाहता हूं, आपने अपने परिवार का पिछड़ापन दूर करने के अलावा और कुछ किया है क्या। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दो चरण के बाद हमारे सारे विरोधी कारण खोजने में लगे हैं। ये ऐसा मोदी रोलर आया है कि सब साफ हो रहा है।

3.

पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि जब कांग्रेस और की महामिलावटी सरकार थी तो आतंकवाद पर कैसे-कैसे खेल गए थे। पाकिस्तान के आतंकी जब भारत में हमला करते थे तब कांग्रेस के नेता हिंदुओं पर आतंकवाद का ठप्पा लगाने में जुट जाते थे। इन्होंने हिंदुओं को बदनाम करने का घिनौना पाप किया है।

4.

एटा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा। एटा में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि चुनाव का नतीजा तय हो चुका है, अब पहले मतदान करना फिर जलपान। प्रधानमंत्री ने जैसे ही संबोधन शुरू किया, सभा स्थल मोदी-योगी के नारे से गूंज उठा।

5.

एटा में गठबंधन पर निशाना साधत हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक दोस्ती फिर हुई है। लेकिन इसके टूटने की तारीख भी तय है। मोदी ने कहा कि 23 मई को को यह फर्जी दोस्ती टूट जाएगी।

6.

लोकसभा चुनाव 2019 में नेताओं के सियासी आंसू भी छलकने लगे हैं। इसी कड़ी में अब सपा नेता आजम खान का नाम भी जुड़ गयाी है। बीजेपी नेता जयाप्रदा के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने पर चुनाव आयोग का बैन खत्म होने के बाद आजम खान एक रैली के दौरान भावुक हो गए, और रोते हुए नजर आए।

7.

रामपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए आजम अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सके, नम आंखों से उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन द्वारा उनके समर्थकों और परिचितों को परेशान किया जा रहा है। खान ने रोते हुए कहा कि मेरे साथ ऐसा सलूक हो रहा है, जैसे मैं दुनिया का सबसे बड़ा आतंकवादी हूं, देशद्रोही हूं।

8.

रैली के दौरान अपने संबोधन में आजम ने कहा कि 40 सालों से मैं आपकी वकालत कर रहा हूं। मैंने आपका जज्बा देखा है। मेरे साथ आपकी ये चाहत किसी दौलत से नहीं मिल सकती है। आजम खान ने कहा कि मैं उन लोगों की मदद करना चाहता हूं, जिन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है।

9.

रामपुर में महागठबंधन की रैली में बसपा प्रमुख मायावती ने सपा नेता आजम खान के लिए चुनाव प्रचार किया। इस दौरान मायावती ने भाजपा पर जमकर हमला बोला। मायावती ने कहा कि भाजपा की नीतियां जनविरोधी हैं। भाजपा ने गरीबों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों को धोखा दिया।

10.

मायावती ने कहा कि भाजपा कुछ भी कर ले महागठबंधन का उम्मीदवार ही जीतेगा। अब भाजपा को चौकीदार बनने की नौटंकी भी बचा नहीं पाएगी। बसपा प्रमुख ने कहा कि भाजपा सरकार में गरीबों की हालत खराब है। मायावती ने भाषण के दौरान आजम खान की जमकर तारीफ की। मायावती ने कहा कि भीड़ का जोश बताता कि आजम खान की जीत ऐतिहासिक होगी।

11.

संतकबीरनगर से महागठबंधन के बसपा प्रत्याशी भीष्म शंकर उर्फ कुशल तिवारी के नामांकन में शामिल होने पहुंचे हैं नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने भाजपा पर जमकर हमला बोला। रामगोविंद चौधरी ने कहा कि बीजेपी आतंकवादियों से लड़ने का ढोंग करती है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि आतंकवादियों से लड़ने का ढोंग करने वाली बीजेपी ने एक आतंकवादी को ही टिकट दे दिया।

12.

राम गोविंद ने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का नाम लिए बगैर कहा कि बीजेपी हिंदू-मुसलमान को लड़ाकर देश का माहौल बिगाड़ना चाहती है लेकिन आज देश का हर हिंदू-मुसलमान समझदार हो चुका है। उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार ने केन्‍द्र में रहकर पांच साल में कुछ नहीं किया। साल 2014 के लोकसभा चुनाव के पहले किए गए वायदे पूरे नहीं किए गए।

13.

हावड़ा से नई दिल्ली आ रही पूर्वा एक्सप्रेस (12303) देर रात करीब एक बजे हादसे का शिकार हो गई। कानपुर से थोड़ा दूर रूमा गांव के पास पूर्वा एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए। इसमें चार कोच पूरी तरह पलट गए। बताया जा रहा है कि ये हादसा कपलिंग टूटने की वजह से हुआ है।

14.

ट्रेन हादसे को लेकर एबीपी गंगा के पास एक्सक्लूसिव जानकारी है। खबर के मुताबिक, हादसा कपलिंग टूटने से नहीं बल्कि एक किलोमीटर पहले ज्वाइंट टूटने के कारण हुआ था।

15.

हादसे में सभी यात्री सुरक्षित हैं। रेलवे अधिकारी ने बाताया कि हादसे में 14 यात्रियों को मामूली चोटें आईं जिनमें से प्राथमिक उपचार के बाद 11 यात्रियों को घर भेज दिया गया, जबकि तीन को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

16.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर स्वत: संज्ञान लिया है। सीएम ने दुख व्यक्त करते हुये जिले के अधिकारियों को घायलों को तुरंत उपचार देने तथा घटना के कारण फंसे यात्रियों को सहायता प्रदान करने के निर्देश दिये हैं।

17.

हादसे की वजह से 16 ट्रेनों को रद किया गया है, जबकि 28 ट्रेनों का रूट बदला गया है। रद हुई ट्रेनें- 64598 फतेहपुर-कामपुर मेमो, 64594 कानपुर-फतेहपुर मेमो, 64591 सूबेदारगंज-कानपुर मेमो, 64592 कानपुर-सूबेदारगंज मेमो, 22442 कानपुर-चित्रकूट धाम कर्वी इंटरसिटी, 22441 चित्रकूट धाम कर्वी- कानपुर इंटरसिटी, 14110 कानपुर- चित्रकूट धाम कर्वी इंटरसिटी, 14109 चित्रकूट धाम कर्वी- कानपुर इंटरसिटी, 14102 कानपुर-प्रयागराज, 14101 प्रयागराज- कानपुर, 51804 कानपुर- झांसी हैं।

18.

रेलवे की तरफ से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं। ये नंबर इस प्रकार है- (033) 26402241, 26402242, 26402243, 26413660, मिर्जापुर- 05442220095, प्रयागराज- 05321072, फतेहपुर- 051801072 और 05280222025, कानपुर- 05121072 और 05122323015

19.

बाहुबली अतीक अहमद को बरेली जेल से नैनी जेल स्थानांतरित करने की चुनाव आयोग ने मंजूरी दे दी है। पिछले दिनों अतीक को नैनी जेल में स्थानांतरित करने के लिए निर्वाचन आयोग से अनुमति मांगी गई थी। आयोग की मंजूरी मिलने के बाद ही जेल स्थानान्तरण का आदेश जारी हुआ है। जिसके बाद शनिवार सुबह अतीक अहमद को नैनी जेल में शिफ्ट कर दिया गया। अतीक के नैनी जेल में शिफ्ट होने की खबरे से फूलपुर संसदीय क्षेत्र में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है।

20.

ISIS की तर्ज पर हिंदुस्तान के खिलाफ में आतंकी घटनाओं की साजिश रचने वाला हरकत-उल-हर्ब-ए-इस्लाम के एक और मददगार को गिरफ्तार किया गया है। हरकत-उल-हर्ब-ए-इस्लाम मॉड्यूल के 13वें आरोपी मोहम्मद गुफरान को NIA ने अमरोहा के सादात इलाके से गिरफ्तार किया है।

21.

बीते साल दिसंबर में NIA और दिल्ली स्पेशल सेल ने एनसीआर और यूपी में ताबड़तोड़ छापेमारी की थी। अब तक हरकत-उल-हर्ब-ए-इस्लाम के 12 संदिग्ध मददगारों को गिरफ्तार किया जा चुका है। अमरोहा से दबोचा गया मोहम्मद गुफरान आतंकी घटनाओं को अंजाम देने के लिए हथियारों और विस्फोटकों की सप्लाई करने वाला था। हरकत-उल-हर्ब-ए-इस्लाम ने राजधानी दिल्ली समेत कई प्रमुख शहरों में बड़े आतंकी हमलों की साजिश रच रहा था।

22.

हमारे देश में शिक्षक को गुरु का दर्जा दिया जाता है, लेकिन प्रयागराज जिले में एक शिक्षक ने इस दर्जे का अपमान किया है। दरअसल, यहां एक ट्यूशन टीचर द्वारा एक छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है। पीड़ित छात्रा ने जो खुलासा किया है वो और हैरान कर देने वाला है।

23.

छात्रा की मानें तो महज 12 साल की उम्र से ही शिक्षक उसका शोषण कर रहा था। करीब 6 साल बाद छात्रा ने इसका खुलासा सोशल मीडिया पर किया है। छात्रा के परिजनों को भी सोशल मीडिया से ही बेटी के साथ हुए यौन शोषण की जानकारी मिली।

24.

राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी जिले में दबंगों का कहर देखने को मिला है। यहां छेड़छाड़ का विरोध करने पर दबंगों ने 20 साल की लड़की पर चाकू से कई वार किए। गंभीर हालत में जख्मी लड़की को लखनऊ ट्रॉमा रेफर किया गया है। दरअसल, पीड़िता अपनी भाभी के साथ खेत में शौच के लिए गई थी। तभी रास्ते में दो मनचले उससे छेड़छाड़ करने लगे।

25.

गाजियाबाद पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए मुठभेड़ में एक बदमाश पर अपना शिकंजा कसा है। गिरफ्त में आया बदमाश शादियों में आने वाली महिलाओं से लूटपाट करता था। दरअसल, लिंक रोड थाना इलाके के बैंक्वेट हॉल में लूटपाट की घटनाओं में काफी इजाफा हो रहा था। यहां होने वाली शादियों में बदमाश अक्सर महिलाओं से सोने की चेन या मंगलसूत्र छिनकर फरार हो जाते थे।

26.

कांग्रेस छोड़ शवशेना में शामिल हुईं प्रियंका चतुर्वेदी। कांग्रेस प्रवक्ता थी प्रयंका चतुर्वेदी। शिकायत के बावजूद पार्टी में नहीं हो रही थी सुनवाई। मथुरा प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी कार्यक्रातओं ने की थी प्रियंका चतुर्वेदी से बदसलूकी। ट्वीट कर जताई थी नाराजगी।

27.

प्रियंका चतुर्वेदी शिवसेना में हुईं शामिल। कहा 10 साल कांग्रेस में की निस्वार्थ सेवा। आत्मसम्मान के लिए छोड़ी कांग्रेस पार्टी। कहा सोच समझ कर लिया शिवसेना में शामिल होने का फैसला।

28.

कांग्रेस नेता नवजोद सिंह सिद्दू के फर बिगड़े बोल। पीएम मोदी पर किया जोरदार हमला। जनसभा में सिद्दू का पीएम पर तंज। 2014 में बने थे मां गंगा के लाल। 2019 में बने राफेल के दलाल।

29.

हरिद्वार पहुंची भाजपा नेत्री साध्वी प्राची ने की कांग्रेस की क़ड़ी आलोचला। साध्वी प्रज्ञा की भोपाल सीट से उम्मीदवारी पर कांग्रेस ने उठाए थे सवाल। कहा जब राहुल और सोनिया गांधी जमानत पर हैं बाहर और लड़ सकते है चुनाव। तो साध्वी पज्ञा क्यों है कांग्रेस को ऐतराज।

30.

कैबिनेट मंत्री एसपी बघेल की बढ़ी मुश्किलें। जाति के झमेले में फेंसे एसपी बघेल। मंत्री पद और उम्मीदवारी दोनों पर लटकी तलवार। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने लगाया नोटिफिकेशन पर स्टे।

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के काफिले पर हमला, सिर में लगी चोट
महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के काफिले पर हमला, सिर में लगी चोट
क्या लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल को अमेरिका से लाया जा सकेगा भारत? जानें प्रत्यर्पण की शर्तों की हर पेचीदगी
क्या लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल को अमेरिका से लाया जा सकेगा भारत? जानें प्रत्यर्पण की शर्तों की हर पेचीदगी
IPL 2025 Auction: जब गुजरात की वजह से KKR को हुआ करोड़ों का नुकसान, स्टार्क को गलती से मिल गए थे 24.75 करोड़
जब गुजरात की वजह से KKR को हुआ करोड़ों का नुकसान, स्टार्क को गलती से मिल गए थे 24.75 करोड़
कभी पत्रकार थीं ये दिग्गज हसीना, फिर नौकरी छोड़कर पकड़ी थी फिल्मों की राह, पहचाना ?
कभी पत्रकार थीं ये हसीना, फिर नौकरी छोड़कर पकड़ी फिल्मों की राह, पहचाना?
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

Maharashtra Election 2024: आचार संहिता का उल्लंघन, नेताओं की विवादित बयानों पर कार्रवाई कब?Supreme Court on Pollution: प्रदूषण पर Supreme Court की फटकार, अब क्या करेगी दिल्ली सरकार? | AAPJharkhand में योगी ने फिर दोहराया बंटेंगे तो कंटेंगे वाला नारा, Owaisi ने उठाया बड़ा सवाल | BreakingMaharashtra: 'असली गद्दार उद्धव ठाकरे हैं', राज ठाकरे के बयान से गरमाई सियासत! | ABP News

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के काफिले पर हमला, सिर में लगी चोट
महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के काफिले पर हमला, सिर में लगी चोट
क्या लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल को अमेरिका से लाया जा सकेगा भारत? जानें प्रत्यर्पण की शर्तों की हर पेचीदगी
क्या लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल को अमेरिका से लाया जा सकेगा भारत? जानें प्रत्यर्पण की शर्तों की हर पेचीदगी
IPL 2025 Auction: जब गुजरात की वजह से KKR को हुआ करोड़ों का नुकसान, स्टार्क को गलती से मिल गए थे 24.75 करोड़
जब गुजरात की वजह से KKR को हुआ करोड़ों का नुकसान, स्टार्क को गलती से मिल गए थे 24.75 करोड़
कभी पत्रकार थीं ये दिग्गज हसीना, फिर नौकरी छोड़कर पकड़ी थी फिल्मों की राह, पहचाना ?
कभी पत्रकार थीं ये हसीना, फिर नौकरी छोड़कर पकड़ी फिल्मों की राह, पहचाना?
आलस की वजह से हर साल जा रही 32 लाख लोगों की जान, एक्टिव रहने के लिए रोज दस हजार कदम चलना है जरूरी?
आलस की वजह से हर साल जा रही 32 लाख लोगों की जान, जानें क्या कहती है स्टडी
'छोटा पोपट, कांग्रेस करेगा चौपट', बीजेपी नेता संबित पात्रा ने राहुल गांधी के लिए क्यों कही ये बात?
'छोटा पोपट, कांग्रेस करेगा चौपट', बीजेपी नेता संबित पात्रा ने राहुल गांधी के लिए क्यों कही ये बात?
138 से 10 रुपये पर आ गया ये शेयर, जमकर खरीद रहे लोग, लगा अपर सर्किट
138 से 10 रुपये पर आ गया ये शेयर, जमकर खरीद रहे लोग, लगा अपर सर्किट
जेवर एयरपोर्ट के पास घर बनाने का आखिरी मौका, आवेदन के लिए बचे हैं बस इतने दिन
जेवर एयरपोर्ट के पास घर बनाने का आखिरी मौका, आवेदन के लिए बचे हैं बस इतने दिन
Embed widget