- जेएनयू हिंसा पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि JNU छात्रों पर हमले ने 26/11 मुंबई आतंकी हमले की याद दिला दी। ठाकरे ने कहा कि देश में छात्रों में भय का माहौल है। सभी को एक साथ आने की जरूरत है और छात्रों में आत्मविश्वास पैदा किए जाने की आवश्यकता है।
- जेएनयू हिंसा को लेकर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने केंद्र की बीजेपी सरकार को निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा कि रविवार को जेएनयू में जो कुछ भी हुआ, उसे सरकार के द्वारा लोगों की असहमति की आवाज को दबाने के तौर पर देखा जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार के संरक्षण में देश के युवाओं की आवाज को गुंडों की मदद से बढ़ावा दिया जा रहा है।
- जेएनयू हिंसा की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी गई है। सूत्रों के मुताबिक, क्राइम ब्रांच की जांच टीम को तीन हिस्सों में बांटा गया है। एक यूनिट जेएनयू कैंपस में हैं, जो सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को इकट्ठा करने पहुंची है। दूसरी यूनिट पहचाने गए आरोपियों की धरपकड़ में जुटी है। तीसरी यूनिट वायरल वीडियो और व्हाट्सएप ग्रुप पर हिंसा के लिए उकसाने वाले आरोपियों को चिन्हित कर रही है। बता दें कि रविवार देर शाम को करीब 50 नकाबपोश गुंडों ने जेएनयू परिसर में घुसकर लाठी, डंडों और लोहे की रॉड से छात्र-छात्राओं और शिक्षकों पर हमला किया है, जिसमें 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए। कइयों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
- यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी ट्वीट कर जेएनयू हिंसा निंदा करते हुए लिखा, 'JNU में जिस तरह नक़ाबपोश अपराधियों ने छात्रों और अध्यापकों पर हिंसक हमला किया है, वो बेहद निंदनीय है। इस विषय में तत्काल उच्च स्तरीय न्यायिक जांच होनी चाहिए।' अखिलेश ने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए एक अन्य ट्वीट में लिखा, ' नकाबपोश लोगों द्वारा JNU में शिक्षकों और छात्रों पर हमला करना ये दर्शाता है कि ये सरकार सत्ता के लिए कितना नीचे गिर सकती है। बीजेपी ध्रुवीकरण के लिए हिंसा और नफरत का इस्तेमाल कर रही है। एबीवीपी बीजेपी के लिए काम कर रही है।'
- बीएसपी सप्रीमो मायावती ने भी जेएनयू हिंसा को शर्मनाक बताते हुए ट्वीट कर लिखा, 'JNU में छात्रों व शिक्षकों के साथ हुई हिंसा अति-निंदनीय व शर्मनाक है। केंद्र सरकार को इस घटना को अति-गंभीरता से लेना चाहिये। साथ ही इस घटना की न्यायिक जांच हो जाये तो यह बेहतर होगा।'
- जेएनयू की घटना को लेकर इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में भी विरोध प्रदर्शन हो रहा है। वामपंथी छात्र संगठनों ने जेएनयू की घटना के विरोध में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। जेएनयू के छात्रों को अपना नैतिक समर्थन दिया। वामपंथी छात्र संगठनों ने पूरी घटना की न्यायिक जांच की भी मांग की। वामपंथी छात्र संगठनों और एबीवीपी के आमने सामने आने से विवि प्रशासन व जिला प्रशासन अलर्ट पर है। यूनिवर्सिटी कैंपस के अंदर और बाहर भारी संख्या में आरएएफ, सीआरपीएफ और पीएसी तैनात की गई ।
- JNU प्रकरण को लेकर लखनऊ में जिला कांग्रेस का प्रदर्शन।गांधी प्रतिमा पर चल रहा जिला कांग्रेस कमिटी का प्रदर्शन। NSUI कार्यकर्त्ता भी प्रदर्शन में शामिल हुए।
- जौनपुर: टीडी डिग्री कालेज में छात्र को मारी गोली। हाथ मे गोली लगने से छात्र घायल, जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। घायल छात्र ने छात्र संघ चुनाव की रंजिश में गोली मारने का आरोप लगाया। पुलिस जांच में जुटी। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के टीडी कालेज की घटना।
- मुज़फ्फरनगर में दो दिन पहले भारतीय किसान यूनियन ने बकाया गन्ना को लेकर सड़कों पर धरना प्रदर्शन किया था। उनके इस धरने का असर देखने को मिला है। बजाज हिंदुस्तान शुगर मिल भैसाना बुढ़ाना ने 8 करोड़ 50 लाख गन्ना मूल्य का भुगतान किया। टोटल बकाया गन्ना भुगतान 34 करोड़ 50 लाख रुपये का था ।बकाया 26 करोड़ रुपए का गन्ना भुगतान 20 जनवरी तक देने का वादा किया। एडीएम प्रशासन अमित कुमार ने दी जानकारी l
- शामली में हुए चौहरे हत्याकांड का मामला। हत्यारे हिमांशू की पुलिस रिमांड का आज तीसरा दिन। दो दिन की रिमांड में पुलिस ने हत्यारे की निशानदेही पर लूटे गए आभूषण व कीमती सामान को दिल्ली के बुराड़ी से बरामद किया। हत्यारा दिल्ली के बुराड़ी में मकान किराये पर लेकर रह रहा था। हत्यारा हिमांशु हत्या और लूट की घटना को अंजाम देकर दिल्ली के बुराड़ी में किराए के कमरे पर सामान छुपाकर हरियाणा भाग गया था।
- श्रावस्ती में SSB को मिली बड़ी सफलता। भारत ,नेपाल बॉडर पर 520 बोरा सफेद मटर की बरामद। 5 ट्रैक्टर ट्रॉली को ज़ब्त किया , इन वाहनों में सफेद मटर की तस्करी हो रही थी। इसकी कीमत 14 लाख 46 हज़ार बताई जा रही है। SSB की 62 वी वाहिनी के जवानों ने मुखबिर की सूचना पर बड़ी कामयाबी की। मामला थाना मल्हीपुर के रोशनगड़ का।
- नानक साहब गुरुद्वारे पर हुए हमले को लेकर मुज़फ्फरनगर सिख समाज में उबाल। श्री गुरु सिंह सभा के नेतृत्व में जुलूस निकला ।महिलायें भी काफी संख्या में मौजूद रहीं। हिन्दू संघर्ष समिति ने भी जलूस को समर्थन दिया। पाकिस्तान में ननकाना साहब पर हुई पत्थरबाज़ी के खिलाफ एडीएम मुज़फ्फरनगर को ज्ञापन दिया।
- उत्तराखंड में कांग्रेस में गुटबाजी का असर दिख रहा है । फेसबुक पर विधायक हरीश धामी और उपनेता करन माहरा की प्रतिक्रिया के चलते कांग्रेस में उबाल। दोनों विधायकों ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को लेकर उपेक्षा करने की कही है बात। नेता प्रतिपक्ष इंद्रा ह्रदयेश ने दोनों विधायकों को कहा कि वफादारी का परिणाम उल्टा भी हो जाता है।
- बागेश्वर ज़िला अस्पताल के सहायक दंत चिकित्सक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई। कमरे से पुलिस को शव बरामद हुआ। कोतवाली पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ज़िला अस्पताल भेजा।
- रामनगर- 2 मार्च से शुरू होंगी बोर्ड परीक्षाएं, 25 मार्च तक चलेंगी बोर्ड परीक्षाएं, पहले दिन इंटर हिंदी की होगी परीक्षा, 3 मार्च को हिंदी प्रश्नपत्र के साथ शुरू होंगी 10 वी की परीक्षाएं। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की 2020 की हैं बोर्ड परीक्षाएं।
- उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव 2020 अक्टूबर-नवंबर में कराने की तैयारी। इस बार 4 पदों के लिए एक ही दिन वोट पड़ेंगे। आयोग की वोटर लिस्ट से चुनाव कराने की तैयारी। चुनावों की तैयारियों के लिए 49000 बीएलओ लगेंगे। ग्राम पंचायत सदस्य ग्राम प्रधान जिला पंचायत सदस्य और क्षेत्र पंचायत सदस्य के चारों पदों पर एक साथ मतदान कराने की तैयारी। पिछले बार वर्ष 2015 में ग्रामीण मतदाताओं को दो बार मतदान करना पड़ा था। 15 से 20 फरवरी के बीच ग्राम पंचायतों की वोटर लिस्ट के वृहद पुनरीक्षण का अभियान होगा शुरू। नई नगर पंचायत गठित करने के बावत शासन स्तर पर लिए गए फैसलों के बाद पंचायती राज विभाग सूची उपलब्ध कराएगा । मौजूदा ग्राम पंचायतों की ब्लॉक व जिलेवार पंचायतों का ताजा विवरण राज्य निर्वाचन को उपलब्ध कराया जाएगा।
- लखनऊ-राज्यपाल से मिलने के बाद बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि मायावती जी का ज्ञापन राज्यपाल को दिया है। CAA को लेकर प्रदेश में जो आंदोलन हुआ, उसमें निर्दोष लोगों को भी प्रताड़ित किया जा रहा। हमारी मांग है, जो निर्दोष जेल में बंद हैं उनको रिहा किया जाये। उन्होंने कहा कि हमने इस मामले की न्यायिक जाँच की मांग राज्यपाल से की है। जिन्होंने तोड़फोड़ की है, उन पर करवाई करें, निर्दोष पर नहीं। पुलिस प्रशासन के जो लोग दोषी हैं, उन पर भी पर कार्रवाई हो। जो आंदोलन में मर गए हैं, उनको उचित मुआवजा दिया जाये।
- रायबरेली में तेज रफ्तार स्कूल बस ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मारी। बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत।सरेनी थाना क्षेत्र के उमरापुर के पास की घटना।
- बुलन्दशहर: मामूली विवाद के बाद 2 गुटो में ख़ूनी संघर्ष हुआ। बच्चों के मामूली विवाद में चले लाठी डंडे। दोनों तरफ से हुए पथराव में 8 लोग घायल। घायलो में बच्चे भी शामिल। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती। अनूपशहर कोतवाली क्षेत्र का मामला
- औरैया: ससुराल आये युवक की संदिग्ध परिस्थितियों मौत।फांसी पर लटका मिला युवक का शव। फफूंद थाना क्षेत्र के शदुल्लापुर की घटना।
- मेरठ: 8 जनवरी को टीईटी की परीक्षा होगी। नोडल ऑफिसर एडीएम फाइनेंस सुभाष चंद प्रजापति ने परीक्षा का ब्लू प्रिंट तैयार किया। 2 शिफ्ट में एग्जाम होगा। 15 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात, सुबह की पाली में 48 और दोपहर की पाली में 33 परीक्षा केंद्र। सुबह की शिफ्ट में 24,435 और दोपहर की शिफ्ट में 16,675 अभ्यर्थी पंजीकृत, बीएड की फर्स्ट ईयर या सेकंड ईयर की मूलप्रति लाना अनिवार्य।
- आगरा: सीओ ताज सुरक्षा पर दबंगई का आरोप लगा। दबंग सीओ मोहसिन खान ने नियमों की धज्जियां उड़ाईं। सीओ 22 पर्यटकों को बिना टिकट ले गए। दबंगई दिखा कर ताज महल में घुसे सीओ। पुरातत्व विभाग ने एसएसपी को लिखी चिट्ठी वायरल। पहले भी विवादों में रहे हैं सीओ मोहसिन खान
- कानपुर देहात: बेहमई नरसंहार में कोर्ट ने अगली तारीख 18 जनवरी लगाई। बचाव पक्ष ने हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट की कुछ नज़ीरें देने के लिए अर्जी दी थी। कोर्ट ने इसके लिए 16 जनवरी तक का समय दिया है। अब 18 जनवरी को फैसला आने की संभावना।
- रायबरेली: 242 पेटी अवैध प्रतिबंधित शराब बरामद। लगभग 16 लाख की शराब पुलिस ने बरामद किया। पुलिस ने फर्जी बिल्टी सहित एक को गिरफ्तार किया। शहर कोतवाली व स्वाट टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। शहर कोतवाली के त्रिपुला के पास से बरामदगी हुई।
- ग्रेटर नोएडा बीटा टू कोतवाली एरिया के जगत फार्म मार्केट में मामूली सी कहासुनी पर दो अफ्रीकी युवकों के बीच जमकर हुई मारपीट। एक युवक ने धारदार हथियार निकालकर खुलेआम मार्केट में ही दूसरे अफ्रीकी युवक पर किया हमला। दोनों के बीच हुई मारपीट से मार्केट में मची अफरा-तफरी। वहां मौजूद लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल। वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस के आला अधिकारी दोनों अफ्रीकी युवकों की तलाश में जुटे।
- मेरठ : आयुष्मान योजना में।शामिल होने के लिए आवेदन कर चुके 102 अस्पताल योजना के महज 9 बिन्दुओं पर भी खरे नहीं उतरे, जिसको लेकर राज्य स्तर की टीम ने 40। अस्पतालों के आवेदन को किया निरस्त ।
- मेरठ पूर्व सांसद और फ़िल्म अभिनेत्री सुभाषिनी अली सहगल ने मेरठ हिंसा की न्यायिक जांच कराने की मांग की ।
- बरेली: गुरुद्वारे के चौकीदार की गोली मारकर हत्या। मेरठ का रहने वाला था चौकीदार। बीते 5 महीने से गुरुद्वारे पर रह रहा था। पुलिस ने कई ट्रक ड्राइवरों को लिया हिरासत में। फरीदपुर थाना क्षेत्र के पचोमी के पास दशमेश गुरुद्वारे की घटना।
- फिरोजाबाद-बबाल के बाद गलत रिपोर्ट लगाने पर चौकी प्रभारी 2 सिपाही लाइन हाजिर। 20 दिसंबर को हुए बबाल के बाद 93 साल फसाहत मीर खां, 90 साल के सूफी अंसार हुसैन के बुजुर्ग व मृतक बन्ने खां से शांति व्यवस्था के भंग की आशंका की धारा 107/116 का नोटिस भेजने के मामले में एसएसपी ने नालबंध चौकी प्रभारी राजीव चित्रांश, कांस्टेबल पुष्पेंद्र व महेंद्र को लाइन हाजिर कर दिया है। एसएसपी द्वारा इस मामले में कई गई जांच में पाया था कि 2 कांस्टेबल और चौकी प्रभारी द्वारा गलत रिपोर्ट लगाई गई थी।
- गाजियाबाद के थाना मुरादनगर इलाके में नेशनल हाइवे 58 पर हादसा। सड़क हादसे में 5 की मौत,2 गंभीर। ट्रॉली को मारी किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर।
Top 30 News: JNU Attack पर किसने क्या कहा समेत पढ़े यूपी-उत्तराखंड की खबरें फटाफट
ABP Ganga
Updated at:
06 Jan 2020 03:09 PM (IST)
Top 30 News: JNU Attack पर किसने क्या कहा समेत पढ़े यूपी-उत्तराखंड की खबरें फटाफट।
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -