ABP GANGA TOP 30 NEWS: राजनीति से लेकर प्रदेश और अपराध से जुड़ी बड़ी खबरें
एबीपी गंगा पर देखिए, राजनीति से लेकर प्रदेश और अपराध से जुड़ी 30 बड़ी खबरें।
1.
केंद्रीय मंत्री और गजीपुर से सांसद मनोज सिन्हा आज अपना नामंकन करेंगे। मनोज सिन्हा के नामंकन में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री एसपी शुक्ला, जनरल वीके सिंह आदि शामिल होंगे। मनोज सिन्हा ने कहा जितना विकास गजीपुर के मेरे कार्यकाल में हुआ उतना किसी के कार्यकाल में नही हुआ है। गजीपुर की जनता भी मानती है मैंने विकास किया है और इसी आधार पर मैं कह सकता हूं कि मेरी जीत सुनिश्चित है।
2.
उत्तराखंड के बी.जे.पी.नेता और ऊधम सिंह नगर के जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी प्रसाद गंगवार के पुत्र सुरेश गंगवार यू.पी.में कांग्रेस का 'हाथ' मजबूत करते नजर आ रहें हैं। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें सुरेश गंगवार प्रियंका गांधी के साथ उत्तर प्रदेश की एक सीट पर उसूलों के खिलाफ प्रचार कर रहे हैं।
3.
फतेहपुर में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की हुई जनसभा। प्रियंका गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार से सब परेशान हैं और चौकीदार अमीरों के होते हैं। प्रियंका गांधी मोदी सरकार पर बड़ा प्रहार करते हुए कहती है कि सरकार की नीयत और नीति दोनों ही खराब हैं।
4.
प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने एक भी परिवार को फूटी कोड़ी तक नहीं दी। प्रियंका ने कहा कि मोदी सरकार के पास उद्योगपतियों का कर्ज माफ करने के पैसे हैं, लेकिन गरीब परिवारों वालो के लिए सरकार के पास पैसा नही है।
5.
हरदोई में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव जनसभा को संबोधित किया, अखिलेश यादव ने कहा कि पहले जो अंग्रेजों ने किया अब वो बीजेपी कर रही है। अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि बीजेपी जाति-धर्म के नाम पर लड़ रही है ।
6.
अखिलेश यादव ने कहा कि महागठबंधन गरीब लोगों का है। अखिलेश ने कहा कि देश में महापरिवर्तन लाने का काम कर रहा है महागठबंधन। अखिलेश यादव ने कहा कि किसानों को अब तक नहीं मिल पाया फसल का डेढ़ गुना मुनाफा।
7.
कानपुर के अकबरपुर की रैली के दौरान बीजेपी पर बीएसपी अध्यक्ष मायावती पर किया प्रहार। मायावती ने कहा अपनी गलत नीतियों की वजह से सत्ता से जाएगी बीजेपी।
8.
योगी सरकार पर भी मायावती का प्रहार। मायावती ने आरोप लगाया कि योगी सरकार की गलत नीतियों की वजह से किसान परेशान हैं। मायावती ने भी कहा कि जीएसटी से व्यापारियों को काफी नुकसान हुआ है।
9.
मायावती ने आरोप लगाया कि बीजेपी धन्नासेठों को ही टिकट देती है। मायावती ने कहा पिछड़ों को आरक्षण का लाभ नहीं मिल रहा है और जांच एजेंसियों का भी गलत इस्तेमाल हो रहा है।
10.
चंदौली में सीएम योगी की महेंद्रनाथ पांडेय के समर्थन में हुई जनसभा। सीएम योगी ने सपा-बसपा के गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहते है कि काम के आधार पर होगी जीत और उन्होने बगैर भेदभाव के विकास किया है।
11.
सीएम योगी का कहना है कि बीजेपी सरकार ने किसानों के हक में काम किए हैं, गरीब परिवारों को गैस कनेक्शन और आवास मुहैया कराया है।
12.
झारखंड की रैली के दौरान विरोधियों पर बरसे पीएम मोदी। ईवीएम के गड़बड़ी के आरोप पर पीएम ने कहा। अपनी पराजय के ठीकरा ईवीएम के सिर फोड़ रहे हैं विपक्षी दल।
13.
आतंक के खिलाफ एक बार फिर से मोदी का प्रहार। पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब दिया जाएगा। आतंकवादियों को उनके घर में घुसकर मारा जाएगा।
14.
कन्नौज लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी सुब्रत पाठक के समर्थन में हुई जनसभा, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने किया जनसभा को संबोधित करते हुए सपा बसपा के गठबंधन पर साधा निशाना, कहा सपा बसपा की दोस्ती सांप नेवले जैसी है।
15.
अनुप्रिया पटेल ने सपा बसपा को लिया आड़े हाथ, कहा मोदी के डर से सपा बसपा हुए एक, डिंपल यादव पर कहा संसद में गेस्ट विजिट के रुप में जाती थीं। कन्नौज जनसभा में अनुप्रिया पटेल का दावा 2017 में भी गठबंधन ने किए थे बडे बडे दावे कहा 2019 में निकलेगी गठबंधन की हवा।
16.
लखनऊ से कांग्रेस प्रत्याशी आचार्य प्रमोद कृष्णन ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा ये कोई पहली बार तो हुआ नहीं है पांच साल से चौबीसों घंटे टीवी पर चलती हैं पीएम की ही खबरें, इस चक्कर में देश कहा से कहा चला गया।
17.
पश्चिमी दिल्ली से बीजेपी सांसद उदित राज ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में सांसद उदित राज कांग्रेस में शामिल हो गए। उदित राज का टिकट काटकर बीजेपी ने हंसराज को दे दिया है। बताया जा रहा है कि वो इसी बात को लेकर नाराज थे।
18.
डीएम सीएम केशव मौर्य का वीवीआईपी कल्चर। हेलीपैड से लेकर मंच तक बिछाई रेड कारपेट। दरअसल मौर्य का हेलीकॉप्टर खेत में उतरा था। खेत की मिट्टी पैरों पर ना लगे इसके लिए अधिकारियों ने जमीन पर रेड कारपेट बिछा दिया।
19.
बाराबंकी पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का कांग्रेस पर बयान, कांग्रेस पर किया जोरदार हमला, कहा डर से सीट छोड़कर केरल भागे राहुल, केशव मौर्य ने गठबंधन पर भी उठाए सवाल, कहा जिस दिन मिटेगी गरीबी सपा-बसपा कार्यालय पर लग जायेगा ताला।
20.
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की फिसली जुबान, जनसभा में विरोधियों पर कर रहे थे वार, कहा मोदी है तो मुमकिन है, ये सब विरोधी, भ्रष्टाचारी जानते है कि मोदी बहुत पागल है।
21.
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय का पाकिस्तान प्रेम। बहराइच में जनसभा के दौरान कहा, सरहद पर बढ़ रही आतंकी घटनाओं को लेकर पाक के साथ शांति प्रिय ढंग से करनी चाहिए बातचीत।
22.
लखीमपुर में आयोजित व्यापारी सम्मेलन में बीजेपी नेता नरेश अग्रवाल का बयान, साध्वी प्रज्ञा मामले पर दी प्रतिक्रिया, कहा हिन्दू कभी आतंकवादी नहीं हो सकता, आजम खान को बताया देश का कलंक, कहा देश पर बोझ है आजम खान।
23.
नरेश अग्रवाल का विपक्ष पर वार, कहा कौन होगा विपक्ष में पीएम, कल्पना करना भी है मुश्किल, बोले अगर विपक्ष को मिला बहुमत तो सप्ताह के हर दिन बदलेगा पीएम।
24.
उत्तराखंड के पूर्व सीएम का बीजेपी पर आरोप, उधमसिंह नगर के किच्छा में कांग्रेस नेता के साथ मारपीट मामले में उठाई आवाज, कहा सत्ता के नशे में चूर हैं बीजेपी नेता, साथ ही ये भी कहा कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न नहीं होगा बर्दाश्त, कांग्रेसियों का मनोबल नहीं होगा कम।
25.
कांग्रेस नेता बंटी पर मारपीट मामले में हरीश रावत का आरोप कहा पोलिंग बूथ एजेंट की हैसियत से बीजेपी विधायक को बूथ में घुसने पर किया था विरोध। भाजपा विधायक राजेश शुक्ला पर कांग्रेस नेता को गुंडों से पिटवाने का आरोप।
26.
पुलिस हिरासत में रोहित शेखर की पत्नी अपूर्वा, कोर्ट में पेशी के बाद पुलिस की कस्टडी में, अपूर्वा से पूछताछ के दौरान उनके वकील भी साथ में रहेंगे मौजूद। पत्नी अपूर्वा ने ही की थी रोहित शेखर की हत्या, गिरफ्तारी के बाद क्राइम ब्रांच ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि झगड़े बाद अपूर्वा ने की हत्या।
27.
वैज्ञानिक सबूतों और फोरेंसिक सबूतों के आधार पर हुई अपूर्वा की गिरफ्तारी, रोहित के साथ शादी से खुश नहीं थी अपूर्वा, 16 अप्रैल की रात को रोहित के कमरे में जाकर वारदात को दिया अंदाम, रोहित का गला दबाकर की थी हत्या।
28.
खबर है कि रोहित शेखर के अस्थि विसर्जन में मां उज्ज्वला और रोहित की पत्नी अपूर्वा के बीच हुई थी कहा सुनी, मामले को परिवार की करीबी दीपा जोशी ने करवाया था शांत, दीपा जोशी ने बताया अपूर्वा रोहित से लेना चाहती थी तलाक।
29.
रोहित शेखर हत्याकांड में पत्नी अपूर्वा ने जांच भटकाने की कोशिश की थी। पुलिस का कहना है कि रोहित की हत्या के बाद अपूर्वा ने सुबूत मिटाने के भी प्रयास किए थे। बता दें कि पिछले साल मई में रोहित शेखर से अपूर्वा की शादी हुई थी।
30.
खेत में फसल काटने उतरे योग गुरु बाबा रामदेव पतंजलि योगपीठ फेज-2 में सैर करने निकले थे, बाबा का किसान अवतार देख शिष्य भी हो गए हैरान।