एक्सप्लोरर
ABP Ganga Top 30: बेलगाम अफसरशाही से लेकर गौरव चंदेल हत्याकांड तक, पढ़ें यूपी की टॉप न्यूज
ABP Ganga Top 30: बेलगाम अफसरशाही से लेकर गौरव चंदेल हत्याकांड तक, पढ़ें यूपी की टॉप न्यूज फटाफट अंदाज में।
![ABP Ganga Top 30: बेलगाम अफसरशाही से लेकर गौरव चंदेल हत्याकांड तक, पढ़ें यूपी की टॉप न्यूज Top 30 News of up uttarakhand crime politics of 10 January ABP Ganga Top 30: बेलगाम अफसरशाही से लेकर गौरव चंदेल हत्याकांड तक, पढ़ें यूपी की टॉप न्यूज](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/9/2019/12/25110156/TOP-30-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
- उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव आरके तिवारी ने नोएडा एसएसपी वैभव कृष्ण को निलंबित को सही बताते हुए कहा कि अफसरशाही का एक कार्य करने का तरीका होता है, इसका उल्लंघन करने वालों पर सरकार कार्रवाई करने से पीछे नहीं रहेगी।
- लखनऊ और नोएडा में कॉमिशनरी सिस्टम पर बोले डीजीपी ओपी सिंह, अभी इतना ही कह सकता हूं कि लखनऊ और नोएडा में शासन लेवल पर कमिशनरी सिस्टम को लेकर चर्चा हुई है। जल्द ही इस बारे में कोई फैसला लिया जाएगा।
- उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुये नोएडा के एसएसपी वैभव कृष्ण को निलंबित कर दिया है। साथ ही भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे पांच आईपीएस अधिकारियों पर भी गाज गिरी है। शासन ने उन्हें हटा दिया है। तकरीबन 14 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर किया गया है।
- 112 के स्थापन दिवस पर बोले डीजीपी ओपी सिंह- आने वाले समय में हो सकता है कि 1090 और 112 को साथ-साथ लाएं। कैसे इसे नागरिकों के और सुलभ बना सके इस पर हमारा लक्ष्य होगा।
- ग्रेटर नोएडा में गौरव चंदेल की हत्या और पुलिस की लापरवाही पर ABP गंगा के सवाल पर बोले डीजीपी ओपी सिंह- इसमें कार्रवाई की जा रही है। हम चिंतित हैं। हमने खुद वहां अधिकारियों से बात की है। उस केस को हम वर्कआउट करेंगे। जिन लोगों ने भी गलतियां की हैं, उस पर भी कार्रवाई करेंगे।
- सुप्रीम कोर्ट रोहिंग्या मामले पर 18 मार्च को अंतिम सुनवाई करेगा।रोहिंग्या लोगों ने शरणार्थी का दर्जा देने की मांग की है। रोहिंग्या, बांग्लादेशी घुसपैठियों को वापस भेजने की मांग पर भी सुनवाई करेगा। केंद्र की दलील है कि सुरक्षा और विदेश नीति से जुड़े मसले में अदालत को दखल नहीं देना चाहिए।
- सुप्रीम कोर्ट ने टाटा संस की याचिका पर सुनवाई करते हुए NCLT के आदेश पर रोक लगाई। सुप्रीम कोर्ट ने सायरस मिस्त्री को नोटिस जारी किया। दरअसल टाटा संस, रतन टाटा और टाटा कंसल्टेंसी लिमिटेड (टीसीएस) ने एनसीएलएटी के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीली न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) ने 18 दिसंबर को दिए अपने आदेश में साइरस मिस्त्री को टाटा संस के कार्यकारी चेयरमैन पद पर फिर से बहाल किए जाने का आदेश दिया था।
- विजय माल्या के मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टली। माल्या ने मांग की है कि बैंक उसके परिजनों की प्रॉपर्टी अटैच ना करे। बॉम्बे हाईकोर्ट में माल्या के खिलाफ दाखिल ईडी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया। माल्या के मामले की सुनवाई जल्द पूरी करे हाईकोर्ट।
- मेरठ STF ने पेपर लीक कराने और सॉल्वर गैंग के फरार चल रहे सरगना अरविंद राणा को गिरफ्तार किया। मेरठ में चल रही पुलिस भर्ती में दूसरे की जगह पर परीक्षा देने आए आरोपियों को जब पुलिस ने गिरफ्तार किया तो उन्होंने भी अरविंद राणा का ही नाम लिया था। पुलिस और STF के अलावा दिल्ली पुलिस को भी अरविंद की काफी समय से तलाश थी।
- एसिड अटैक सर्वाइवर के जीवन पर बनी फिल्म छपाक को लेकर सियासत भी शुरू हो गई है। कोई इसका विरोध कर रहा है तो कोई इसके समर्थन में उतर आया है लखनऊ में समाजवादी पार्टी ने पूरा सिनेमा हॉल अपने कार्यकर्ताओं के लिए बुक किया है। जहां पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ कुछ एसिड अटैक सरवाइवर्स को दीपिका पादुकोण की यह फिल्म दिखाई जाएगी।
- आगरा: जुमे की नमाज और छपाक मूवी को लेकर सम्भावित विरोध प्रदर्शन को लेकर जगह-जगह पुलिस बल तैनात मल्टीप्लेक्स और मॉल पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। जिला मुख्यालय से जामा मस्जिद और मॉल पर पुलिस फोर्स को रवाना किया जा रहा है । दीपिका पादुकोण की मूवी छपाक का कई संगठनों ने विरोध करने का ऐलान किया है। लोकल इंटेलिजेंस की रिपोर्ट आने के बाद जिले के पुलिस अधिकारियों ने संभाली कमान।ताजनगरी आगरा में संवेदनशील जगहों को छावनी बनाया गया ।
- ग्रेटर नोएडा में दीपिका पादुकोण की फ़िल्म छपाक का विरोध। करणी सेना ने विरोध किया। करणी सेना के कार्यकर्ता जिलाधिकारी कार्यलय पहुंचे। दीपिका मुर्दाबाद के नारे लगाए। छपाक न चलने की चेतावनी दी ।
- गाज़ियाबाद के नए एसएसपी कलानिधि नैथानी आज कार्यभार संभालेंगे। आज दोपहर अपना चार्ज संभालेंगे। लखनऊ एसएसपी रहे कलानिधि नैथानी को अब गाज़ियाबाद का एसएसपी बनाया गया है।
- उन्नाव: पुलिस लाइन में महिला का जमकर हंगामा। महिला ने अपने पति और महिला दारोगा पर गंभीर आरोप लगाये । पति के साथ महिला दारोगा के रहने का आरोप लगाया । पिछले 8 माह से उसके पति के साथ महिला दारोगा के रहने की बात कही । पुलिस लाइन में हंगामे की सूचना पर पुलिस पहुंची। महिला थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंची। एसपी को महिला ने शिकायती पत्र दिया ।उन्नाव के पुलिस लाइन का मामला।
- उत्तराखंड में पिछले दिनों हुई बारिश और बर्फबारी के चलते लोगो की मुश्किलें फिलहाल खत्म नही हुई है ऊपरी पहाड़ी इलाको में जमकर हुई बर्फबारी से आम जन जीवन प्रभावित हो चुका है ऐसे में लगातार SDRF बंद रास्तो को खोलने के लिए प्रयास कर रही है। आईजी SDRF संजय गुंज्याल ने बताया कि तमाम सभी स्थानों पर फोर्स को तैनात पहले ही किया गया था और जहां ऊची चोटियों पर बर्फबारी कर कारण लोग फंसे है उनको निकालने का प्रयास चल रहा है।
- दून के 35 स्कूल में आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित होंगे । मर्ज होने के बाद बंद हुए स्कूलों में आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित होंगे। देहरादून में 70 सरकारी स्कूल बंद हुए है । डीएम ने बिना क्षतिग्रस्त भवनों में आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित करने का आदेश दिया। 70 में से 35 स्कूलों के भवन क्षतिग्रस्त है।
- कानपुर में हैण्डपाइप के विवाद को लेकर दो पक्षो में मारपीट हुई।दबंगों ने बुजुर्ग व घर के लोगों के साथ जमकर की मारपीट। मारपीट के दौरान बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हुआ। अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में बुजुर्ग की मौत हो गई, परिवार में कोहराम मचा। परिजनों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी। घाटमपुर कोतवाली के संचितपुर गांव की घटना।
- बिजनौर: नरभक्षी गुलदार को पकड़ने के लिए लखनऊ की टीम ने डेरा डाला। नरभक्षी गुलदार को पकड़ने के लिए ड्रोन कैमरे व हाथी के ज़रिए लोकेशन ली जायेगी। लखनऊ,मुरादाबाद, बिजनौर वन विभाग की टीम मौके पर। नरभक्षी गुलदार छह लोगों की जान ले चुका है। थाना मंण्डवार के मोढिया इलाके का मामला।
- रायबरेली सदर से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा से मिलने पहुंची। अदिति सिंह बाहुबली पूर्व विधायक स्व अखिलेश सिंह की बेटी हैं। काफी दिन से बीजेपी की गतिविधियों में अदिति सिंह लगातार शिरकत कर रही हैं।
- देहरादून में मोबाइल रिकवरी सेल को बड़ी कामयाबी मिली।करीब दो करोड़ रुपए के 1643 मोबाइल फोन पुलिस ने रिकवर किए। मोबाइल फोन मोबाइल धारकों को पुलिस ने के सुपुर्द।
- देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट के रनवे पर रोजाना जंगली जानवर आ जा रहे हैं। तेंदुआ, हिरण और गीदड़ लेंडिंग के समय रनवे पर पहुंच जाते हैं। जिस कारण लेंडिंग के वक्त जंगली जानवर खतरा बने हुए हैं। देहरादून-ऋषिकेश मार्ग पर दोनों तरफ घना जंगल होने के चलते एयरपोर्ट के रनवे पर जानवर आ जाते हैं। इस बीच वन विभाग की टीम ने एयरपोर्ट का सर्वे किया। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने जंगली जानवरों पर लगाम लगाने के लिए वन विभाग से मदद की गुहार लगाई थी। देहरादून से देश के अन्य महानगरों में करीब 20 से ज्यादा फ्लाइट उड़ाने भरती हैं ।
- रुड़की में पुलिस ने 5 हजार रुपये के ईनामी बदमाश को गिरफ्तार किया। इनामी बदमाश 10 साल से फरार चल रहा था। कलियर क्षेत्र में चोरी की योजना बना रहा था। पुलिस ने बदमाश को चाकुओं के साथ पकड़ा था। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र का मामला।
- उत्तराखंड: नगर निगम क्षेत्र में 8 वैंडिंग जोन बनाने का प्रस्ताव पास। स्मार्ट वैंडिंग जोन रहेंगे। रेसकोर्स स्थित धोबी चौक का नाम अमरनाथ चौक होगा। नगर निगम बोर्ड बैठक में ये प्रस्ताव भी पास हुआ।
- उत्तराखंड: किन्नरों को दी जाने वाली बधाई का प्रस्ताव भी बोर्ड में आया। पार्षद अमिता सिंह ने बोर्ड में बधाई की रकम फिक्स रखने का प्रस्ताव रखा। 500, 1100, 2100 रुपये का बोर्ड में प्रस्ताव रखा गया था। मेयर ने शुल्क को लेकर कमेटी बनाई है, जो शुल्क निर्धारण करेगी।
- उत्तराखंड: नगर निगम की बैठक में पार्षद अमृता सिंह ने सभी पार्षदों पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि बिना पार्षदों के मर्जी के सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा नहीं होता है। उनके इस आरोप पर सभी पार्षदों ने जमकर हंगामा किया।
- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया। प्रियंका एक दिवसीय वाराणसी दौरे पर हैं।
- कालाढूंगी: उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को बुजदिल और कमज़ोर बताया। शाह बानो के तीन तलाक प्रकरण को लेकर उन्हें बुजदिल बताया। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राजीव गांधी ने संविधान में कराया संशोधन।
- नोएडा : सपा कार्यकर्ताओं को मूवी देखने से रोका गया। दीपिका की मूवी छपाक को देखने कार्यकर्ता आये थे। कार्यकर्ताओ का आरोप पुलिस ने नहीं देखने दी मूवी। नोएडा के स्पाइस माल की घटना।
- आगरा: सरकारी गौशाला में नहीं रुक रहा गायों के मरने का सिलसिला। गायों के शवों को ठिकाने लगाया जा रहा। थाना एत्माद्दौला के मौजा नराइच में बनी नई सरकारी गौशाला का मामला। कल डीएम के आने की सूचना से पहले ही लगाया गया मृत गायों के शवों को ठिकाने। गौशाला में आगरा के नए जिलाधिकारी के पहुंचने की कर्मचारियों को मिली थी सूचना। नगर निगम की गाड़ी से पांच गायों के शवों को गौशाला से बाहर ले जाया गया। कार्रवाई से बचने के लिए मृत गायों को बाहर से लाया हुआ बताते रहे कर्मचारी। कैमरे में कैद हुई नगर निगम और गौशाला कर्मचारियों की कारगुजारी।
- खुद को यूपी का मंत्री बताकर गोवा के सरकारी गेस्ट हाउस में रहने वाला शख्स गिरफ्तार। फर्जी दस्तावेज पेश करके खुद को उत्तर प्रदेश सरकार का मंत्री बताया था। आरोपी सुनील सिंह को गोवा सीएम प्रमोद सावंत के दखल के बाद पुलिस ने गिरफ्तार किया। पिछले 10 दिनों से अपने 4 साथियों के साथ राज्य का अतिथि बनकर रुका था ।
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)