1.
ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा को पूछताछ के लिए तलब किया है। सूत्रों के मुताबिक, ईडी की टीम वाड्रा से लंदन की प्रॉपर्टी और उनके करीबी संजय भंडारी के बारे में सवाल कर सकती है। ईडी का कहना है कि लंदन में प्रॉपर्टी को गलत तरीके से खरीदा गया है और इसमें कालेधन का इस्तेमाल किया गया है। इससे पहले ईडी ने दिल्ली हाई कोर्ट से रॉबर्ट वाड्रा की जमानत खारिज करने की अपील की थी।
2.
मुंबई में पायल तडवी आत्महत्या मामले के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में अंकिता लोखंडवाला, हेमा आहुजा और भक्ति मेहर का नाम शामिल है।
3.
पायल तडवी ने कथित तौर पर अपनी वरिष्ठ सहकर्मियों की जातीय टिप्पणी किए जाने से परेशान होकर 22 मई को खुदकुशी कर ली थी। डॉक्टर पायल तडवी की आत्महत्या के बाद से ही दोनों आरोपी फरार चल रही थीं। पायल बीवाईएल नायर हॉस्पिटल में एमडी सेंकड ईयर की छात्रा थीं।
4.
बागेश्वर जिला मुख्यालय सहित सभी तहसीलों के जंगल इस वक्त आग से धधक रहे हैं। धुएं की वजह से लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। आग बुझाने के लिए ग्रामीणों को खुद ही मशक्कत करनी पड़ रही है।
5.
उन्नाव के बहादुर खेड़ा गांव में रफ्तार का कहर देखने को मिला। तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। कार में सवार सभी लोग बुरी तरह घायल हो गए। सभी घायलों को आनन फानन में सीएचसी सफीपुर में करवाया गया भर्ती। जहां इलाज के दौरान दो लोगो की मौत हो गई। जबकि तीन घायलों का इलाज चल रहा है। अस्पताल पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
6.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर परिसर में जनता दरबार लगाकर फरियादियों की समस्याएं सुनीं। साथ ही अधिकारियों को उनकी समस्याओं का जल्द हल करने के निर्देश दिए।
7.
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम के मोहम्मदपोरा इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई। सुरक्षा बलों ने इस दौरान एक आतंकी को मार गिराया।
8.
गुजरात के सूरत में एक आईस्क्रीम पार्लर अनोखे अंदाज में लोकसभा चुनाव में भाजपा को मिली जीत का जश्न मना रहा है। सरगम कॉम्प्लेक्स में एक आईस्क्रीम पार्लर प्राधानमंत्री मोदी के चेहरे वाली फ्लेवर में कुल्फी बेच रहा है। कुल्फी सीताफल ओर आम के स्वाद में मिल रही है। जो सिर्फ 30 मई तक मिलेगी। 30 मई को नरेंद्र मोदी पीएम पद की शपथ लेंगे। इस खुशी में 50 प्रतिशत का डिसकाउंट भी रखा गया है। इस कुल्फी की कीमत 280 रुपये है।
9.
रुड़की में एआरटीओ कार्यालय में नौकरी दिलाने के नाम पर एक दंपति ने 6 लोगों से 19 लाख रुपये ठग लिए। अब पीड़ित लोग पुलिस अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं। एसपी देहात ने पूरे मामले की जांच सीओ रुड़की को सौंप दी है। एसपी देहात का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
10.
बस्ती के कप्तानगंज थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार दो बाइकों की आमने सामने भिडन्त हो गई। जिसमे एक महिला समेत तीन लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गये। जबकि बाइक के पीछे बैठे एक युवक की मौत हो गई।
11.
ग्रेटर नोएडा पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने 300 पेटी अवैध शराब समेत दो शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अवैध शराब हरियाणा से ब्रैड और वॉशिंग पाउडर के ट्रक में छुपा कर लाई जा रही थी।
12.
पकड़ी गई शराब और सामान की 30 लाख रूपए कीमत बताई जा रही है। पुलिस ने इन दोनों शराब तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
13.
प्रयागराज के करेली थाना क्षेत्र में बिजली के ट्रांसफार्मर में भीषण आग लग गई। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग लगने से इलाके में मची अफरा तफरी मच गई। दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
14.
बाराबंकी में रामनगर के रानीगंज में ज़हरीली शराब पीने से अब तक 14 लोगों की मौत हो गई है। शुरुआती जांच के आधार पर ज़िला आबकारी अधिकारी, सीओ, थनाधायक्ष समेत कुल बारह लोगों को निलम्बित कर दिया गया है।
15.
बाराबंकी जहरीली शराब कांड में पुलिस ने मुख्य आरोपी सुनील जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। आरोपी सुनील जायसवाल उर्फ पप्पू को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। मुठभेड़ में आरोपी के पैर में पर गोली लगी। आरोपी को पुलिस ने जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया।
16.
लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ आज समीक्षा बैठक करेंगे। समीक्षा बैठक में संगठन के सभी पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश के नवनिर्वाचित भाजपा सांसदों को लोकसभा क्षेत्र के विकास का रोडमैप देंगे। साथ ही सीएम ने सभी नवनिर्वाचित सांसदों को लंच पर आमंत्रित भी किया है।
17.
उधम सिंह नगर के किच्छा स्थित टोल प्लाजा पर विधायक राजकुमार ठुकराल की गुंडई सामने आई है। विधायक ने एन.एच.ठेकेदारों को गुलाब का फूल देते हुए कहा कि ये गांधीगिरी है और अगर काम नहीं हुआ तो उनका रौद्र रूप दिखेगा।
18.
टिहरी जिला मुख्यालय से सटे बड़ोगी गांव और उसके आसपास के जंगल आग से धधक रहे हैं, भीषण आग से लाखों की वनसम्पदा खाक हो चुकी है, वन विभाग और फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को आग बुझाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
19.
देहरादून के रेसकोर्स इलाके में 2 लड़कियों का पीछा करना 2 मनचलों भारी पड़ गया। लड़कियों ने भीड़ के बीच चप्पल उतार कर मनचलों की आशिकी का भूत उतार दिया।
20.
सहारनपुर के कोतवाली सदर बाजार में एक कार में आग लगने से अफरा तफरी मच गई। देखते ही देखते कार जलकर राख हो गई। आग की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और किसी तरह कार सवार सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।
21.
कौशांबी के कायमपुर गांव में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से डीजे गाड़ी में आग लग गई। गाड़ी में मौजूद पांच लोग किसी तरह जान बचाकर बाहर निकले। आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया।
22.
सिद्धार्थनगर जिले में पुलिस विभाग के साइबर सेल प्रभारी इंस्पेक्टर का शव उनके कमरे से बरामद हुआ है। पुलिस ने शव देखकर अंदाजा लगाया कि पंकज शाही की मौत करीब 1 हफ्ते पहले ही हो गई थी। इंस्पेक्टर के भाई का कहना है कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। मामले में पुलिस के आलाधिकारियों ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की वजह साफ हो पाएगी।
23.
गाजीपुर के भांवरकोल थाना क्षेत्र में कोचिंग से लौट रहे छात्र को किसी ने गोली मारी। गोली लगते ही छात्र को अस्पताल ले जा गया जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस को जब वारदात की जानकारी हुई तो उसने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हत्या के कारणों के साथ आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
24.
मुख्यमंत्री की फटकार के बाद यूपी पुलिस एक्शन में है। बरेली की शहर कोतवाली पुलिस ने 500 पेटी अवैध शराब से भरे ट्रक को बरामद किया है। पुलिस ने 2 तस्करों को भी किया गिरफ्तार। पकड़े गए दोनों तस्कर हरियाणा के ही रहने वाले हैं और दोनों ही ममेरे भाई हैं। पकड़ी गई शराब की कीमत 30 से 40 लाख रुपए बताई जा रही है।
25.
फतेहपुर के हुसेनगंज थाना क्षेत्र में मामूली विवाद में बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोपी हत्या को अंजाम देकर फरार हो गए। पुलिस ने केस दर्ज कर एक आरोपी को गिरप्तार कर लिया है।
26.
संभल के गुन्नौर कोतवाली इलाके में दामाद ने अपने ससुर पर फायरिंग कर दी। लेकिन गोली दस साल के मासूम बच्चे के जा लगी और पेट से आर पर हो गई। पीड़ित परिवार को जब एम्बुलेंस नहीं मिली तो वो घायल मासूम को बाइक पर लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां गंभीर हालत देखते हुए डाक्टरों ने उसे अलीगढ़ मेडिकल कालेज रेफर कर दिया है।
27.
बरेली के कोतवाली थाना क्षेत्र में महिला दारोगा की सिर कुचलकर निर्ममता से हत्या कर दी गई। महिला दरोगा की हत्या पुलिस लाइन में बने सरकारी आवास में हुई है। मृतका के कमरे में रखे कागज और सारा सामान इधर उधर बिखरा हुआ मिला। लूट के इरादे से हत्या की आशंका जताई जा रही है।
28.
ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र में गुरुद्वारा रोड पर एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग लगते ही आसपास के घर खाली करा दिए गए। दमकल की आधा दर्जन गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
29.
श्रद्धा कपूर की अगली फिल्म साहो की रिलीज को लेकर फंसा पेच। श्रद्धा कपूर की फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होनी मुश्किल।
30.
रणवीर ने किया अपनी अगली फिल्म जयेश भाई जोरदार का ऐलान। फिल्म में गुजराती अवतार में दिखेंगे रणवीर।