1.
दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी ने पीएमओ स्टाफ को किया संबोधित। कहा कि खुद के अंदर लीडरशिप होना बहुत जरूरी है। विश्वास ने नया रूप धारण किया है। साथ ही यह भी कहा मेरी अपेक्षा से ज्यादा आपने परिणाम दिया है। आपकी पूरी टीम अभिनंदन की हकदार है।
2.
सीडब्लयूसी की बैठक में राहुल, सोनिया, प्रियंका,पूर्व पीएम मनमोहन सिंह हैं मौजूद। इसके अलावा मल्लिकार्जुन खड़गे, गुलाम नबी आजाद, पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह पहुंच भी शामिल हैं।
3.
लोक सभा चुनवा के नतीजे घोषित होने के बाद आज पहली बार यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गाजियाबाद होते हुए दिल्ली जायेंगे। मिली जानकारी के मुताबिक योगी आज दिल्ली में होने वाली मीटिंग में हिस्सा लेंगे जिसमे बीजेपी शासित राज्यों की मुख्यमंत्री होंगे।
4.
पार्टी की हार की समीक्षा करने के लिए कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक दिल्ली में हो रही है, कहा जा रहा है कि कांग्रेस में बड़े उलटफेर देखने को मिल सकते हैं।
5.
कांग्रेस की हार के बाद राहुल के पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफे को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं। इसी बीच कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने राहुल गांधी का बचाव करते हुए कहा कि हमारे नेता को निशाना बनाया जा रहा है।
6.
बाराबंकी में पूर्व मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा के किलाफ प्रयागराज विशेष कोर्ट से गैर जमानती वारंट और कुर्की का नोटिस जारी हुआ है। 17 जुलाई को उन्हें कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया गया है।
7.
2014 के लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान बेनी प्रसाद वर्मा ने पीएम को लेकर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था। जिसको लेकर उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी।
8.
सपा विधायक वीरेंद्र यादव ने योगी सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए। कहा कि चुनाव खत्म हुए कुछ ही दिन हुए हैं। क्या यही है लॉ एंड ऑर्डर। मामले में सीओ सिटी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर आगे जी कार्रवाई की जाएगी। जल्द ही मामले का खुलासा भी कर दिया जाएगा।
9.
जयप्रदा ने चुनाव हारने के बाद रामपुर की जनता का शुक्रिया अदा किया और सभी कार्यकर्ताओं को मोदी जी की जीत के लिए बधाई दी।
10.
संसद के सेंट्रल हॉल में आज शाम 5 बजे भाजपा संसदीय दल की बैठक होगी। जिसमें नरेंद्र मोदी को भाजपा संसदीय दल का नेता चुना जाएगा।
11.
संसदीय दल की बैठक के बाद एनडीए की बैठक होगी। इस बैठक में उद्धव, पासवान समेत सभी एनडीए नेता और सांसद रहेंगे। इस बैठक में भी नरेंद्र मोदी को एनडीए का नेता चुना जाएगा।
12.
मंत्रिमंडल गठन, पोर्टफोलियो को लेकर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, आज और कल अलग से एनडीए के नेताओं से मुलाकात करेंगे।
13.
ऐतिहासिक जीत के बाद सरकार गठन की तैयारी में भाजपा। एनडीए की अहम बैठक आज। नरेन्द्र मोदी को औपचारिक रूप से चुना जायेगा नेता।
14.
फिरोजाबाद से सपा विधायक हरिओम यादव ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को नसीहत दी, उन्होंने अखिलेश यादव के नेतृत्व पर सवाल उठाते हुए कहा कि अखिलेश नेताजी से माफी मांगें। हरिओम यादव ने कहा कि अखिलेश के कार्यकाल में पार्टी तीन चुनाव हार चुकी है, इसलिए अखिलेश राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद छोड़ें।
15.
कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कांग्रेस और नोवजोत सिंह सिद्धू पर तंज कसा, कहा कि राहुल और गांधी फैमिली अमेठी को पिकनिक स्पॉट की तरह देखते हैं। यहां जनता या उनकी समस्याओं के लिए नहीं आते। नवजोत सिंह सिद्धू पर कैप्टन अमरिंदर के दिए बयान का समर्थन करते हुए सांसद ने कहा सिद्धू ने कहा सिद्धू तो पागल हो गये हैं। वो पागल है राजनीति करने लायक नहीं हैं।
16.
मायावती पर हमलावर होते हुए सांसद बृजभूषण ने कहा कि हमारा व्यक्तिगत मानना है कि मायावती जी को जेल जाने से दुनिया की कोई ताकत बचा नहीं सकती।
17.
मेरठ के रोहटा के पास तेज रफ्तार कार गंगनहर में गिर गई। पानी में डूबने से एक ही परिवार के 5 लोगों की हुई मौत। घायलों हुए लोगो की हालत नाजुक है।
18.
कार सवार 11 लोग गुरुग्राम से हरिद्वार जा, कार सवार में एक महिला हुई लापता। मौके पर पहुंची पुलिस लापता महिला की तलाश जारी है।
19.
पीलीभीत के थाना गजरौला क्षेत्र में 100 डायल पुलिस का कारनामा सामने आया है। पुलिस ने शिकायतकर्ता को सड़क पर गिराकर उसे बेरहमी पीट दिया। शख्स की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। युवक का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने आपसी विवाद के चलते पुलिस में शिकायत की थी।
20.
अपहरणकर्ताओं ने तीनों के शवों को 15 किलोमीटर दूर ले जाकर एक ट्यूबवेल में फेंक दिया। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है।
21.
लखनऊ के हजरतगंज हलवासिया मार्केट में आग लगने से अफरा तफरी मच गई। बिजली के जंक्शन बॉक्स में आग लग गई। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
22.
सूरत के सरथाना में हुए अग्निकांड में 20 छात्रों की दर्दनाक हुई मौत। इस मामले में सरथाना पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज हुई। आईपीसी की धारा 304-बी के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले की जांच सूरत क्राइम ब्रांच के एसीपी को सौंपी गई। फिलहाल कोचिंग सेंटर के संचालक समेत 2 को हिरासत में लिया गया है।
23.
20 छात्रों की जान लेने वाला अग्निकांड तक्षशिला आर्केड बिल्डिंग के उस फ्लोर पर हुआ, जो गैरकानूनी तरीके से बनाया गया था। इस फ्लोर की छत को फाइबर से बनाया गया था। इस घटना के बाद प्रशासन ने सूरत में इस तरह के ट्यूशन क्लास पर प्रतिबंध लगा दिया है। फायर डिपार्टमेंट की एनओसी मिलने के बाद ही ट्यूशन क्लास चलेंगी।
24.
गाज़ीपुर के सलारपुर गांव में जिला पंचायत सदस्य की हत्या से हड़कंप मच गया। बाइक सवार तीन बदमाश उनके घर में घुसकर 3 गोली मारकर फरार हो गए।
25.
देहरादून के माजरी माफी में सरकारी स्कूल की छात्रा ने प्रिंसिपल पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। पीड़ित छात्रा के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया है। बुलंदशहर के खानपुर के थाना क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे जुआ घर में बदमाशों ने दावा बोला। लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी।
26.
आगरा के थाना सदर इलाके में दो ट्रकों की आमने सामने भीषण भिड़ंत हुई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों ट्रकों में आग लग गई। ड्राइवर और क्लीनर दोनों आग में जिंदा जल गए। आनन-फानन में घटना की जानकारी पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
27.
मैनपुरी के जीवन धारा हॉस्पिटल में गर्भवती महिला की ऑपरेशन के दौरान मौत हो गई। जिसके बाद जिसके बाद पूरा अस्पताल स्टाफ मौके से फरार हो गया। मौत की जानकारी जैसे ही परिजनों को हुई परिजनों ने अस्पताल में हंगामा खड़ा कर दिया घंटों तक यहां बवाल चलता रहा। मौके पर पहुंची पुलिस ने भी कोई भी एक्शन नहीं लिया।
28.
ग्रेटर नोएडा केबिसरख कोतवाली क्षेत्र में बदमाशों ने कार सवार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। बाइक सवार बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। कार सवार युवक ने कार के पीछे छिपकर अपनी जान बचाई। वहीं ये सारी घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। बाइक सवार बदमाश गोलीबारी कर मौके से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
29.
प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में एक शख्स ने लिविंग रिलेशन में रहने वाली महिला को गोली मार दी। खुद भी गोली मार कर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने मौके से तमंचा बरामद कर लिया है।
30.
बागेश्वर में शुक्रवार को दोपहर बाद अचानक मौसम बदल गया। तेज तूफ़ान के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई। जिससे जंगलों में लगी आग की तपिश में थोड़ी राहत मिली। जहां तूफ़ान के चलते कई पेड़ टिन, चादरें उड़ कर सडक़ पर आ गए। वहीं बारिश की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। लोगों को भी गर्मी से राहत मिली।