1.

सांस लेने में दिक्कत की शिकायत के बाद मुलायम सिंह यादव को संजय गांधी पीजीआई की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया था। जांच के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

2.

पीएम मोदी ने वाराणसी में पर्चा भरने से पहले प्रकाश सिंह बादल के पैर छूकर लिया आशीर्वाद।

3.

पीएम मोदी ने डीजल, रेल इंजन, कारखाना, गेस्‍ट हाउस में रात्रि विश्राम करने के बाद सुबह एक होटल में भाजपा के बूथ कार्यकर्ताओं को भी किया संबोधित, कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने काशी कोतवाल बाबा कालभैरव के किए दर्शन।

4.

आज भी मोदीमय रही काशी, नामांकन में एनडीए के दिग्गज नेता हुए शामिल, जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल और एनडीए के दिग्गज रहे मौजूद।

5.

नामांकन के बाद पीएम मोदी ने काशी के लोगों का अदा किया शुक्रिया, कहा मेरी जीत तय मानकर मतदान कम ना करे। पीएम मोदी ने नामांकन पत्र पढ़ कर किए हस्ताक्षर, जीत को लेकर आश्वस्त नजर आए मोदी।

6.

नामांकन से एक दिन पहले मोदी ने किया 7 किलोमीटर लंबा रोड शो। रोड शो बीएचयू के लंका गेट से शुरू होकर अलग-अलग इलाकों से होता हुआ दशाश्वमेध घाट पर जा पहुंचा उसके बाद प्रधानमंत्री ने की गंगा जी की आरती में हुए शामिल।

7.

गंगा आरती के बाद प्रधानमंत्री मोदी जी ने किए काशी विश्वनाथ के दर्शन, वाराणसी के पेरिस होटल में प्रधानमंत्री मोदी की वाराणसी के 3,000 प्रभावी लोगों से हुई मुलाकात।

8.

पीएम मोदी के रोड शो में उमड़ी साल 2014 जैसी भीड़ एक बार फिर मोदीमय नजर आया काशी का नजारा, लोगों की भारी भीड़ रोड शो में हुई थी शामिल।

9.

बनारस में पीएम मोदी के रोड शो का स्वागत करने के लिए बनाए गए 101 वेलकम प्वाइंट्स, जगह जगह पर किया गया पीएम के काफिले का स्वागत।

10.

पीएम मोदी के रोड शो में बीजेपी नेताओं की भरमार, पूरे देश ने देखा पीएम मोदी का शक्ति प्रदर्शन, पार्दी समर्थकों का दावा मोदी लहर है बरकरार।

11.

शाम होते ही रोशनी से गुलजार हुई काशी की सड़कें, दिन ढलने के बाद रोशनी में जगमगाया मोदी का रोड शो, रोड शो में दिए की तरह नजर आया पीएम मोदी का काफिला।

12.

सीएम योगी का कांग्रेस अध्यक्ष पर हमला, कहा राहुल के वायनाड में नामांकन पर बोले सीएम राहुल की रैली में चांद सितारे वाले झंडे होते हैं, हमारी सरकार में प्रदेश में कोई दंगा नहीं हुआ।

13.

कुशीनगर रैली में सीएम योगी का दावा, कहा हमारी सरकार ने राशन, पेंशन जैसी सुविधा दी जनता के दी है। हमने एंटी रोमियो स्क्वाड का गठन भी किया है। हमने हर घर तक शौचालय, रसोई गैस जैसी कई सुविधाएं दी है।

14.

जालौन में गठबंधन की रैली में पहुंचे गठबंधन के नेता, सपा अध्यक्ष अख्लेश यादव और बसपा प्रमुख मायावती ने की रैली, गठबंधन प्रत्याशी अजय सिंह पंकज के समर्थन में मांगे वोट।

15.

जालौन में जीत पक्की करने के लिए गरजीं माया, भाजपा पर लगाया दलितों की उपेक्षा का आरोप, अखिलेश यादव भी थे मौजूद।

16.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने झांसी में किया रोड शो ...उनका कारवां गली-गली होते हुए गुजरा...जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओ की भारी भीड़ देखने को मिली।

17.

प्रियंका की रोड शो में लगे चौकीदार चोर है के नारे। रोड शो के दौरान प्रियंका गांधी ने लोगों से कांग्रेस प्रत्याशी के लिए मांगे वोट। कांग्रेस ने झांसी से शिवशरण कुशवाहा को बनाया उम्मीदवार।

18.

जालौन में बसपा सुप्रीमो मायावती को संबोधित करते हुए कहा पूरे देश में दलित, आदिवासियों का हुआ शोषण सरकार ने पूंजीपतियों को पहुंचाया लाभ।

19.

बसपा प्रमुख का पीएम मोदी पर निशाना कहा मोदी जन्मजात पिछड़े वर्ग के नहीं मोदी फर्जी पिछड़े वर्ग के है।

20.

बाराबंकी में गृह मंत्री राजनाथ सिंह की रैली। 4 बजे रामनगर के यूनियन इंटर कॉलेज मैदान में पार्टी प्रत्याशी उपेंद्र रावत के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया।

21.

जालौन से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का संबोधन, कहा हमारे गठबंधन से विरोधी डरे हुए हैं, अखिलेश ने कहा नया देश तब बनेगा जब नया प्रधानमंत्री बनेगा। अखिलेश का मोदी सरकार पर हमला कहा 2014 में भाजपा ने बहुत वादे किये थे। पिछली बार चाय वाले बनकर आए थे।

22.

मेरठ कचहरी में महिला ने किया हंगामा, महिला ने युवक पर लगाया शादी का झांसा देकर उत्पीड़न का आरोप। एक वकील के चैंबर पहुंचा था युवक। भनक लगने पर महिला भी पहुंच गई थी कचहरी।

23.

रोहित शेखर की पत्नी अपूर्वा की रिमांड खत्म होने के बाद आज साकेत कोर्ट में होगी पेशी। कोर्ट से एक बार फिर से मांगी जा सकती है अपूर्वा की रिमांड। अपूर्वा पर है गला दबाकर रोहित की हत्या का आरोप।

24.

वैज्ञानिक सबूतों और फोरेंसिक सबूतों के आधार पर हुई अपूर्वा की गिरफ्तारी, रोहित के साथ शादी से खुश नहीं थी अपूर्वा,, 16 अप्रैल की रात को रोहित के कमरे में जाकर वारदात को दिया अंजाम, रोहित का गला दबाकर की थी हत्या।

25.

विक्की कौशल की तरह उनके भाई सनी कौशल भी फिल्मों में करियर बनाने में लगे हुए हैं। वह भंगड़ा पा ले फिल्म में लीड रोल प्ले करते नजर आएंगे। सनी की फिल्म में भी एक सुपरहिट ओल्ड सॉन्ग का रिमिक्स वर्जन शामिल किया जाएगा जिसमें शाहरुख खान और सलमान खान की सुपरहिट मूवी करण अर्जुन का पॉपुलर सॉन्ग भंगड़ा पा ले का रिमिक्स सुनने को मिलेगा।

26.

एक शख्स ने सलमान खान पर अपना फोन छीनने का आरोप लगाया है, सलमान के बॉडी गार्ड ने अपनी क्रॉस शिकायत में पुलिस को बताया है कि वह शख्स सलमान खान की इजाजत के बिना उनका पीछा कर रहा था। साथ ही उनका विडियो भी बना रहा था। फोन छीनने की शिकायत करने वाले शख्स ने सलमान खान के खिलाफ लिखित शिकायत में कहा कि भले ही वह एक सिलेब्रिटी हैं, लेकिन किसी के गाड़ी में हाथ डालकर फोन को छीनना उचित नहीं है।

27.

डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की आने वाली फिल्म में रणदीप हुड्डा पुलिस अधिकारी बनेंगे। रणदीप हुड्डा लीड रोल में होंगे और एक पुलिस अधिकारी का किरदार निभाएंगे। इस फिल्म में वह एकदम अलग लुक में नजर आएंगे और लोगो को हसाते हुए भी दिखाई देगे।

28.

करीना कपूर इरफान खान के साथ फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' में दिखाई देगी। इस फिल्म में वो इरफान खान के साथ रोमांस करती नजर नहीं आएंगी। इसमें उनका रोल अब तक के उनके सभी किरदार से अलग होगा।

29.

बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म में काफी बिजी हैं।कैटरीना कैफ जल्द ही पीटी ऊषा की बायोपिक में नजर आ सकती है। आपको बता दे कैट ने प्रियंका चोपड़ा को रिप्लेस किया हैं। ऐसे में फिल्म की डायरेक्टर रेवथी एस वर्मा ने कटरीना कैफ से मुलाकात की।

30.

अमेरिका और ओमान को पहली बार इंटरनेशनल वनडे टीम का दर्जा मिल गया है। ICC ने बुधवार को इसकी आधिकारिक घोषणा की है। ICC मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग-2 के मुकाबलों में ओमान ने अपने सभी तीन और अमेरिका ने दो मैच में जीत दर्ज की थी। अमेरिका की इस जीत में है इंडियन प्लेयर का हाथ है।

31.

डोमेस्टिक वनडे सीरीज में भी एक बड़ा हादसा देखने को मिला। एसेक्स के खिलाफ चल रहे एक मुकाबले में सरे के ऑलराउंडर रिकी क्लार्क बुरी तरह जख्मी हो गए। फील्डिंग करते वक्त उनके दाएं हाथ की उंगली टूट गई।