एक्सप्लोरर

ABP GANGA TOP 30 NEWS: सियासत से लेकर अपराध तक, एक क्लिक में पढ़ें 30 बड़ी खबरें

ABP GANGA TOP 30 में पढ़ें राजनीति से लेकर यूपी-उत्तराखंड की हर छोड़ी-बड़ी खबरें नॉनस्टॉप।

  1. नागरिकता कानून के विरोध में हुई हिंसा के बाद जुमे की नमाज के मद्देनजर उत्तर प्रदेश की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। राज्य में अलर्ट जारी किया गया है। अलग-अलग जिलों में अतिरिक्त फोर्स की तैनानी की गई है। साथ ही ड्रोन के माध्यम से आसमान से भी निगरानी की जा रही है। प्रदेश के करीब 20 जिलों में 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाओं को भी बंद कर दिया गया है। इनमें लखनऊ, गाजियाबाद समेत तमाम वो शहर शामिल हैं, जहां बीते दिनों सीएए को लेकर हिंसक प्रदर्शन हुए थे।

  2. डीजीपी ओमप्रकाश सिंह ने सभी जिलाध्यक्षों को निर्देश जारी कर सुरक्षा और कानून व्यवस्था के लिए लागू की गई जोन और सेक्टर की व्यवस्था को जारी रखने को कहा है। इसके साथ ही, सभी जिलों की प्रमुख मस्जिदों के इमामों से भी संपर्क स्थापित किया गया है और उनसे नमाज के बाद शांति बनाए रखने की अपील की गई है।

  3. प्रदेश के अतिसंवेदनशील जिलों में अर्ध सैनिक बलों की तैनाती की गई है। पिछली बार की तरह उपद्रव न हो, इसके लिए 120 कंपनी पीएसी और लगभग 35 कंपनी अर्धसैनिक बलों को तैनात किया जा रहा है। इसके अलावा सब इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर, पुलिस उपाधीक्ष, अपर पुलिस अधीक्षक और पुलिस अधीक्षकों की भी तैनाती की गई है। वहीं, पुलिस बलों को पैदल गश्त और लोगों से संवाद स्थापित करने के लिए निर्देश दिए गए हैं।

  4. जुमे की नमाज के बाद कोई अफवाह न फैसले इसके लिए कई जिलों में 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है, कई जगह आंशिक तौर पर सेवा प्रभावित रहेगी। इनमें लखनऊ, कानपुर, मेरठ, अलीगढ़, बुलंदशहर, बिजनौर, हापुड़, सहारनपुर, फिरोजाबाद, रामपुर, अमरोहा, बहराइच, बरेली, मुजफ्फरनगर, संभल, आजमगढ़, मुरादाबाद, वाराणसी आगरा जिले शामिल हैं।

  5. नागरिकता संशोधन कानून के विरोध के दौरान उत्तर प्रदेश में हिंसा भड़काने के आरोपियों से क्षतिपूर्ति वसूलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। उत्तर प्रदेश में 373 उपद्रवियों को वसूली का नोटिस भेजा गया है। मुरादाबाद में 200, लखनऊ में 110, फिरोजाबाद में 29, गोरखपुर में 34 उपद्रवियों को संपत्ति वसूली का नोटिस भेजा गया।

  6. हिंसा में हुई क्षति की भरपाई उपद्रवियों से की जाएगी। नोटिस में कहा गया है कि ऐसा नहीं करने पर प्रशासन की तरफ से उनकी संपत्ति जब्त की जाएगी। हिंसा के दौरान रामपुर में करीब 14.8 लाख रुपये की सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचा है। वहीं, संभल में 15 लाख और बिजनौर में 19.7 लाख का नुकसान हुआ है। गोरखपुर में अभी अधिकारी नुकसान का आकलन कर रहे हैं।

  7. सीएए के विरोध में उत्तर प्रदेश के कई जिलों में विरोध प्रदर्शन हुए थे, जिसमें कम से कम 17 लोग मारे गए थे और सरकारी संपत्ति को भारी नुकसान हुआ था। सीएम योगी ने भी हिंसा को गलत बताते हुए कहा था कि राज्य में सरकारी संपत्ति को जिसने नुकसान पहुंचाया है उसकी संपत्ति जब्त की जाएगी और इसी संपत्ति को बेचकर इस नुकसान की भरपाई की जाएगी।

  8. यूपी के डीजीपी ओपी सिंह ने प्रदेश में हुए हिंसक प्रदर्शनों की एसआईटी जांच के निर्देश दे दिए हैं। इसके लिए डीजीपी ने एक पत्र जारी कर कहा है कि जहां जहां भी हिंसक प्रदर्शन हुए वहां एएसपी स्तर का पुलिस अधिकारी हिंसा के मामलों की जांच करेंगे। अपनी चिट्ठी में डीजीपी ओपी सिंह ने इस बात की भी सख्त हिदायत दी है कि जांच के दौरान बिना सबूत किसी को भी गिरफ्तार न किया जाए।

  9. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार की देर रात राजधानी के लक्ष्मण मेला मैदान के समीप एसएसपी ऑफिस के पास बनाए गए रैन बसेरे का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन, डीएम अभिषेक प्रकाश, एसएसपी लखनऊ कलानिधि नैथानी समेत कई अधिकारी भी मौजूद रहे।

  10. बीएचयू भूत विद्या या 'अपसामान्य विज्ञान' पर छह महीने का सर्टिफिकेट कोर्स शुरू करने जा रहा है। कक्षाओं का पहला सेट जनवरी से शुरू होगा। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय इन दिनों फिर से सुर्खियों में है। आयुर्वेद संकाय में शुरू होने वाले भूत विद्या कोर्स को बीएचयू का फैकल्‍टी ऑफ आयुर्वेद शुरू करने जा रहा है।

  11. फैकल्‍टी ऑफ आयुर्वेद में भूत विद्या छह महीने का सर्ट‍िफिकेट कोर्स होगा। यह कोर्स जनवरी 2020 से शुरू होगा, जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया दो दिनों में शुरू हो जाएगी। कोर्स की फीस 50 हजार होगी। यह विश्व का पहला विश्वविद्यालय है जो भूत विद्या का अध्ययन कराएगा।

  12. आयुवेर्द संकाय की डीन यामिनी भूषण त्रिपाठी के अनुसार, 'ब्रांच के बारे में डॉक्टरों को औपचारिक शिक्षा प्रदान करने के लिए आयुवेर्द संकाय में भूत विद्या की एक अलग इकाई बनाई गई है।' उन्होंने कहा, 'यह भूत-संबंधी बीमारियों और मानसिक विकारों के इलाज के आयुर्वेदिक उपचार से संबंधित है।'

  13. बीएचयू में सीएए का विरोध करने वाले प्रोफेसरों के खिलाफ लगे पोस्टर। सीएए समर्थक छात्रों ने कैम्पस में लगाये जगह-जगह पोस्टर। प्रोफेसरों के खिलाफ छात्रों ने छेड़ी मुहिम। बीएचयू के 51 प्रोफेसरों ने सीएए का किया है विरोध। प्रोफेसरों ने चलाया था सिग्नेचर कैम्पेन।

  14. भारतीय वायुसेना के बेड़े में 1985 में शामिल हुआ मिग-27 फाइटर जेट शुक्रवार को रिटायर हो जाएगा। 3 दशकों तक भारतीय वायुसेना को कई अहम अभियानों में मदद करने वाला मिग-27 आज आखिरी उड़ान भरेगा। जोधपुर एयरबेस से उड़ान के बाद आखिरी स्कॉड्रन के 7 लड़ाकू विमानों को विदाई दी जाएगी।

  15. रक्षा मंत्रालय ने मिग-27 को लेकर कहा, 'इन एयरक्राफ्ट्स ने युद्ध काल हो या फिर शांति का दौर भारत के लिए अहम भूमिका अदा की है। करगिल की ऐतिहासिक जंग में इनका अहम योगदान था। तब इन फाइटर जेट्स ने दुश्मन के ठिकानों पर चुन-चुनकर रॉकेट और बम बरसाए थे। इसके अलावा ऑपरेशन पराक्रम में भी मि-27 की अहम भूमिका थी।'

  16. गोरखपुर स्थित प्रियांशु नर्सिंग होम में जांच के दौरान एक शिशु की मौत हो गई। आरोप है कि डॉक्टर ना होने की वजह से इलाज नहीं मिला और बच्चे ने दम तोड़ दिया। एक हफ्ते पहले भटहट के प्रियांशु नर्सिंग होम को जांच में अवैध पाते हुए एडिशनल सीएमओ ने सील कर दिया था मगर केस दर्ज नहीं कराया गया था।

  17. एटा जिले के जैथरा थानाछेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार का सनसनीखेज मामला सामने आया है। लड़की के चीखने की आवाज पर ग्रामीणों को मौके पर आता देख आरोपी भाग गए। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है, जबकि एक फरार है।

  18. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के महिला अस्पताल के टॉयलेट में बच्ची के साथ दुष्कर्म की कोशिश का मामला सामने आया है। एक ऑटो चालक ने मासूम बच्ची के साथ रेप करने का प्रयास किया। बच्ची के शोर मचाने पर परिजनों ने आरोपी को दौड़ाकर पकड़ा और पिटाई करने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

  19. हमीरपुर के सुमेरपुर इलाके में छात्रा का शव मिलने से हंड़कप मच गया। मामला पंधरी गांव का है, जहां बुधवार को कोचिंग गई 12वीं की छात्रा का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ मिला। परिजनों ने आंशका जताई है कि छात्रा की रेप के बाद हत्या की गई है और इसे दुर्घटना का रूप देने के लिए शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया।

  20. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मामले का संज्ञान लेते हुए कांग्रेस प्रदेश सचिव राकेश प्रजापति को हमीरपुर भेजा है। प्रजापति ने जिलाधिकारी और एसपी से मुलाकात कर मामले के जल्द खुलासे की मांग की है। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

  21. गाजियाबाद में एक शख्स की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि सुनील अपनी रिवॉल्वर को बेचना चाहता था। जिसको संजीव वर्मा से बैठकर इस विषय मे बात कर रहा रहा था। इसी दौरान रिवाल्वर देखते समय गोली चलने से हादसा हो गया। गोली संजीव वर्मा को लग गयी जिससे उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

  22. प्रयागराज में राजरूपपुर इलाके के एक मकान में देसी बम फटने से अफरा-तफरी मच गई। बम की चपेट में आने से घर की छत पर बैठे दस साल के एक मासूम बच्चे का दाहिना पंजा धमाके से उड़ गया। आसपास के लोगों की मदद से परिजनों ने बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया है। फिलहाल बच्चे की हालत खतरे से बाहर है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

  23. उत्तर भारत में पिछले कुछ दिनों से चल रही शीतलहर की स्थिति अभी कुछ दिन और बनी रह सकती है। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर भारत दिसंबर के अंत तक ठंडी हवाओं की गिरफ्त में रहेगा। कड़ाके की ठंड लोगों के लिए मुसीबत बन गई है।

  24. हाड़ कांप वाली ठंड और घने कोहरे को देखते हुए मौसम विभाग ने 29 दिसंबर तक दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी यूपी में ऑरेंज अलर्ट जारी कर रखा है। ठंड की वजह से ट्रेनों का आवागमन और विमानों का संचालन भी प्रभावित हुआ है।

  25. पूरा उत्तरभारत इन दिनों शीतलहर की चपेट में हैं। आम आदमी तो क्या भगवान भी इसके प्रकोप से नहीं बच रहे हैं। कानपुर के वैभव लक्ष्मी माता मंदिर में भगवान को ठंड से निजात दिलाने के लिए मन्दिर के अंदर ब्लोअर और अलाव जलाया जा रहा है, जो शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।

  26. शीतलहर ने उत्तर भारत समेत पूरे उत्तर प्रदेश को अपनी चपेट में ले रखा है। गलन भरी सर्दी से जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। इन सबको देखते हुए राज्य के कई शहरों के जिला प्रशासन ने स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है। जबकि कई जिलों में स्कूलों का समय भी बदला है।वाराणसी कानपुर लखीमपुरखीरी बुलंदशहर बरेली मुरादाबाद सहित कई शहरों में स्कूलों की या तो छुट्टियां बढ़ाई गई हैं या समय बदला गया है।

  27. कजाकिस्‍तान में विमान क्रैश हो गया है। समाचार एजेंसी रॉयटर के मुताबिक, अलमाटी एयरपोर्ट के पास यह हादसा हुआ है। हादसे में अभी तक 14 लोगों की मौत हो गई है। उड़ान भरने के फौरन बाद यह हादसा हुआ। विमान एक इमारत से टकराकर कई हिस्‍सों में टूट गया। अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की संख्‍या बढ़ सकती है। विमान में 95 यात्री और पांच क्रू मेंबर सवार थे।

  28. सलमान खान का आज (27 दिसंबर) जन्मदिन है और उन्होंने अपने परिवार और दोस्तों के साथ इस दिन की शुरुआत की। कई सिलेब्स सोहैल खान के घर पर इकट्ठे हुए और उन्होंने सलमान का 54वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। सोशल मीडिया पर उनके फैंस न उनको विश किया।

  29. बॉलीवुड डायरेक्टर फराह खान, कॉमेडियन भारती सिंह और एक्ट्रेस रवीना टंडन की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। सभी के खिलाफ पंजाब के अमृतसर में धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में शिकायत दर्ज की गई है।

  30. बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल यानि हेमा मालिनी के आज भी करोड़ों दीवाने हैं। आज भी उनके फैंस उन्हें फिल्मों में देखने की चाह रखते हैं। लेकिन अब उनके फैंस को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। क्योंकि हेमा मालिनी की कमबैक फिल्म 'शिमला मिर्ची' का ट्रेलर आ चुका है। इस फिल्म में रकुल प्रीत सिंह उनकी बेटी का किरदार निभा रही हैं।

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

छत्तीसगढ़ के मंत्री रामविचार नेताम सड़क हादसे में घायल, कार पिकअप से टकराई, हालत गंभीर
छत्तीसगढ़ के मंत्री रामविचार नेताम सड़क हादसे में घायल, कार पिकअप से टकराई, हालत गंभीर
पीएम मोदी की अपील ने कर दिया बड़ा काम! देश में ही डेस्टिनेशन वेडिंग का बढ़ा आंकड़ा
पीएम मोदी की अपील ने कर दिया बड़ा काम! देश में ही डेस्टिनेशन वेडिंग का बढ़ा आंकड़ा
IND vs AUS: कप्तान जसप्रीत बुमराह ने पहले टेस्ट में कर दिया क्लियर, एकतरफा नहीं होगी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की यह सीरीज
कप्तान जसप्रीत बुमराह ने पहले टेस्ट में कर दिया क्लियर, एकतरफा नहीं होगी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की यह सीरीज
'वो अभी भी शादीशुदा हैं', एआर रहमान-सायरा बानो के तलाक पर वकील का खुलासा, हैशटैग वाले मामले पर दी सफाई
'वो अभी भी शादीशुदा हैं', एआर रहमान-सायरा बानो के तलाक पर वकील का खुलासा
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

Nyrraa Banerji ने Avinash Mishra , Shilpa Shirodkar Fight, Bigg Boss 18 पर की बातGautam Adani Bribery Case Update: अदाणी ग्रुप पर आरोपों का चीन कनेक्शन?Delhi-NCR में प्रदूषण को लेकर Supreme Court का केंद्र सरकार को बड़ा निर्देश | PM ModiDelhi BJP Meeting : संगठन चुनाव को लेकर दिल्ली में बीजेपी की बड़ी बैठक जारी | Breaking News

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
छत्तीसगढ़ के मंत्री रामविचार नेताम सड़क हादसे में घायल, कार पिकअप से टकराई, हालत गंभीर
छत्तीसगढ़ के मंत्री रामविचार नेताम सड़क हादसे में घायल, कार पिकअप से टकराई, हालत गंभीर
पीएम मोदी की अपील ने कर दिया बड़ा काम! देश में ही डेस्टिनेशन वेडिंग का बढ़ा आंकड़ा
पीएम मोदी की अपील ने कर दिया बड़ा काम! देश में ही डेस्टिनेशन वेडिंग का बढ़ा आंकड़ा
IND vs AUS: कप्तान जसप्रीत बुमराह ने पहले टेस्ट में कर दिया क्लियर, एकतरफा नहीं होगी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की यह सीरीज
कप्तान जसप्रीत बुमराह ने पहले टेस्ट में कर दिया क्लियर, एकतरफा नहीं होगी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की यह सीरीज
'वो अभी भी शादीशुदा हैं', एआर रहमान-सायरा बानो के तलाक पर वकील का खुलासा, हैशटैग वाले मामले पर दी सफाई
'वो अभी भी शादीशुदा हैं', एआर रहमान-सायरा बानो के तलाक पर वकील का खुलासा
​युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका, जानें कौन और किस तरह कर सकते हैं आवेदन
​युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका, जानें कौन और किस तरह कर सकते हैं आवेदन
Love Rashifal 23 November 2024: लव राशिफल शनिवार, 23 नवंबर 2024 का दिन लव लाइफ के लिए कैसा रहेगा?
लव राशिफल शनिवार, 23 नवंबर 2024 का दिन लव लाइफ के लिए कैसा रहेगा?
'पुरुषों का ध्यान खींचते हैं डिजाइनर नकाब, ये इस्लामिक पर्दे के मकसद के खिलाफ': मौलाना कारी इस्हाक गोरा
'पुरुषों का ध्यान खींचते हैं डिजाइनर नकाब, ये इस्लामिक पर्दे के मकसद के खिलाफ': मौलाना कारी इस्हाक गोरा
एकनाथ शिंदे-अजित पवार के होते हुए देवेंद्र फडणवीस के CM बनने का कितना चांस? जान लें जवाब
एकनाथ शिंदे-अजित पवार के होते हुए देवेंद्र फडणवीस के CM बनने का कितना चांस? जान लें जवाब
Embed widget