नई दिल्ली, एंटरटेनमेंट| अगर हम अपने देश की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों के बारे में बात करें तो बॉलीवुड में कुछ दशकों पहले तक कोई फिल्म अगर 20 करोड़ भी कमा ले तो उसे ब्लाक बस्टर मूवी का दर्ज़ा मिल जाता था और चारों तरफ उसकी चर्चा होने लगती थी। लेकिन पिछले कुछ सालों से ये पैटर्न काफी हद तक बदल गया है और अब हालत ये है कि साल की कई फ़िल्में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाती हैं। तो हम आपको रूबरू कराएंगे अब तक की टॉप-10 फिल्में जिन्होंने 100 करोड़ के क्लब में अपनी जगह बनाई है।


भारत



हम सब जानते है कि, बॉलीवुड के बजरंगी भाईजान यानी सलमान खान की कोई भी फिल्म रिलीज होती है, तो वो बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई करती है। कुछ वैसे ही इस साल रिलीज हुई फिल्म भारत ने भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था। ईद के मौके पर रिलीज हुई फिल्म भारत ने 4 दिनों में ही 100 करोड़ क्लब में एंट्री करते हुए 122.02 करोड़ की कमाई कर ली थी। इस लिस्ट में ये फिल्म नंबर वन पर है।


मिशन मंगल



स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल ने भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है। मिशन मंगल फिल्म में अक्ष्य कुमार, विद्या बालन, तापसी पन्नू, निथ्या मेनन, कीर्ति कुल्कर्णी और शर्मन जोशी ने ऑन स्क्रीन पर अपनी एक्टिंग का जादू दिखाया। इस लिस्ट में नंबर दो पर विराजमान इस फिल्म ने 5 दिनों में 106.47 करोड़ का कारोबार कर लिया था।


 कबीर सिंह



2019 में कमाई करने वाली फिल्म कबीर सिंह इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर है। ये फिल्म पूरी तरह से अर्जून रेड्डी की कॉपी है। फिल्म में शाहिद कपूर एक ड्रग एडिक्ट और दिल टूटे हुए आशिक के रोल में हैं जो बेहद गुस्से वाला है। कबीर सिंह ने भी 5 दिनों में ही 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली थी।


साहो



क्रिटिक्स द्वारा निगेटिव रिव्यु मिलने के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कमाई कर रही फिल्म साहो ने इस लिस्ट में धाकड़ एंट्री करी थी। फिल्म साहो ने 5 दिनों में ही 102.38 करोड़ का कारोबार कर लिया है। इस फिल्म में जबरजस्त एक्शन था। फिल्म में श्रध्दा कपूर की भी अहम भूमिका भी थी। श्रद्धा कपूर ने साहो में जमकर एक्शन सीन भी किए थे।


केसरी



पांचवें स्थान पर विराजमान फिल्म केसरी ने 7 दिनों में इस लिस्ट में अपना नाम दर्ज किया था। ये फिल्म 21 मार्च होली के मौके पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म में 21 सिखों की वीरता दिखआई गई है। फिल्म में अक्षय कुमार ईशर सिंह का किरदार निभा रहे हैं। ईशर सिंह सिखों का नेतृत्व करने वाले हवलदार थे जिन्होंने मरते दम तक लड़ने का फैसला लिया था। केसरी ने 7 दिनों में कूल 100.11 करोड़ का बिजनेस किया था।


गली बॉय



गली बॉय इस लिस्ट में छठे नंबर में शामिल है। इस फिल्म ने 8 दिन में 100 करोड़ की कमाई की थी। फिल्म गली बॉय की कहानी बहुत ही इंस्पिरेशनल है और काफी एंटरटेनमेंट थी। इस फिल्म को जोया अख्तर ने अपने डायरेक्शन में बनाई थी। रणवीर सिंह और आलिया भट्ट ने अपनी एक्टिंग से और फिल्म में दिखने वाले जुनून से लाखो लोगो का दिल जीता था।


टोटल धमाल



अजय देवगन, अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, अरशद वारसी, जावेद जाफरी, रितेश देशमुख स्टारर फिल्म 'टोटल धमाल' बॉक्स ऑफिस पर लोगों को खूब पसंद आई थी। नॉन हॉलिडे वीकेंड पर रिलीज होने के बावजूद इस फिल्म ने नौ दिन 106.33 करोड़ रुपये की कमाई की थी। आपको बता दे, ये फिल्म अजय देवगन के करियर की ओपनिंग वीकेंड पर कमाई करने वाली तीसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है और टोटल धमाल इस लिस्ट में सातवें नंबर पर शामिल है।


 उरी



‘उरी’ हमले का बदला भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर किए सर्जिकल स्ट्राइक से लिया था। उस पर आधारित ‘उरी-द सर्जिकल स्ट्राइक’ इस फिल्म का निर्माण किया गया था और इस फिल्म को कारगिल विजय दिवस के अवसर पर निशुल्क भी दिखाया गया था। विक्की कौशल ने फिल्म में एक प्रमुख भूमिका निभाई। इस फिल्म ने 10 दिन में 109.16 करोड़ का बॉक्स ऑफिस पर बिजनेस किया था साथ ही इस लिस्ट में ये फिल्म आठवें नंबर पर आती है।


सुपर 30



सुपर 30’ में लंबे अरसे बाद ऋतिक रोशन एक नए अवतार में दिखाई दिए थे। ये फिल्म आनंद कुमार की असल जिंदगी पर बेस्ड फिल्म थी। इस फिल्म को बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गुजरात और दिल्ली में फ्री टैक्स भी की थी। ये फिल्म बच्चो के लिए एक इंस्पिरेशनल फिल्म थी। इस फिल्म ने 10 दिन में कुल 100.58 करोड़ का बिजनेस किया था और ये फिल्म इस लिस्ट में नौवें नंबर पर आती है।


दे दे प्यार दे



इस लिस्ट में दसवें नंबर पर है फिल्म दे दे प्यार दे है। इस फिल्म ने बहुत ही कम समय में 101.59 करोड रुपए का कारोबार किया था। फिल्म में अजय देवगन, तब्बू और रकुल प्रीत सिंह लीड रोल में थे। इस फिल्म तो अकीव अली ने डायरेक्ट किआ था।