1.
टेलीविजन का बहुचर्चित शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में दयाबेन की फिर से वापसी हो सकती है। ये बात सामने आई है कि शो में दयाबेन यानी दिशा वकानी की वापसी को लेकर मेकर्स की ओर से पहल की बात कही जा रही है। शो में दयाबेन के कैरेक्टर को खासा पसंद किया जाता रहा है, लेकिन उनके शो से हटने के बाद से फैंस काफी दुखी थे। ऐसे में ये खबर 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के फैंस के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है। ये खबरें सामने आ रही हैं कि, पिछले दिनों शो के प्रोड्यूसर असति मोदी ने कहा था कि शो की महत्वपूर्ण किरदार दयाबेन यानी दिशा वकानी चाहें तो शो को फिर से ज्वाइन कर सकती हैं।
2.
ऑनलाइन टीवी टीआरपी की लिस्ट एकता कपूर के शो कसौटी ज़िन्दगी ने हाल ही में नंबर वन की जगह पा ली है। इन दिनों कोमोलिया (हिना खान) ने अनुराग ( पार्थ समथान) और प्रेरणा (एरिका फर्नांडिस) की जिंदगी में मुसीबतें खड़ी कर दी हैं। हाल ही में शो का एक प्रोमो रिलीज हुआ है। इस प्रोमो में एक पार्टी के दौरान प्रेरणा गलती से विक्रांत पर अपना ड्रिंक गिरा देती है। इसी मौके का फायदा उठाकर कोमोलिका ने भरी महफिल में प्रेरणा की बेइज्जती करने की कोशिश करती है। हालांकि, कोमोलिका की ये बातें सुनते ही अनुराग प्रेरणा के खिलाफ बात करने पर उसे चुप कराता है। इस बीच कसौटी जिंदगी की 2’ में कोमोलिका के किरदार में नजर आने वाली एक्ट्रेस हिना खान जल्द ही सीरियल छोड़ सकती हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक हिना जल्द ही अपने हिस्से की आखिरी शूटिंग पूरी कर शो को अलविदा कह देंगी। जानकारी के मुताबिक, हिना खान इस सीरियल को मार्च के आखिरी तक छोड़ने वाली थी, लेकिन मौजूदा ट्रैक में उनका रोल बढ़ने की वजह से अब ये मई महीने तक इसकी शूटिंग करेंगी। ये इसके आखिरी एपिसोड की शूटिंग 12-13 मई को करेंगी।
3.
ये हैं मोहब्बतें की स्टार दिव्यांका त्रिपाठी दहिया हाल में ही दीपिका ककर के शो में कैमियो करती नजर आएंगी। बता दें कि जल्द ही दीपिका ककर और करण ग्रोवर स्टारर, संदीप सिकंद का शो आने वाला है। खबर है कि शो का नाम 'पानी पूरी' रखा गया है। हालांकि, अभी तक शो को नाम फाइनलाईज नहीं हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस शो में रोमिल चौधरी भी नजर आ सकते हैं। ये भी खबर है कि दिव्यांका त्रिपाठी दहिया इस शो में एक कैमियो कर सकती हैं।
4.
टीवी अभिनेत्री क्रिस्टल डिसूजा एक बार फिर सोशल मीडिया तक छाई हुई हैं, लेकिन इस बार वह नेगेटिव पब्लिसिटी की वजह से सुर्खियों में हैं। दरअसल, अभिनेत्री ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी हार्दिक पांड्या के साथ इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की। उसके कैप्शन में उन्होंने हार्दिक को अपना भाई बताया है।उन्होंने फोटो कैप्शन में लिखा, ‘मेरे भाई जैसा कोई हार्ड इच नहीं है।’ उनकी ये फोटो वायरल हो गई। यहीं वजह है कि ज्यादातर लोग हार्दिक की छवि को लेकर उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं। हालांकि कुछ यूजर्स ने लिखा कि अच्छा है क्रिस्टल ने हार्दिक को अपना भाई बना लिया है।
5.
हरियाणा के रहने वाले सुमित सैनी ने 'द वॉयस इंडिया' का तीसरा सीजन जीतकर विजेता का खिताब अपने नाम कर लिया है| टॉप 4 फाइनलिस्ट में सुमित सैनी के साथ हरगुन कौर, अदनान अहमद, सिमरन चौधरी पहुंचे थे। पिछले हफ्ते सिंगर ए आर रहमान ने इन्हें फिनाले के लिए चुना था।