1.

लोकसभा चुनावों के लिए दूसरे चरण के वोट डाले जा रहे हैं। दूसरे चरण की 12 राज्यों की 96 सीटों के लिए के लिए मतदान हो रहा है। उत्तर प्रदेश की 8, बिहार की 5, छत्तीसगढ़ की 3, जम्मू-कश्मीर की 2, ओडिशा की 5, महाराष्ट्र की 10 ,कर्नाटक की 14 ,असम की 5 और पश्चिम बंगाल की 3 सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। वहीं, तमिलनाडु की वेल्लोर सीट को छोड़ सभी 38 सीटों पर मतदान हैं।

2.

दूसरे चरण में प्रमुख उम्मीदवार चुनाव मैदान में हाथ आजमा रहे हैं। जिसमें सीटों के लिहाज से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण की आठ सीटों में यहां की मथुरा सीट पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं। मथुरा से वर्तमान सांसद और बीजेपी प्रत्याशी हेमा मालिनी चुनावी मैदान में हैं, जबकि फतेहपुर सीकरी से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर चुनाव मैदान पर हैं।

3.

बुलंदशहर सुरक्षित लोकसभा सीट से बसपा के प्रत्याशी योगेश वर्मा बुलंदशहर के साईं बाबा के मंदिर में पूजा की है और वोटरों से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील करते हुए अपनी जीत की कामना की है। योगेश वर्मा ने दावा किया है कि इस बार अली और बजरंगबली की राजनीति भी मैदान में हैं।

4.

मायावती के बेहद खासमखास माने जाने वाले गिरीश चंद्र नगीना लोकसभा से चुनावी मैदान में हैं। उन्होंने कहा कि बहनजी ने जो जिम्मेदारी दी है, उसे पूरा करने जा रहे हैं। आंकड़े और लहर महागठबंधन के पक्ष में हैं। जीत हमारी होने जा रही है। बीजेपी के झूठ की हार और महागठबंधन के सच की जीत होगी।

5.

लखनऊ लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार पूनम सिन्हा आज अपना नामांकन दाखिल करेंगी। अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा ने दो दिन पहले ही सपा की सदस्यता ली है। पार्टी में शामिल होने के साथ ही उन्हें लखनऊ सीट से उम्मीदवार के तौर पर उतार दिया गया। लखनऊ से बीजेपी ने राजनाथ सिंह पर दोबारा दांव चला है, जबकि कांग्रेस आचार्य प्रमोद कृष्णम को टिकट दिया है।

6.

सीएम योगी आदित्यनाथ आज वाराणसी के दौरे पर जाएंगे। इस दौरान वे संकट मोचन मंदिर और बाबा विश्वनाथ के दर्शन करेंगे। गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने सीएम योगी के चुनाव प्रचार पर 72 घंटे की रोक लगा रखी है। इस फैसले के बाद योगी मंदिरों के दर्शन के लिए निकले हैं। जहां बुधवार को वे अयोध्या गए थे।

7.

चुनाव प्रचार पर बैन खत्म होते ही बीएसपी सुप्रीमो मायावती आक्रमक तेवर में नजर आई हैं। मायावती ने बैक-टू-बैक ट्वीटकर चुनाव आयोग और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है। मायावती ने ट्वीट कर पूछा कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ बैन के बावजूद मंदिर-मंदिर घूम रहे हैं और चुनावी लाभा उठा रहे हैं। उनपर चुनाव आयोग इतना मेहरबाना क्यों है?

8.

चार धाम यात्रा की तैयारियों में जुटा उत्तराखंड शासन। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को चार धाम यात्रा शुरू होने से पहले सभी इंतजाम पूरे करने के दिए निर्देश ज्यादा बर्फ के चलते प्रशासन को तैयारियों को करना होगा। कल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से देंगे अधिकारियों को निर्देश।

9.

गोरखपुर से बीजेपी प्रत्याशी रवि किशन अपने क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचेंगे। गोरक्षनाथ मंदिर में रवि किशन पूजा अर्चना करेंगे। दोपहर तीन बजे बेनीगंज बीजेपी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।

10.

प्रदेश सरकार में मंत्री अनिल राजभर ने ओमप्रकाश राजभर को धमकी भरी नसीहत देते हुए कहा कि उनकी भलाई इसी में है कि वह भारतीय जनता पार्टी और मोदी जी के साथ बने रहे नहीं तो 23 तारीख को मुट्ठी खुल जाएगी तो फिर कहीं के कोई नहीं बचेगा। जनता और समाज सब देख रहा है। वाराणसी में अनिल राजभर ने मुस्लिम धर्म गुरुओं से आजम खान को इस्लाम से निष्कासित करने की मांग करते हुए कहा की इस पर उन्हें विचार करना चाहिए।