1.

लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के मतदान के लिये चुनाव प्रचार करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड प्रवास पर आ रहे हैं और इस दौरान वह विश्वप्रसिद्ध हिमालयी धामों केदारनाथ और बदरीनाथ के दर्शन करेंगे। अपने दो दिवसीय दौरे में प्रधानमंत्री आज केदारनाथ और उसके अगले दिन 19 मई को बदरीनाथ जायेंगे।

2.

लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण का प्रचार खत्म होने के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह सोमनाथ मंदिर जाकर दर्शन करेंगे। वह शुक्रवार शाम 7.30 बजे राजकोट एयरपोर्ट पहुंचेंगे। एयरपोर्ट पर भाजपा के नेताओं द्वारा उनका स्वागत किया जायेगा। अमित शाह राजकोट के सर्किट हाउस में रात बितायेंगे। इसके बाद सुबह 8 बजे सोमनाथ मंदिर जाकर दर्शन करेंगे। दर्शन करने के बाद वह सीधे अहमदाबाद के लिये रवाना होंगे।

3.

टीडीपी प्रमुख और आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायड़ू कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे। माना जा रहा है कि नतीजों के बाद कि परिस्थितियों पर चर्चा को लेकर बात होगी। इससे पहले शुक्रवार शाम को नायडू ने सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी से मुलाकात की। मुलाकात सुबह 9 से 11 बजे के बीच राहुल के घर 12-तुगलक लेन पर होगी।

4.

मणिपुर में भाजपा नीत गठबंधन की सहयोगी पार्टी एनपीएफ ने कहा है कि बीजेपी उसके विचारों और सुझावों को तवज्जो नहीं दे रही है। एनपीएफ ने आज इस बात पर फैसला करने के लिये अपने नेताओं की बैठक बुलायी है कि उसे गठबंधन में बने रहना है या अपना समर्थन वापस लेना है। इन आरोपों को खारिज करते हुए बीजेपी ने कहा कि उसने सरकार के सुचारू कामकाज को सुनिश्चित करने के लिये अपने सहयोगियों को हरसंभव सुविधाएं दी हैं। उल्लेखनीय है कि 60 सदस्यीय विधानसभा में एनपीएफ के पास चार विधायक हैं। अगर पार्टी हटती भी है तो इसक बीजेपी नेतृत्व वाले गठबंधन पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

5.

बुद्ध पूर्णिमा वैशाख मास की पूर्णिमा को मनाई जाती है। इसे 'बुद्ध जयंती' के नाम से भी जाना जाता है। यह बौद्ध धर्म में आस्था रखने वालों का एक प्रमुख त्यौहार है। पूर्णिमा के दिन ही गौतम बुद्ध का स्वर्गारोहण समारोह भी मनाया जाता है। मान्यता है कि इसी दिन भगवान बुद्ध को 'बुद्धत्व' की प्राप्ति हुई थी।

6.

रूड़की सिविल अस्पताल का शवगृह में रखा डीप फ्रीज़र खराब। डीप फ्रीजर के खराब होने से बाहर रखे जा रहे शव। एसीएमओ बता रहे बजट की कमी। स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही आ रही सामने।

7.

लोकसभा चुनाव 2019 के अंतिम दौर की वोटिंग के लिए प्रचार खत्म हो गया है।19 मई को पूर्वांचल की 13 सीटों पर मतदान होना है। वाराणसी सीट पर देशभर की निगाहें लगी हुई हैं।

8.

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में भाजपा नेता नरेश अग्रवाल ने आजम खां पर सीधे निशाना साधते हुए कहा कि आजम खान इस धरती पर कलंक हैं। पत्रकारों से मुखातिब हुए भाजपा नेता नरेश अग्रवाल ने कहा कि आजम खान इस धरती पर सबसे बड़े कलंक है उन्होंने कहा कि आजम खान हिंदू मुस्लिम बाद के अलावा और कुछ भी नहीं जानते हैं।

9.

शाहजहांपुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पर एक महिला के साथ बलात्कार करने के बाद उसके गुप्तांग को तेजाब डालकर जलाने का प्रयास किया गया। पीड़ित महिला खुद थाने पहुंची, पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

10.

प्रज्ञा ठाकुर के बयान से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लखनऊ में कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने रघुपति राघव राजा राम भजन गाकर प्रज्ञा ठाकुर का विरोध किया।