1.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यूपी, मध्य प्रदेश और राजस्थान में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। वह यूपी में दो, मध्य प्रदेश और राजस्थान में एक-एक जनसभा को संबोधित करेंगे। मोदी आज अयोध्या में जिस जगह रैली करेंगे वो अयोध्या जिले में है लेकिन लोकसभा सीट अंबेडकरनगर की है। वह रामलला या फिर हनुमान गढ़ी नहीं जायेंगे।

2.

आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आज से दिल्ली में चुनाव प्रचार में उतरेंगे। राजधानी में पार्टी के सातों प्रत्याशियों के लिए केजरीवाल रोड शो करेंगे। वह आज से 7 मई तक सभी लोकसभा क्षेत्रों में जाकर उम्मीदवारों के पक्ष में रोड शो करेंगे। वह आज चांदनी चौक लोकसभा सीट पर रोड शो करेंगे। रोड शो मॉडल टाउन से शुरु होगा।

3.

कांग्रेस महासचिव और पूर्वी यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी के दो दिवसीय अमेठी दौरे का आज दूसरा दिन है। उनका आज जगह-जगह स्वागत होगा। शाम में वह अमेठी शहर में एक रोड शो भी करेंगी।

4.

बसपा सुप्रीमो मायावती आज यूपी में दो जनसभाएं करेंगी। उनकी पहली सभा फतेहपुर में दोपहर 12.30 बजे और दूसरी सभा दोपहर 2.30 बजे बाराबंकी में होगी।

5.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या, बस्ती, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर और सीतापुर जिले में चुनावी दौरे पर रहेंगे।

6.

जैश आतंकी सरगना मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद प्रतिबंधित सूची में डालने को लेकर चल रही कवायदों और अंतरराष्ट्रीय दबाव के बीच चीन ने नरमी के संकेत दिए हैं। चीनी विदेश मंत्रालय प्रवक्ता गैंग शुअंग ने कहा कि चीन इस मुद्दे का समर्थन करता है और हमें उम्मीद है कि सुरक्षा परिषद की 1267 समिति के दायरे में इसका समाधान निकल जाएगा।

7.

प.बंगाल के IPS राजीव कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की CBI की मांग पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। कल कोर्ट ने कहा था- CBI इस बात के सबूत दे कि राजीव सारधा चिटफंट घोटाले के सबूत नष्ट करने में शामिल रहे हैं।

8.

सुप्रीम कोर्ट आम्रपाली ग्रुप के खिलाफ क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की अर्ज़ी पर सुनवाई करेगा। धोनी ने आम्रपाली बिल्डर्स से लगभग 39 करोड़ रुपए की वसूली के लिए अर्ज़ी दाखिल की है। धोनी 2009 से 2016 तक कंपनी के ब्रांड एंबेसडर थे। उनका कहना है कि इस दौरान के लिए उन्हें लगभग साढ़े 22 करोड़ रुपए का भुगतान नहीं किया गया। ब्याज समेत रकम 38 करोड़ 95 लाख बैठती है।

9.

दिल्ली की तीस हजारी अदालत में आज आप नेता और पूर्वी दिल्ली से उम्मीदवार आतिशी की तरफ से दी गई उस शिकायत पर सुनवाई करेगी जिसमें आप नेता आतिशी ने भाजपा के पूर्वी दिल्ली के उम्मीदवार क्रिकेटर गौतम गंभीर पर 2 मतदाता पहचान पत्र होने का आरोप लगाते हुए उनका चुनाव में नामांकन रद्द करने की मांग की है। अदालत में दी गयी शिकायत में कहा गया है की अदालत इस मामले में पुलिस को जांच करने का निर्देश दे।

10.

दिल्ली हाई कोर्ट आज उस याचिका पर सुनवाई कर सकती है जिसमें जेट एयरवेज द्वारा उड़ाने रद्द होने के बाद यात्रियों के लिए वैकल्पिक उड़ान की व्यवस्था और रिफंड को लेकर दिशा निर्देश जारी करने की मांग की गई है। याचिका में मांग की गई है कि कोर्ट नागर विमानन मंत्रालय और नागर विमानन महानिदेशालय को निर्देश दे कि जिन यात्रियों ने जेट से टिकट बुक किया था और जिनकी उड़ाने रद्द हो गई हैं उनके लिए वैकल्पिक यात्रा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।