1.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के दरभंगा और उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में जनसभा करेंगे। सबसे पहले वे सुबह 8.15 बजे दरभंगा के राज मैदान एक चुनावी रैली करेंगे। इसके बाद 11.20 बजे यूपी के बांदा के बांदा विश्वविद्यालय मैदान में जनसभा करेंगे।
2.
पीएम मोदी वाराणसी में रोड शो करेंगे। 26 अप्रैल को नामांकन से पहले उनका यह कार्यक्रम जनता के बीच अपनी मौजूदगी दर्ज कराना है। इस दौरान उनके साथ कई अन्य वरिष्ठ नेता भी साथ रहेंगे।भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज उत्तर प्रदेश में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे। सुबह अमित शाह 11 बजे गाजीपुर के लंका मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 1.40 बजे उन्नाव के रामलीला मैदान चुनावी रैली के संबोधित करेंगे। वहीं दूसरी ओर दोपहर 3.15 बजे औरैया के मंडी समिति मैदान में वे रैली करेंगे।
3.
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह आज उन्नाव में जनसभा को संबोधित करेंगे । अमित शाह दोपहर 1:25 बजे उन्नाव पहुंचेंगे। रामलीला मैदान में अमित शाह चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे । भाजपा प्रत्याशी साक्षी महाराज के समर्थन में रैली करेंगे अमित शाह। शाह की रैली के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
4.
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आजमगढ़ और जौनपुर जिले में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। दोपहर 12.20 से 1.10 बजे तक खरिहानी हाइडिल मैदान, मेंहनगर, आजमगढ़ में रहेंगे। इसके बाद दोपहर 1.40 से 2.30 बजे तक गजराज इंटर कॉलेज, जमुनिया-शाहगंज, जौनपुर में रैली करेंगे।
5.
सपा अध्यक्ष खिलेश यादव उन्नाव में आज जनसभा को संबोधित करेंगे। अखिलेश करीब 3:30 बजे उन्नाव पहुंचेंगे। उनकी ये रैली जीआईसी मैदान में होगी। सपा प्रत्याशी अरुण शंकर शुक्ल के समर्थन में अखिलेश जनसभा को संबोधित करेंगे । अखिलेश की रैली को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए ।
6.
दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में आज एनएसए अजीत डोभाल के बेटे विवेक डोभाल की तरफ से कांग्रेस नेता जयराम रमेश, कारवा मैगज़ीन के एडिटर और लेख के लेखक के खिलाफ दायर आपराधिक मानहानि के मुकदमे पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश, पारस नाथ ('द कारवां' के मुख्य संपादक) और रिपोर्टर कौशल श्रॉफ को अदालत में आरोपी के तौर पर पेश होना है। विवेक डोभाल ने यह मुकदमा कारवां मैगजीन में छपे लेख के खिलाफ दायर किया है उसी का हवाला देकर जयराम रमेश ने अजीत डोभाल के परिवार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था।
7.
दिल्ली हाईकोर्ट में आज शिक्षक भर्ती घोटाले में 10 साल कैद की सजा के दोषी ठहराए गए हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और इनेलो प्रमुख ओम प्रकाश चौटाला की पैरोल की अर्जी पर सुनवाई होनी है। हालांकि दिल्ली सरकार ने अदालत से चौटाला को परोल दिए जाने का विरोध किया है।
8.
देहरादून में हेमवतीनंदन बहुगुणा की 110 वीं जयंती पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा, प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट घंटाघर स्थित काम्प्लेक्स में एक कार्यक्रम में शामिल होंगे।
9.
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत साढे ग्यारह बजे चंडीगढ़ में भाजपा प्रत्याशी किरण खेर के नामांकन समारोह में शामिल होंगे और चंडीगढ़ में होने वाले रोड शो में भाग लेंगे।
10.
प्रयागराज के कटरा इलाके में भीषण आग लगी। ये आग पेंट की दुकान- गोदाम , एक मकान व लकड़ी की टॉल में लगी है। आग को बुझाने के लिए मौके पर फायर ब्रिगेड की 11 गाड़ियां मौजूद हैं। आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। आग से लाखों का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, सुबह करीब साढ़े पांच बजे सबसे पहले आरा मशीन लगी लकड़ी की टॉल में आग लगी थी। आग में झुलसने से आरा मशीन कैम्पस में बंधे तीन दुधारू जानवरों की मौत हो गई है।