जहरीली शराब का कहर से लेकर योगी कैबिनेट की बैठक तक,पढ़ें 29 मई की बड़ी खबरें
बाराबंकी में जहरीली शराब पीने के चलते 14 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा 29 मई की 10 बड़ी खबरें पढ़ें।
1.
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में रामनगर के रानीगंज में ज़हरीली शराब पीने से अब तक 14 लोगों की मौत हो गई है। शुरुआती जांच के आधार पर ज़िला आबकारी अधिकारी, सीओ, थनाधायक्ष समेत कुल बारह लोगों को निलम्बित कर दिया गया है।साथ ही ठेका संचालक दानवीर और दो सेल्समैनों के ख़िलाफ़ हत्या समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
2.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी के सभी नवनिर्वाचित सांसदों को लंच पर आमंत्रित किया है। योगी आदित्यनाथ द्वारा बुलाई गई समीक्षा बैठक में संगठन के भी पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे, महामंत्री संगठन सुनील बंसल और कोर कमेटी के सदस्य डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी भी शामिल होंगे।
3.
लोकसभा चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत ने विरोधियों में खलबली मचा दी है। खासकर, मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के अंदर हार का ज्यादा असर दिखाई दे रहा है। राष्ट्रीय स्तर पर जहां खुद पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के इस्तीफा देने पर अड़ने के बाद जहां मंगलवार को कुछ शर्तों के साथ उनके मानने की खबर आई, वहीं राज्यों में भी हालात तकरार वाले नजर आ रहे हैं। राजस्थान में सरकार होने के बावजूद कांग्रेस को एक भी सीट पर जीत नहीं मिलने से वहां की राजनीति में संकट गहरा गया है। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के सफाए के बाद से राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर सवाल उठने लगे हैं हालांकि फिलहाल संकेत मिल रहे हैं कि राहुल की नाराजगी के बावजूद अब तक फैसला नहीं हुआ है।
4.
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस समिति की बैठक दोपहर 2.30 बजे होगी। बैठक में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस राहुल गांधी के इस्तीफे की पेशकश के खिलाफ और उन्हें अध्यक्ष बने रहने का अनुरोध करेगी। बैठक में इसे लेकर प्रस्ताव पारित किया जाएगा।
5.
कर्नाटक के सत्तारूढ़ गठबंधन में बढ़ती चिंता के बीच उसके घटक कांग्रेस ने राज्य की वर्तमान राजनीतिक घटनाक्रम पर चर्चा करने के लिए शाम 6 बजे पार्टी विधायक दल की बैठक बुलायी है। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस जेडीएस गठबंधन की करारी हार और कांग्रेस में बढ़ते असंतोष के बीच यह बैठक होने जा रही है। कांग्रेस विधायक दल के नेता सिद्धारमैया ने विधानपरिषद, लोकसभा और राज्य सभा के सदस्यों और पार्टी विधायकों को लिखे पत्र में कहा है कि वर्तमान राजनीतिक घटनाक्रम पर चर्चा करने के लिए यह बैठक होगी।
6.
कर्नाटक में सियासी हलचल के बीच इस पर मंथन करने के लिए कांग्रेस ने जहां विधायक दल की बैठक बुलाई है वहीं कर्नाटक भाजपा प्रमुख बी येदियुरप्पा दिल्ली पहुंचेंगे। येदियुरप्पा कर्नाटक के राजनीतिक हालात पर आलाकमान से मुलाक़ात कर रणनीति बना सकते हैं।
7.
लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद आरजेडी में अब विचार-विमर्श जारी है। आरजेडी विधानमंडल दल के सदस्यों की बैठक होगी। बैठक शाम 4 बजे तेजस्वी यादव के घर पर होगी। वहीं दूसरी ओर तेजस्वी के नेतृत्व पर सवाल उठने के बाद अब तेजप्रताप भाई तेजस्वी के समर्थन में खुल कर सामने आ गए हैं। तेजप्रताप यादव ने मंगलवार को कहा कि जिसे तेजस्वी का नेतृत्व पसंद नहीं है, वो आरजेडी छोड़ कर जा सकता है। तेजप्रताप ने कहा कि मैं तेजस्वी के साथ खड़ा रहूंगा।
8.
मोदी सरकार के शपथ ग्रहण से ठीक पहले जेडीयू की महत्वपूर्ण बैठक दिल्ली में होगी। जेडीयू के केंद्रीय पदाधिकारियों की आज बैठक बुलाई गई है। बैठक की अध्यक्षता पार्टी अध्यक्ष और बिहार के सीएम नीतीश कुमार करेंगे। बैठक में पार्टी के विस्तार और आगे की रणनीति पर चर्चा होगी। शपथ ग्रहण से एक दिन पहले हो रही इस बैठक के दौरान केंद्र सरकार में पार्टी की भूमिका पर भी चर्चा होने की संभावना है। नीतीश पहले ही संकेत दे चुके हैं कि उनकी पार्टी मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होने वाली है।
9.
ओडिशा में हुए विधानसभा चुनाव में शानदार जीत दर्ज करने वाले नवीन पटनायक लगातार पांचवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। नवीन पटनायक भुवनेश्वर के IDCO प्रदर्शनी मैदान में सुबह 10.30 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी, पेट्रोलियम मंत्री और बीजेपी नेता धर्मेंद्र प्रधान को भी आमंत्रण भेजा गया है। ओडिशा में हुए लोकसभा और विधानसभा चुनाव में राज्य की सत्ताधारी बीजू जनता दल ने शानदार प्रदर्शन करते हए 21 में से 13 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की थी।
10.
पश्चिम बंगाल से तीन विधायक मंगलवार को बीजेपी में शामिल हो गए जिसमें बीजेपी नेता मुकुल राय के बेटे शुभ्रांशू राय शामिल हैं। लोकसभा चुनाव में प्रभावकारी प्रदर्शन के बाद बीजेपी राज्य में अपनी स्थिति और मजबूत बनाने में लगी है। शुभ्रांशू राय को आम चुनाव का परिणाम घोषित होने के बाद पार्टी विरोधी गतिविधियो को लेकर तृणमूल कांग्रेस से निलंबित कर दिया गया था।