1.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज बिहार और उत्तर प्रदेश में जनसभाएं करेंगे। वह बिहार में एक और यूपी में दो जनसभाएं करेंगे। सुबह 11 से 11.40 बजे तक मुजफ्फरपुर में रहेंगे। इसके बाद वे दोपहर 2.40 से 3.20 बजे तक बहराइच फिर बाराबंकी में जनसभा को संबोधित करेंगे।

2.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मध्यप्रदेश में भाजपा के प्रभाव वाले बुदेलखंड अंचल में तीन चुनावी सभायें करेगें। राहुल गांधी मंगलवार दोपहर को टीकमगढ़ लोकसभा क्षेत्र के जतारा में आमसभा करेगें और इसके बाद वह दमोह लोकसभा के पथरिया में और खजुराहो संसदीय क्षेत्र के अमानगंज में चुनावी रैलियां संबोधित करेंगे।

3.

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ अमेठी में भाजपा के प्रत्याशी और केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। स्मृति ने 2014 का लोकसभा चुनाव भी इसी लोकसभा सीट से लड़ा था लेकिन वह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से हार गयी थीं। मुख्यमंत्री का जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत मौर्य की बाग में जनसभा का कार्यक्रम है। अमेठी में चार विधानसभा क्षेत्र अमेठी, तिलाई, गौरीगंज और जगदीशपुर हैं जबकि सलोन रायबरेली जिले में आता है। यहां पांचवें चरण के तहत छह मई को मतदान होना है।

4.

बसपा सुप्रीमो मायावती यूपी के लखीमपुर खीरी और लखनऊ में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगी। उनकी पहली रैली लखीमपुर खीरी जिले के ग्राम कस्ता खीरी में होगी। इसके बाद दूसरी जनसभा जिला लखनऊ के सीतापुर रोड, दुबग्गा बाईपास, आम्रपाली योजना में होगी।

5.

गाजीपुर से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी और भारत सरकार में रेल व संचार राज्यमंत्री मनोज सिन्हा इन दिनों जन सभाओं का रिकॉर्ड तोड़ने में लगे हुए हैं। आज उन्होंने जनपद में कुल 14 जनसभाओं के माध्यम से लोगों से भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की। इसी जनसभा के दौरान अपने सांसद आदर्श गांव करहिया में भी उन्होंने सभा की और इस दौरान उन्होंने विपक्षियों पर वार करते हुए कहा कि कुछ लोग पाकिस्तान की भाषा बोलते हुए सेना के शौर्य का अपमान कर रहे हैं। उन्हें गाली देने का काम किया है उनसे बदला लेने का वक्त आ चुका है और इनसे हिसाब चुकता करने के लिए ना गोली चलेगी ना लाठी चलेगी बल्कि कमल के बटन को इतना दबाए कि पाकिस्तान की भाषा बोलने वाले 50 साल तक राजनीति में दिखाई ना दें।

6.

राफेल मामले पर दाखिल पुनर्विचार याचिकाओं और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ कोर्ट की अवमानना मामले पर सुप्रीम कोर्ट एक साथ सुनवाई करेगा। राफेल पुनर्विचार याचिकाओं में कोर्ट से दिसंबर में दिए उस फैसले को बदलने की मांग की गई है, जिसमें कोर्ट ने फ्रांस के साथ हुए लड़ाकू विमान सौदे को सही करार दिया था।

7.

कांग्रेस सांसद सुष्मिता देव की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा। सुष्मिता ने आरोप लगाया है कि PM मोदी और BJP अध्यक्ष अमित शाह बार-बार चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं। लेकिन कई बार शिकायत के बावजूद चुनाव आयोग चुनाव आयोग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा।

8.

प.बंगाल के IPS राजीव कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की CBI की मांग पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा। CBI ने राजीव पर सारधा चिटफंट घोटाले के सबूत मिटाने और जांच में असहयोग का आरोप लगाते हुए गिरफ्तारी की मांग की है। जवाब में राजीव कुमार ने कहा है कि भाजपा नेताओं मुकुल रॉय और कैलाश विजयवर्गीय के कहने पर उन्हें परेशान किया जा रहा है।

9.

SC/ST एक्ट में बदलाव से जुड़ी याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा। पिछले साल कोर्ट ने इस एक्ट के तहत तुरंत गिरफ्तारी पर रोक लगाई थी। बाद में सरकार ने कानून बदल कर तुरंत गिरफ्तारी का प्रावधान फिर से जोड़ दिया था। इसके खिलाफ दायर याचिकाओं और पुराने फैसले के खिलाफ सरकार की पुनर्विचार याचिका पर एक साथ सुनवाई होगी।

10.

बरेली में व्यापारियों की एक दिन की भूख हड़ताल के आगे झुकी पुलिस। मामले में 400 लोगों के खिलाफ दर्ज एफआईआर दर्ज हुई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एसपी सिटी के आदेश के बाद एफआईआर दर्ज हुई। 23 अप्रैल मतदान वाले दिन कॉल सेंटर पर एफआईआर दर्ज हुई थी। आरोप है कि वोटिंग वाले दिन मतदाताओं को फोन करके भाजपा को वोट देने की अपील की जा रही थी। जांच में सामने आया कि कॉल सेंटर में भाजपा का आईटी सेल चल रहा था। जिसके बाद पर्यवेक्षक की ओर से कॉल सेंटर पर एफआईआर दर्ज हुई और उसे सील कर दिया गया।