एक्सप्लोरर

नरेंद्र मोदी दूसरी बार लेंगे प्रधानमंत्री पद की शपथ, एक क्लिक में पढ़ें 30 मई की बड़ी खबरें

नरेंद्र मोदी कल दोबारा देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। पढ़ें 30 मई की 10 बड़ी खबरें

1.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। यह उनका दूसरा कार्यकाल होगा। साथ ही, मंत्रिपरिषद के अन्य सदस्यों को भी शपथ दिलायी जाएगी। मोदी बीजेपी के ऐसे पहले नेता हैं जिन्हें पीएम के रूप में 5 साल का अपना कार्यकाल पूरा करने के बाद दूसरी बार भी इस पद के लिए चुना गया है। साथ ही पंडित नेहरू और इंदिरा गांधी के बाद मोदी पूर्ण बहुमत के साथ लगातार दूसरी बार सत्ता के शिखर पर पहुंचने वाले तीसरे पीएम हैं।

2.

राष्ट्रपति भवन में होने वाले शपथग्रहण से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह में राजघाट, अटल समाधि और वॉर मेमोरियल जाएंगे। वह सबसे पहले सुबह 7 बजे राजघाट जाकर राष्ट्रपति महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देंगे। इसके बाद वह सुबह 7.15 बजे पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि स्थल पर जाएंगे। वह अटल समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। बीजेपी के सभी लोकसभा और राज्यसभा सदस्यों को अटल समाधि पर सुबह 6.15 बजे तक मौजूद रहने को कहा गया है। सबसे आखिरी में वह सुबह 7.40 नेशनल वॉर मेमोरियल जाएंगे।

3.

पश्चिम बंगाल में पिछले एक साल में राजनीतिक हिंसा में मारे गए 50 से अधिक बीजेपी कार्यकर्ताओं के परिजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथग्रहण समारोह में शामिल होने बुधवार को नयी दिल्ली रवाना हो गए। ये लोग कोलकाता राजधानी ट्रेन से दिल्ली आ रहे है जो सुबह 10 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। बीजेपी ने राज्य की सत्तारूढ़ टीएमसी पर चुनाव में हिंसा करने का आरोप लगाया है। पार्टी ने राजनीतिक हिंसा में अपने कम से कम 80 कार्यकर्ताओं के मारे जाने का आरोप लगाया।

4.

नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर राष्ट्रपति भवन के आस-पास के सरकारी कार्यालय समय से पहले बंद हो जाएंगे। कार्मिक मंत्रालय ने एक आदेश जारी करके बताया कि नॉर्थ ब्लॉक, साउथ ब्लॉक, रेल भवन, वायु भवन, सेना भवन, डीआरडीओ और हटमेंट्स में स्थित सरकारी कार्यालय आज दोपहर 2 बजे ही बंद कर दिए जाएंगे ताकि प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां की जा सकें।

5.

उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद की 2019 की परीक्षाओं के परिणाम आयेंगे। हर बार की तरह इस बार भी 10वीं और 12वीं के परिणाम साथ में घोषित किये जायेंगे। यह परिणाम यहां सुबह 10.30 बजे एनेक्सी हॉल में सभापति आर के कुंवर द्वारा घोषित किये जायेंगे। इसको लेकर परिषद ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस बार इन परीक्षाओं में जहां हाईस्कूल में करीब डेढ लाख परीक्षार्थी सम्मिलि हुए वहीं इंटर में करीब सवा लाख परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी है।

6.

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई रॉबर्ट वाड्रा को अपने सामने पेश होने के लिए एक बार फिर तलब किया है। वाड्रा को विदेश में अवैध संपत्ति खरीद से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग के मामले के संबंध में तलब किया गया है। उन्हें एजेंसी के दफ्तर में सुबह करीब 10.30 बजे मामले के जांच अधिकारी के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है। ईडी ने पिछले ही हफ्ते वाड्रा को इस मामले में मिली अग्रिम जमानत रद्द करने के लिए कोर्ट का रुख किया था और तब दिल्ली हाईकोर्ट ने जवाब मांगते हुए वाड्रा को नोटिस जारी किया था।

7.

वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी आंध्र प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह आज विजयवाड़ा में इंदिरा गांधी नगर निगम स्टेडियम में दोपहर 12 बजकर 23 मिनट पर होगा। विधानसभा चुनावों में शानदार प्रदर्शन करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत वाई एस राजशेखर रेड्डी के बेटे रेड्डी की पार्टी को आंध्र प्रदेश की 175 सदस्यीय विधानसभा में 151 सीटें जीती जबकि एन चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व वाली टीडीपी ने 23 सीटें और जनसेना पार्टी ने केवल एक सीट जीती।

8.

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी लोकसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ हिंसा के विरोध में आज नैहाटी नगरपालिका के बाहर टीएमसी द्वारा आयोजित धरना- प्रदर्शन में शामिल होंगी। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि बीजेपी के गुंडों द्वारा अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को बेघर किए जाने के विरोध में हम गुरुवार को नैहाटी नगरपालिका के बाहर धरना का आयोजन करेंगे।

9.

कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई की होने वाली बैठक में हाल में संपन्न लोकसभा चुनाव में पार्टी को मिली करारी हार के कारणों पर चर्चा होगी। यह जानकारी बुधवार को सूत्रों ने दी। उन्होंने बताया कि इस पराजय के बारे में बातचीत के अलावा एक प्रस्ताव पारित करके पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी से कहा जा सकता है कि वे अपने पद से त्यागपत्र न दें।

10.

असम नागरिक रजिस्टर मामले पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा। पिछली सुनवाई में कोर्ट ने चुनाव के मद्देनजर NRC का काम पूरा करने की मियाद बढाने की मांग ठुकरा दी थी। कोर्ट ने साफ किया था कि NRC को हर हाल में 31 जुलाई तक पूरा करना होगा। कोर्ट इस मसले पर हुई तरक्की की समीक्षा करेगा। साथ ही कोर्ट इस पहलू को भी देखेगा कि जो लोग नागरिकता तय करने वाले फॉरेन ट्रिब्यूनल की तरफ से पहले विदेशी करार दिए गए हैं, लेकिन अब NRC में जगह पाने में कामयाब रहे हैं, उनका क्या किया जाए

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

शिकागो में तेलंगाना के छात्र की पेट्रोल पंप पर हत्या, भारत ने की दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
शिकागो में तेलंगाना के छात्र की पेट्रोल पंप पर हत्या, भारत ने की दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
महाराष्ट्र में CM पर सस्पेंस खत्म! अजित पवार ने बता दिया किस पार्टी का होगा मुख्यमंत्री
महाराष्ट्र में CM पर सस्पेंस खत्म! अजित पवार ने बता दिया किस पार्टी का होगा मुख्यमंत्री
लड़की होने पर छलका भोजपुरी Akshara Singh का दर्द, बोलीं- 'लड़कों की तारीफ और हमें किया जाता है...'
लड़की होने पर छलका अक्षरा सिंह का दर्द, इंस्टा पोस्ट के जरिए किया व्यंग्य
कल से ICC चेयरमैन का पद संभालेंगे जय शाह, जानें अब तक किन भारतीयों को मिल चुकी है जिम्मेदारी
ICC चेयरमैन का पद संभालेंगे जय शाह, जानें किन भारतीयों को मिल चुकी है जिम्मेदारी
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

Ministry of Labor & Employment करेगी EPFO में Update का ऐलान | Paisa Liveजानें कैसे बार-बार Personal Loan लेने से आपका Credit Mix खराब हो सकता है | Paisa Live29 November से शुरू हो रहा है Black Friday Sale | Paisa LiveMaharashtra News:शरद पवार ने बाबा आढाव से की मुलाकात , ईवीएम विरोध को दिया समर्थन

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
शिकागो में तेलंगाना के छात्र की पेट्रोल पंप पर हत्या, भारत ने की दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
शिकागो में तेलंगाना के छात्र की पेट्रोल पंप पर हत्या, भारत ने की दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
महाराष्ट्र में CM पर सस्पेंस खत्म! अजित पवार ने बता दिया किस पार्टी का होगा मुख्यमंत्री
महाराष्ट्र में CM पर सस्पेंस खत्म! अजित पवार ने बता दिया किस पार्टी का होगा मुख्यमंत्री
लड़की होने पर छलका भोजपुरी Akshara Singh का दर्द, बोलीं- 'लड़कों की तारीफ और हमें किया जाता है...'
लड़की होने पर छलका अक्षरा सिंह का दर्द, इंस्टा पोस्ट के जरिए किया व्यंग्य
कल से ICC चेयरमैन का पद संभालेंगे जय शाह, जानें अब तक किन भारतीयों को मिल चुकी है जिम्मेदारी
ICC चेयरमैन का पद संभालेंगे जय शाह, जानें किन भारतीयों को मिल चुकी है जिम्मेदारी
SSC ने जारी की जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर परीक्षा की सिटी स्लिप, जानें कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
SSC ने जारी की जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर परीक्षा की सिटी स्लिप, जानें कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
'पहले इस्तीफा दें राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा', EVM को लेकर कांग्रेस ने उठाए सवाल तो BJP ने दी चुनौती
'पहले इस्तीफा दें राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा', EVM को लेकर कांग्रेस ने उठाए सवाल तो BJP ने दी चुनौती
Property: ना दिल्ली-मुंबई, ना बेंगलुरु-गुरुग्राम, बढ़ते किराए के मामले में ये शहर टॉप पर
ना दिल्ली-मुंबई, ना बेंगलुरु-गुरुग्राम, बढ़ते किराए के मामले में ये शहर टॉप पर
Success Story: सब्र, संघर्ष और सफलता की मिसाल बनीं सुधा राज, सफलता पर छलक पड़े पिता के आंसू
सब्र, संघर्ष और सफलता की मिसाल बनीं सुधा राज, सफलता पर छलक पड़े पिता के आंसू
Embed widget