1.

बीएसएफ के बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा। तेज बहादुर ने वाराणसी से नामांकन रद्द होने के खिलाफ याचिका दाखिल की है। उनका कहना है कि उनकी बर्खास्तगी अनुशासनहीनता के चलते हुई थी। लेकिन पहली बार भरे नामांकन में गलती से भ्रष्टाचार या सरकार से विश्वास हनन के चलते बर्खास्तगी के सवाल पर हां लिख दिया था।

2.

लोकसभा क्षेत्र आजमगढ़ एवं लोकसभा क्षेत्र लालगंज जिला आजमगढ़ में आयोजित चुनावी संयुक्त रैली में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा अध्यक्ष मायावती और आरएलडी अध्यक्ष अजीत सिंह गठबंधन के प्रत्याशियों की जीत के लिए मतदाताओं से अपील करेंगे।

3.

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज यूपी के गोरखपुर, मध्य प्रदेश के मुरैना व शिवपुरी और वाराणसी के चुनावी दौरे पर रहेंगे। सुबह 9.30 से 10.30 बजे गोरखपुर में क्षिप्रा लॉन में बूथ स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। दोपहर 12.20 से 1 बजे तक मुरैना में जनसभा करेंगे।

4.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज हरियाणा और दिल्ली के चुनावी दौरे पर रहेंगे। वह हरियाणा में दो और दिल्ली में एक जनसभा करेंगे। सुबह 11.35 से दोपहर 12.10 बजे तक हरियाणा के फतेहाबाद में इसके बाद हरियाणा के कुरुक्षेत्र में रैली को संबोधित करेंगे।

5.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज मध्य प्रदेश के चुनावी दौरे पर रहेंगे। राहुल भिंड, मुरैना और ग्वालियर में जनसभाएं करेंगे। दोपहर 2 बजे भिंड जिले में , शाम 4 बजे मुरैना जिले में जनसभा करेंगे। शाम 5.45 बजे ग्वालियर जिले में जनसभा का कार्यक्रम हैं।

6.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली और दक्षिण दिल्ली लोकसभा सीटों पर रोड शो करेंगी। गौरतलब है कि नार्थ-ईस्ट सीट से पू्र्व सीएम शीला दीक्षित और दक्षिणी दिल्ली सीट से बॉक्सर विजेंदर सिंह चुनावी मैदान पर है। दिल्ली में छठें चरण में 12 मई को मतदान होना है।

7.

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज झारखंड और मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। वह झारखंड मे धनबाद और जमशेदपुर में सभाएं करेंगे। इसके बाद वह मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक सभा और भोपाल में रोड शो करेंगे।

8.

भोपाल से कांग्रेस के उम्मीदवार व पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के पक्ष में आज कंप्यूटर बाबा और साधु संत रोड शो करेंगे। रोड शो सुबह 10 बजे से भोपाल के इब्राहिमपुरा इलाके से भोपाल बस स्टैंड तक होगा। इससे पहले मंगलवार को कंप्यूटर बाबा के नेतृत्व में साधुओं ने हठयोग किया था। तेज गर्मी और चिलचिलाती धूप के बीच साधु अलग-अलग जलते हुए कंडों (गोबर के उपलों)का घेरा बनाकर उनके बीच बैठे।

9.

बीजेपी की स्टार प्रचारक और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और पूर्व मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सागर लोकसभा के प्रत्याशी राजबहादुर सिंह के पक्ष में चुनावी सभाओं को सम्बोधित करेंगे।

10.

11.

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और राज्य में टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी के चुनावी रैलियों में हिस्सा लेंगे। नायडू आज सुबह यहां पहुंचेंगे और झाड़ग्राम एवं हल्दिया में बनर्जी की दो रैलियों में हिस्सा लेंगे। हल्दिया में बुधवार रात बिताने के बाद अगले दिन खड़गपुर में एक अन्य रैली को संबोधित करेंगे।