मुजफ्फरनगर: मुज़फ्फरनगर (Muzaffarnagar) में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ (Encounter) में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका एक साथी मौके का फायदा उठाकर गन्ने के खेतों के रास्ते से भागने में कामयाब रहा. घायल बदमाश को पुलिस ने इलाज के लिए हॉस्पिटल भिजवा दिया. इसके कब्जे से पुलिस ने एक मोटरसाइकिल, तमंचा व कारतूस बरामद किए हैं, जबकि फरार बदमाश की तलाश में पुलिस ने घंटों कांबिंग की मगर बदमाश खेतों के रास्ते दूर जा चुका था. घायल बदमाश (Injured criminal) का नाम सोनू उर्फ समीर उर्फ झोगा निवासी जानसठ बताया जा रहा है. जिस पर लूट चोरी और एनडीपीएस की धाराओं में लगभग डेढ़ दर्जन मुकदमे दर्ज हैं और जानसठ थाने का टॉप टेन हिस्ट्रीशीटर अपराधी है.
जवाबी फायरिंग में बदमाश हुआ घायल
दरअसल, मामला थाना खतौली कोतवाली क्षेत्र का है. राकेश कुमार सिंह ( सीओ खतौली) ने बताया कि फाटक के निकट पुलिस रूटीन चेकिंग कर रही थी, तभी बाइक पर सवार होकर दो संदिग्ध लोग वहां आए. जैसे ही पुलिस ने उन्हें रोकने का इशारा किया तो बाइक सवार बुआड़ा रोड की ओर फरार हो गये तभी पुलिस ने बाइक सवार बदमाशों का पीछा शुरू कर दिया और कुछ ही दूरी पर घेर लिया जिसके बाद बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की. जिसकी जवाबी फायरिंग करने पर गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया. उनकी बाइक वहीं फिसल कर गिर गई. जबकि बाइक पर सवार दूसरा बदमाश मौके का फायदा उठाते हुए गन्ने के खेतों के रास्ते से फरार हो गया.
थाने का टॉप टेन हिस्ट्रीशीटर
पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए हॉस्पिटल भिजवाया जिसमें घायल बदमाश की पहचान समीर उर्फ सोनू झोंगा निवासी जानसठ के रूप में हुई जो जानसठ कोतवाली का टॉप टेन हिस्ट्रीशीटर अपराधी है. जिस पर लूट चोरी और एनडीपीएस की धाराओं में लगभग डेढ़ दर्जन मुकदमें दर्ज बताए जा रहे हैं. वहीं पुलिस ने फरार अपराधी को पकड़ने के लिए भी टीम गठित कर दी है.
ये भी पढ़ें.