(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
आजमगढ़: प्रदेश के टॉप टेन अपराधी कुंटू सिंह पर जेल से अधिकारियों को धमकाने का आरोप, केस दर्ज
आजमगढ़ जेल से प्रदेश के टॉप टेन अपराधी कुंटू सिंह पर जेल से अधिकारियों को धमकाने का मुकदमा दर्ज किया गया है. कुंटू पर आरोप है कि ग्राम सभा के चुनाव को प्रभावित करने के लिये मनमाने बीएलओ की पोस्टिंग कराना चाह रहा था.
आजमगढ़. चुनाव आने से पहले ही प्रदेश के टॉप टेन अपराधी, जिसके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं, अब जेल से ही लोगों को फोन करके धमकाने का भी मुकदमा जीयनपुर कोतवाली में दर्ज हुआ है. ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह वोटर लिस्ट को प्रभावित करने के लिए मनमाने बीएलओ की पोस्टिंग कराने के लिए अधिकारियों को जेल से धमकी दे रहा था. जिले के एसपी सुधीर सिंह ने कहा कि ध्रुव पर कड़ी कार्रवाई के साथ संपत्ति भी जब्त की जाएगी.
प्रदेश का टॉप टेन अपराधी है कुंटू सिंह
ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह प्रदेश के टॉप टेन बदमाशों में से एक है, जो जेल से फोन कर लोगों को धमकी दे रहा था. वह चाहे ग्राम सभा का चुनाव हो या विधानसभा का, अपनी पैठ बनाने के लिए बीएलओ से फोन पर कहा कि जैसा मैं चाहता हूं, वैसा मतदाता सूची बनाओ, नहीं तो जान से मरवा दूंगा. बीएलओ ने पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ से इस बारे में शिकायत की है, और इसके खिलाफ जीयनपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
पुलिस पर सवाल
कुंटु सिंह आजमगढ़ जेल से चित्रकूट जेल में शिफ्ट कर दिया था, लेकिन न्यायालय में किसी मुकदमे के चलते अभी आजमगढ़ जेल में ही बंद है. आश्चर्य की बात ये है कि कुंटू सिंह आजमगढ़ जेल में बंद है और वहीं से अधिकारियों को खुली धमकी दे रहा है, रंगदारी मांग रहा है. यह भी पुलिस पर सवाल खड़ा करता है.
ये भी पढ़ें.
देहरादून: आईपीएल में ऑनलाइन करते थे सट्टेबाजी, एसटीएफ ने चार लोगों को धर दबोचा
गोरखपुर: आंगनबाड़ी वर्कस ने 62 साल की उम्र में निकालने का किया विरोध, सरकार से की ये मांग