एनकाउंटर का डर, तीन टॉप टेन अपराधी थाने पहुंचे और पुलिस के सामने किया सरेंडर
यूपी में योगी सरकार के ऑपरेशन क्लीन का असर साफ दिख रहा है. अपराधियों में भय इस कदर है कि वे थाने पहुंचकर सरेंडर कर रहे हैं. सहारनपुर में तीन टॉप टेन अपराधियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया.
सहारनपुर. सहारनपुर में योगी सरकार का खौफ अपराधियों के सर चढ़कर बोलने लगा है. हमारा एनकाउंटर ना करो हमें जेल में बंद कर दो ये बोलकर अपराधी खुद को पुलिस की शरण में जाकर सरेंडर कर रहे हैं. एक ऐसा ही मामला जनपद सहारनपुर के थाना चिलकाना का है, जहां टॉप टेन तीन गैंगस्टर थाने में जाकर पुलिस के सामने खुद को सरेंडर कर कहा कि हमारा एनकाउंटर ना करो और हमें गिरफ्तार कर लो और जेल भेज दो.
ऑपरेशन क्लीन का डर
आपको बता दें कि योगी सरकार में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे 'ऑपरेशन क्लीन' के चलते लगातार कई एनकाउंटर किए जा चुके हैं, जिसका खौफ अपराधियों में साफ दिखाई देता है और अपराधी खुद थाने पहुंच कर सरेंडर कर गिरफ्तारी दे रहे हैं.
तीन टॉप टेन अपराधियों ने किया सरेंडर
इससे पहले भी जनपद सहारनपुर में कई मामलों में वांछित टॉप टेन में शामिल गैंगस्टर सहारनपुर जिले के अलग-अलग थानों में सरेंडर कर गिरफ्तारी दे चुके हैं. थाना चिलकाना में तीन टॉप 10 गैंगस्टर ने सरेंडर कर एनकाउंटर से बचने की कोशिश की है, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
आपको बता दें तीनों आरोपी सलमान, बुरहान और अरसद, जो चिलकाना सहारनपुर के रहने वाले हैं, इनपर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. और यही वजह है कि पुलिस इनका एनकाउंटर न कर दे इसी डर से तीनों आरोपी थाने पहुंच गए और खुद को गिरफ्तार करने की बात कहने लगे. इन आरोपियों का कहना है कि जेल में भले ही रहे लेकिन जिंदा तो रहेंगे. ये खौफ बताता है कि प्रदेश सरकार और पुलिस की दहशत बदमाशों में किस तरह है.
ये भी पढें.
यूपी: प्रदेश में खुल जाएंगे बार और क्लब, सरकार ने जारी किया आदेश, इन नियमों का करना होगा पालन
उत्तर प्रदेश के इस शहर में खुला मास्क एटीएम, हाथों को भी करेगा सैनिटाइज