1.

नौ राज्यों की 72 संसदीय सीटों पर आज चौथे चरण के लिए मतदान होना है। चौथे चरण का चुनाव जिन सीटों पर होना है उनमें महाराष्ट्र की 17, ओडिशा की छह, झारखंड की तीन, मध्य प्रदेश की छह, पश्चिम बंगाल की आठ, उत्तर प्रदेश की 13, बिहार की पांच, राजस्थान की 13 और अनंतनाग निर्वाचन क्षेत्र का एक हिस्सा शामिल है।

2.

उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 13 सीटों के लिए चुनाव होगा। इस चरण में पूर्व केन्द्रीय मंत्रियों सलमान खुर्शीद, श्रीप्रकाश जायसवाल, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिम्पल यादव समेत कई सियासी दिग्गजों समेत 152 उम्मीदवारों का राजनीतिक भाग्य तय होगा। उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 80 सीटें हैं और यहां सभी सात चरणों में चुनाव होने हैं।

3.

पीएम मोदी आज झारखंड और पश्चिम बंगाल के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान दोपहर 12 बजे झारखंड के कोडरमा में रैली को संबोधित करेंगे। दोपहर 2.45 बजे पश्चिम बंगाल के श्रीरामपुर और बैरकपुर में रैली करेंगे।

4.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज राजस्थान में चुनाव प्रचार करेंगे। उनका कार्यक्रम इस प्रकार है। सुबह 10.45 बजे धौलपुर के सैंपऊ में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 2 बजे चूरू के सरदार शहर में रैली को संबोधित करेंगे। वहीं शाम को 4 बजे कोटपूतली में एक रैली करेंगे।

5.

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह आज प्रयागराज में पार्टी उम्मीदवार रीता बहुगुणा जोशी और केशरी देवी पटेल के समर्थन में जनसभा करेंगे। जनसभा सेवा समिति इंटर कालेज मैदान में शाम 4.30 बजे होगी।

6.

कांग्रेस प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा बिहार के पटना साहिब से नामांकन दाखिल करेंगे। इससे पहले सुबह 11 बजे रोड शो करेंगे। इसके बाद नामांकन दाखिल करेंगे।

7.

8.

सुबह 10 बजे के करीब गुरदासपुर सीट से नामांकन दाखिल करेंगे। सनी देओल कुछ दिन पहले ही भाजपा में शामिल हुए थे। पार्टी ने उनको गुरदासपुर से चुनाव में उतारा है जहां से कांग्रेस के सुनील जाखड़ सांसद हैं और दोबारा चुनाव लड़ रहे हैं। विनोद खन्ना के निधन के बाद उपचुनाव में भाजपा वहां से चुनाव हार गई थी और सुनील जाखड चुनाव जीत गए थे। सन्नी देओल ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की।

9.

वाराणसी संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्‍याशी अजय राय नामांकन दाखिल करेंगे। अजय राय सुबह 7 बजे शुलटंकेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे। उसके बाद पीली कोठी स्थित आजाद पार्क से लगभग 9.30 बजे अजय राय का नामांकन जुलुस रोड शो के रूप में निकलेगा जो विभिन्न मार्गों से होते हुए कचहरी पहुंचेगा जहां पर रोड शो के समापन के साथ अजय राय अपना नामांकन करने जाएंगे।

10.

बसपा सुप्रीमो मायावती हरियाणा में चुनाव प्रचार करेंगी। मायावती भिवानी सुबह 10 बजे और फरीदाबाद में दोपहर 1 बजे में रैली को संबोधित करेंगी।

11.

पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद ने चुनाव लड़ने के लिए प्रयागराज की स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट में अर्जी दाखिल कर जमानत मांगी है। इस अर्जी पर आज अदालत में सुनवाई होगी। कुछ ही दिन पहले सुप्रीम कोर्ट ने अतीक को गुजरात जेल शिफ्ट करने का आदेश दिया था। अतीक अहमद फिलहाल नैनी सेंट्रल जेल में बंद है।