यूपी-उत्तराखंड समेत आज देश की दस बड़ी खबरें जिन पर बनी रहेगी हमारी नजर
कोरोन वायरस की मरीज बढ़ते जा रहे हैं। अबतक 60 लोगों की पुष्टि हुई है। पढ़ें 12 मार्च की दस बड़ी खबरें जीन पर बनी रहेगी हमारी नजर
1-दिल्ली दंगों पर बुधवार को लोकसभा में हुई चर्चा में गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष के एक-एक सवाल का जवाब दिया। उन्होंने दो टूक कहा कि दोषी चाहे किसी समुदाय या किसी भी पार्टी के हो, बख्शे नहीं जाएंगे। शाह के भाषण के दौरान कांग्रेस ने वॉक आउट किया। गृह मंत्री ने दिल्ली दंगों को सुनियोजित साजिश बताते हुए विपक्षी नेताओं के भड़काऊ बयानों का भी जिक्र किया। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की रामलीला मैदान की रैली में 'सड़क पर निकलो, आर-पार की लड़ाई' के बयान का जिक्र किया तो वारिस पठान के '100 करोड़ पर 15 करोड़ भारी' जैसे भड़काऊ भाषण की आलोचना की। गृह मंत्री अमित शाह ने दंगों को दिल्ली के दूसरे हिस्सों में फैलने न देने और 36 घंटे के भीतर स्थिति नियंत्रित करने लेने के लिए दिल्ली पुलिस की भी पीठ थपथपाई।
2-भारतीय जनता पार्टी के नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज अपरान्ह 3 बजे विमान द्वारा भोपाल पहुंचेंगे। वे राजाभोज विमानतल से चलकर भाजपा कार्यालय पं. दीनदयाल परिसर पहुंचेंगे। यहां पं. दीनदयाल उपाध्याय जी, श्रीमती राजामाता विजयाराजे सिंधिया जी, मध्यप्रदेश भाजपा के पितृपुरूष कुशाभाऊ ठाकरे जी की प्रतिमा और स्व. माधवराव सिंधिया जी के चित्र पर माल्यार्पण करेंगे। भाजपा कार्यालय में ज्योतिरादित्य सिंधिया का स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। सिंधिया 13 मार्च को दोपहर 12 बजे पुनः भाजपा कार्यालय पधारेंगे और महापुरूषों के चित्र पर माल्यार्पण करने के पश्चात राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने विधानसभा परिसर जायेंगे। इसके पहले 18 सालों तक कांग्रेस पार्टी में रहने के बाद इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी का दामन थामने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया को कुछ ही घंटे के भीतर राज्यसभा का टिकट भी मिल गया। मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सिंधिया को बीजेपी की तरफ से राज्यसभा का कैंडिडेट चुने जाने की जानकारी देते हुए उन्हें बधाई दी है।
3-मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में ED द्वारा गिरफ्तार यस बैंक के संस्थापक और पूर्व चेयरमैन राणा कपूर को PMLA (Prevention of Money laundering ) कोर्ट में रिमांड के लिए पेश किया गया। PMLA कोर्ट में सुनवाई के दौरान प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने बड़ा खुलासा किया । प्रवर्तन निदेशालय ने कोर्ट में बताया की राणा कपूर जब बैंक के चेयरमैन थे, तब उन्होंने पूरे 30 हजार करोड का लोन पास किया था। जिसमें से अब तक 20 हजार करोड NPA (Non Performance Asset) घोषित कर दिए गए हैं। राणा कपूर और उसके परिवार के सदस्यों के नाम 78 कंपनियां है। ED को यह जांच करना है कि जो लोन NPA हुए हैं, क्या उसमें कपूर परिवार की कंपनिया शामिल हैं?
4-दिल्ली हाईकोर्ट में आज उत्तर पूर्वी दिल्ली हिंसा से संबंधित याचिकाओं पर आज सुनवाई होगी। मुख्य न्यायाधीश डी. एन. पटेल और न्यायमूर्ति सी. हरिशंकर की खंडपीठ हिंसा से संबंधित विभिन्न याचिकाओं पर आज सुनवाई करेगी। हिंसा के संबंध में कई याचिकाएं दायर की गई हैं, जिनमें से भाजपा और कांग्रेस के नेताओं के खिलाफ कथित तौर पर भड़काऊ बयान देने पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है। अन्य याचिकाओं में घायल व पीड़ित लोगों के पुनर्वास और अन्य राहत की मांग की गई है।
5-भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 60 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक़ 10 और लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। इनमें से आठ मामले केरल के हैं जबकि दिल्ली और राजस्थान के एक-एक मामले हैं। दुनियाभर में कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या 4000 से ज़्यादा हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक़ भारत ने कोरोना प्रभावित देशों से अभी तक 948 लोगों को बाहर निकाला है। इनमें से 900 भारतीय नागरिक हैं, जबकि बाक़ी के 48 लोग मालदीव, म्यांमार, चीन, अमरीका, अमरीका, मेडागास्कर, श्रीलंका, नेपाल, दक्षिण अफ़्रीका और पेरू के हैं।
6-निर्भया के गुनहगारों के कानूनी दांव-पेच अब भी जारी हैं। मुकेश और विनय की अलग-अलग अर्ज़ियों के बाद अब पवन ने नया दांव चला है। पवन ने दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट में अर्जी दाखिल कर अपने साथ जेल में हुई मारपीट की घटना का हवाला दिया है। कहा है कि कोर्ट पुलिस को FIR दर्ज कर मामले की जांच का आदेश दे। गौरतलब है कि गैंगरेप और हत्या मामले के चारों दोषियों के कानूनी और संवैधानिक विकल्प खत्म हो जाने के बाद दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने उन्हें 20 मार्च की सुबह 5:30 बजे फांसी देने का डेथ वारंट जारी किया हुआ है। उससे पहले दोषी अलग अलग तरीके अपनाकर फांसी से बचने की कोशिश कर रहे हैं। मुकेश ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर फिर से क्यूरेटिव याचिका दाखिल करने की इजाजत मांगी है।
7-विराट की अगुवाई वाली भारतीय टीम और क्विंटन डीकॉक के नेतृत्व वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम के बीच पहला वनडे मैच आज खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के बीच होने वाले इस रोमांचक मुकाबले को धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार यह महामुकाबला दोपहर के 1:30 बजे से शुरू होगा और टॉस का सिक्का आधे घंटे पहले उछाला जाएगा। भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले इस अहम मुकाबले का सीधा प्रसारण टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर किया जाएगा।
8-यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में इलाहाबाद हाईकोर्ट के पोस्टर हटाने के फैसले के खिलाफ याचिका दाखिल की। यूपी सरकार की याचिका पर सुबह 10:30 बजे सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई। इलाहबाद हाईकोर्ट ने लखनऊ हिंसा के 57 आरोपियों का पोस्टर हटाने का सरकार को आदेश दिया था। लखनऊ में CAA विरोधी प्रदर्शन के दौरान सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोपियों की तस्वीर वाला बैनर हटाए जाने के आदेश के खिलाफ यूपी सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने यूपी सरकार को तुरंत इस तरह के पोस्टर और बैनर हटाने का आदेश दिया था। यूपी सरकार की मांग है कि सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश पर रोक लगा दे।
9-सीएम योगी कौशल सतरंग की शुरुआत करेंगे। व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के तत्वावधान में यह कार्यक्रम लोकभवन में दोपहर 12.15 बजे से होगा। सीएम युवा हब योजना का भी इस कार्यक्रम में उद्घाटन होगा इस योजना का बजट में प्रावधान किया था। युवा हब योजना के तहत एक साल में 30 हज़ार स्टार्ट अप इकाइयां स्थापित करना प्रस्तावित किया गया है। सीएम एप्रेंटिसशिप प्रमोशन स्कीम की भी करेंगे शुरूआत। युवाओं को 1500 की जगह 2500 तक मिलेगा प्रतिमाह। जिला कौशल विकास योजना और कौशल पखवाड़े के आयोजन की योजना भी करेंगे शुरू। IIT कानपुर, IIM लखनऊ, बेसिक शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग के साथ होंगे MOU।
10-नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में प्रयागराज में मुस्लिम महिलाओं के धरने को दो महीने पूरे हो गए हैं। प्रशासन की तमाम कोशिशों के बावजूद मुस्लिम महिलाओं का धरना न सिर्फ लगातार चल रहा है, बल्कि इसमें अब भी खासी भीड़ उमड़ रही है।