1. जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 35 A और धारा 370 हटाने के मामले में दो दिनों तक पूरे प्रदेश के सभी जिलों में जश्न मनाया जायेगा। तीन से चार दिन के अंदर मंडल स्तर पर भी जश्न मनाया जायेगा।
  2. इलाहाबाद डिस्ट्रिक्ट कोर्ट की नई हाईटेक बिल्डिंग का उद्घाटन सुबह नौ बजे होगा, जिसमे सुप्रीम कोर्ट के जज अशोक भूषण और इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस गोविंद माथुर समेत कई ख़ास लोग मौजूद रहेंगे। इस बिल्डिंग में लगने वाली अदालतें यूपी की सबसे हाइटेक होंगी। यहां 28 अदालतों को मॉडल के तौर पर तैयार किया गया है।
  3. एफआरआई (फ़ॉरेस्ट रिसर्च इन्सटिट्यूट ) दिल्ली स्थित नैशनल वॉर मैमोरियल परिसर के पेड़ों का संरक्षण करेगा, यहां पर कई महत्वपूर्ण प्रजातियों के पेड़ों में बीमारी लग गयी है। इसलिए केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय के आदेश पर एफ़आरआई ने यह जिम्मा लिया है।
  4. पूर्व वित्त मंत्री व बीजेपी के दिग्‍गज नेता अरुण जेटली को दिल्‍ली के एम्‍स में भर्ती कराया गया है। उन्‍होंने सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की थी जिसके बाद उन्‍हें शुक्रवार सुबह 11 बजे एम्‍स में भर्ती कराया गया। डॉक्‍टरों की टीम उनकी निगरानी कर रही है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अस्पताल पहुंचे। वहीं, केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन भी उनका हाल जानने एम्‍स पहुंचे।
  5. सीएम योगी आदित्यनाथ 10 अगस्त की शाम को रूस जाएंगे। 13 को वापसी करेंगे। उत्तर प्रदेश से व्यापारिक संभावना तलाशने रूस जाएंगे। इस प्रतिनिधिमंडल में जाने वाले मुख्यमंत्रियों में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भी शामिल होंगे। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल व्लादिवोस्तोक जाएगा, उत्तर प्रदेश का नेतृत्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे, इस यात्रा में सीएम के साथ लगभग 50 उद्यमी भी शामिल होंगे।
  6. दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में देशभर के संतों का जमावड़ा लगेगा। इस दौरान संत राम मंदिर विवाद की जल्द सुनवाई के लिए ‘पंचायत नहीं निर्णय चाहिए’का नारा देंगे। अखिल भारतीय संत समिति ने बहाने बनाकर मंदिर विवाद की सुनवाई टालने का आरोप लगाया है। समिति ने कार्यक्रम में देशभर के पांच हजार प्रमुख संतों को आमंत्रित किया है। इनमें कई शंकराचार्य भी शामिल होंगे ।
  7. वाराणसी से मुस्लिम बहने भेजेंगी प्रधानमंत्री को राखी। जम्मू -कश्मीर से अनुच्छेद , 35 A, धारा 370 और देश में  तीन तलाक के खात्मे को लेकर वाराणसी में मुस्लिम बहनें प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद देने के लिए मुक्ति राखी भेजेंगी।अपने हाथों से राखी बनाकर गीत गाकर मुस्लिम बहने प्रधानमंत्री को राखी भेजेंगी।
  8. दिल्ली में  कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में  कांग्रेस पार्टी के नए अध्यक्ष का चुनाव होना है, इसके चलते प्रयागराज के कुछ कार्यकर्ता नेहरू गांधी परिवार के पैतृक आवास आनंद भवन के बाहर उपवास पर बैठकर प्रियंका गांधी को अध्यक्ष बनाने की मांग करेंगे।
  9. पाकिस्तान ने दिल्ली लाहौर बस सेवा बंद की।1999 में लाहौर दिल्ली बस सेवा की शुरुआत हुई थी जिसे तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने शुरू किया था। अनुच्छेद 370 हटने से बौखलाए पाकिस्तान ने एक एक कर के भारत से सभी तरीके के संबंध खत्म कर रहा है। समझौता एक्सप्रेस के बाद शुक्रवार को पाक ने बस सेवा भी रोक दी।
  10. सीएम योगी ने किया 'वृक्षारोपण महाकुम्भ' का शुभारंभ, 22 करोड़ पौधे लगाने का बना वर्ल्ड रिकॉर्ड। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रदेश में सौ साल या उससे पुराने पेड़ों की गिनती कर उन्हें विरासत के रूप में संरक्षित किया जाए। इसके लिए वन विभाग एक स्मारिका प्रकाशित करें। प्रदेश सरकार ने जल व पर्यावरण के मद्देनजर प्रदेश की आबादी के मुताबिक 22 करोड़ पौधे लगाने का संकल्प किया था।